APEM Live

APEM Live Sach ka Saathi

18/08/2025

बरही: अमित मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कुमार केशरी से दिन दहाड़े बाइक सवार ने गले से सोने का चेन छीनकर (स्नेचिंग) भाग गया। दिन में इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

02/08/2025

बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार का हुआ स्थानांतरण, बिनोद कुमार बने बरही थाना के नए थाना प्रभारी

01/08/2025

बरही सीओ अमित किस्कू का हुआ स्थानांतरण, चंद्रशेखर कुणाल बने बरही अंचल सीओ।

30/07/2025

रसोइया धमना मोड के पास दो वाहन टकराकर पलट गया। तीन घायल , दो रेफर

27/07/2025

बरही प्रखंड के बेंदगी पंचायत के राम नगर में भगवान शिव जी का शिवलिंग निकला है। स्थानीय लोग पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक टेम्पो चालक का जिस रास्ते से आ रहा था। उसका टेम्पो एक जगह फंस गया। जब अपने टेम्पो को निकालने के लिए खुदाई किया तो भगवान शिवलिंग निकले। लोगों में काफी उत्साह है। श्रवण माह में शिवलिंग निकलना शुभ माना जा रहा है। हजारों की संख्या में लोग शिवलिंग का दर्शन एवं पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।

02/07/2025

ऐसी सूचना मिल रही है कि सीबीएसई बोर्ड से एफिलेटेड बरही में संचालित कई विद्यालयों के द्वारा चलाई जा रही स्कूल बसें बिना परमिट, बिना इंश्योरेंस एवं बिना वैध लाइसेंस के चल रहे हैं। ऐसे विद्यालयों की मान्यता रद्द होनी चाहिए। जल्द ही *राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन* की ओर से सीबीएसई बोर्ड, शिक्षा विभाग एवं जिले के डीटीओ को लिखूंगा पत्र। संबंधित विद्यालय सुधार लाएं। 10 जुलाई तक सुधार में नहीं आने पर डिफॉल्टर स्कूली बसों की सूची जारी करूंगा। प्रमाण के साथ विभागीय पत्राचार करूंगा। क्योंकि बिना वैध कागजात के बसों के संचालन से स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जब बस की फीस मोटी रकम के तौर पर वसूली जाती है तो बस का कागजात भी दुरुस्त होनी चाहिए।
बिना एफिलेटेड एवं छोटे छोटे विद्यालयों के खिलाफ सरकार की दोहरी नीति एवं बड़े बड़े निजी विद्यालयों को बढ़ावा देने की कुंठित चाल चरित्र को बेनकाब करूंगा।
बच्चों की सुरक्षा, मानवाधिकार की रक्षा हमारा कर्तव्य
शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ हमारे मुहिम को आपकी सहयोग की अपेक्षा।
विनीत
कृष्णा प्रजापति
जर्नलिस्ट सह
प्रदेश अध्यक्ष
राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन, झारखंड

22/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर भाजपा ने निकाला तिरंगा यात्रा। विधायक मनोज कुमार यादव हुए शामिल।

04/02/2025

सरस्वती विद्या पीठ
कोनरा ,बरही
मुख्य अतिथि: अजीत कुमार विमल (sdpo) बरही
बच्चों को संबोधित करते हुए।

22/11/2024

बरही: कोनरा की घटना

कोबरा 203  का बेहतर पहल
16/09/2024

कोबरा 203 का बेहतर पहल

बरही विस से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम पोस्ट एवम मोबाइल नंबर इस पोस्ट के साथ मेंशन करें। उम्मीदवार को खु...
15/09/2024

बरही विस से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम पोस्ट एवम मोबाइल नंबर इस पोस्ट के साथ मेंशन करें। उम्मीदवार को खुद अपनी आईडी से ही मेंशन करना होगा। ताकि आपका इंटरव्यू लेकर जनता के बीच पहुंचा सकूं। साथ ही सर्वे लिस्ट में आपका भी नाम जोड़ सकूं।
आग्रह होगा की इस पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें या इस लिंक को अपने जानकर उम्मीदवार तक भेज दें। ताकि उनका भी नाम सूचीबद्ध किया जा सके।
संपर्क सूत्र : 9431155557

07/09/2024

*बरही विधान सभा विगत कई वर्षो में बना शराब माफियों का अडडा । इसके पीछे कौन?
बता रहे है। एनसीपी विधायक उम्मीदवार महेश ठाकुर।

Address

Barhi
825405

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APEM Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to APEM Live:

Share