RTS News

RTS News आप साथ दो हम आपका हक दिलाएंगे ♥️🙏🙏

दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में आने वाले बिल गेट्स जो की माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक भी है उन्होंने अब अपना कदम किसान...
26/07/2025

दुनिया के सबसे अमीर आदमी के लिस्ट में आने वाले बिल गेट्स जो की माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक भी है उन्होंने अब अपना कदम किसानी के तरफ बढ़ाया है दरअसल अब वो भारत में धान की खेती करने के तरफ रुख मोड़े है उन्होंने फैसला किया है की वो भारत में धान की खेती करेंगे और इसकी शुरुआत यूपी के पूर्वांचल से करेंगे.

अब टेस्ला की कार खरीदकर उससे पैसे कमाने का वक्त आ गया है. टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने बड़ा एलान किया है. एलन मस्क ने ...
26/07/2025

अब टेस्ला की कार खरीदकर उससे पैसे कमाने का वक्त आ गया है. टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने बड़ा एलान किया है. एलन मस्क ने घोषणा की है की अब टेस्ला मालिक अपनी कार को रोबोटैक्सी नेटवर्क में जोड़ सकेंगे. यह सुविधा 2026 से शुरू होगी. इससे कार मालिक कमाई कर सकेंगे. कार खुद ड्राइव करेगी और टैक्सी की तरह चलेगी. यह योजना पहले ऑस्टिन में शुरू हुई थी. अब भारत में शुरू होने वाली है. आपको पता होगा की टेस्ला की पहली शोरूम मुंबई में शुरू हो चुकी है. दूसरी शोरूम दिल्ली में खुलने वाली है. देशमे जल्दी ही 60 लाख की टेस्ला देखने को मिलेगी. लेकिन अब रोबोटैक्सी की शुरुआत से सब बदल जायेगा.

JPSC का रिजल्ट आ गया और हज़ारीबाग़ की बेटी स्वाति (swati ) और बड़कागाँव के बेटे Robin ने किया कमाल, रोबिन ने लाया 7वा रैंक ...
25/07/2025

JPSC का रिजल्ट आ गया और हज़ारीबाग़ की बेटी स्वाति (swati ) और बड़कागाँव के बेटे Robin ने किया कमाल, रोबिन ने लाया 7वा रैंक ,स्वाति ने रैंक 9 लाकर पुरे झारखण्ड में टॉप 10 के अंदर आकर हज़ारीबाग़ की शान बढ़ाया , स्वाति शुरू से ही ब्रिलिएंट स्टूडेंट रही है और BPSC मे 158 रैंक लाकर अभी पटना में कार्यरत हैं लेकिन उन्होंने ने कहा की JPSC join करेंगी और अपनी सेवा झारखण्ड में देंगी |
स्वाति ने अपनी स्कूलिंग मूनम पब्लिक स्कूल से की जहाँ से स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा पास किया ,उसके बाद संत कोलम्बस कॉलेज से 12वि और ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की !

23/07/2025

रविन्द्रनाथ पांच दिनों तक अकेले समुद्र में तैरते रहे - और एक जहाज ने उन्हें बचा लिया, जिससे मानवता का सच्चा अर्थ सामने आया।

एक व्यक्ति की जीने की इच्छा और दूसरे की करुणा ने सिद्ध कर दिया - मानवता अभी भी जीवित है। |

17/07/2025

धान की रोपाई करते नजर आए बाबूलाल मरांडी...✍️

टेस्ला आज मुंबई में अपना पहला शोरूम शुरू करने जा रही है. इस शुरुआत के लिए कंपनी ने करीब 1 मिलियन डॉलर की कारें और एक्सेस...
16/07/2025

टेस्ला आज मुंबई में अपना पहला शोरूम शुरू करने जा रही है. इस शुरुआत के लिए कंपनी ने करीब 1 मिलियन डॉलर की कारें और एक्सेसरीज़ भारत मंगाई हैं. हालांकि सीईओ एलन मस्क ने पहले भारत में भारी आयात शुल्क को लेकर नाराज़गी जताई थी, फिर भी टेस्ला अब देश के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही है.

