29/06/2025
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी की शादी नहीं हो रही थी. उनके पास 18 बीघा जमीन थी, लेकिन वंश आगे न बढ़ने की चिंता उन्हें सता रही थी. इसी परेशानी में वे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पास पहुँचे और मंच से अपनी व्यथा सुनाई. उनकी बात, जिसमें उन्होंने अपनी जमीन का भी जिक्र किया था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद, उनकी जिंदगी में अचानक एक लड़की आई जिसका नाम खुशी तिवारी था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, और जल्द ही वे करीब आ गए. लेकिन इंद्र जिसे खुशी तिवारी समझ