मंदिर में हुई शादी, OYO में सुहागरात और दो दिन बाद पति फरार।दरअसल, लड़की एक लड़के से प्यार करती थी। जब भी लड़का शारीरिक ...
16/07/2025

मंदिर में हुई शादी, OYO में सुहागरात और दो दिन बाद पति फरार।
दरअसल, लड़की एक लड़के से प्यार करती थी। जब भी लड़का शारीरिक संबंध की बात करता, लड़की कहती– "पहले शादी करो, फिर जो करना है कर लेना।"
एक दिन लड़की ने परिवार की मदद से दबाव बनाकर मंदिर में शादी कर ली, बिना लड़के के परिवार को बताए।
शादी के बाद दोनों ने होटल में सुहागरात मनाई। मगर दो दिन बाद लड़का फरार हो गया। अब लड़की फोटो लेकर न्याय की गुहार लगा रही है।

Success Story: सिर्फ 1 अंक से हारने के बाद भी मृदुपाणि नंबी रुकी नहीं. उन्होंने फोन छोड़कर खुद से वादा किया अब सिर्फ जीत...
15/07/2025

Success Story: सिर्फ 1 अंक से हारने के बाद भी मृदुपाणि नंबी रुकी नहीं. उन्होंने फोन छोड़कर खुद से वादा किया अब सिर्फ जीत का रास्ता. दृढ़ संकल्प और मेहनत के दम पर UPSC IES 2022 में 21वीं रैंक हासिल कर, उन्होंने लाखों युवाओं को नई उम्मीद दी. एक नंबर से मिली असफलता किसी के लिए अंत हो सकती है, लेकिन मृदुपाणि नंबी के लिए ये एक नई शुरुआत थी. पहले प्रयास में केवल एक अंक से UPSC प्रीलिम्स में फेल होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि खुद से एक वादा किया अब ध्यान सिर्फ लक्ष्य पर होगा. फोन से दूरी बना ली, डिस्ट्रैक्शन को दूर किया और फिर वही मृदुपाणि ने दूसरे ही प्रयास में UPSC IES में ऑल इंडिया रैंक 21 हासिल कर इतिहास रच दिया.

15/07/2025
तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत पर परिजनों को चार-चार लाख की अनुग्रह राशि वितरितगया के मगध मेडिकल थाना के अंतर्गत काजिचक ...
15/07/2025

तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत पर परिजनों को चार-चार लाख की अनुग्रह राशि वितरित

गया के मगध मेडिकल थाना के अंतर्गत काजिचक क्षेत्र में डूबने से कल तीन बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई। जिला पदाधिकारी, गया श्री शशांक शुभंकर के निर्देश पर नगर अंचलाधिकारी द्वारा मृतकों के परिजनों को कुल 4-4 लाख की अनुग्रह राशि के चेक वितरित किए गए। ज़िला प्रशासन ने शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

खुशखबरी बिहार से गुजरात के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन जो की यह ट्रेन जोगबनी से अहमदाबाद के लिए चलाई जायेगी इस ट्रेन के जनरल ...
15/07/2025

खुशखबरी बिहार से गुजरात के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन जो की यह ट्रेन जोगबनी से अहमदाबाद के लिए चलाई जायेगी इस ट्रेन के जनरल डिब्बे का किराया मात्र ₹435 रुपया होगा सप्ताह में एक दिन इसका परिचालन होगा इस ट्रेन में 4 जनरल के डब्बे , 7 स्लीपर के , 5 थर्ड एसी के साथ 2 सेकेण्ड एसी के कोच होगी इसकी रूट की बात अक्रें तो यह ट्रेन कटिहार , खगड़िया , बरौनी , बख्तियारपुर , पटना , आरा , बक्सर , डीडीयू , कानपुर , टुंडला , आगरा
फोर्ट , रतलाम , अहमदाबाद तक जायेगी.

15/07/2025

नरकटियागंज के ब्लॉक रोड स्थित अंशु अंकित के क्लिनिक में इलाज कराने आए जयमंगलापुर निवासी एक लड़का का इलाज के दौरान मौत,
एक इंजेक्शन के देते ही 25 साल के लड़के की मृत्यु हो गई ।।
#वीडियो

Address

Barhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RTS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RTS News:

Share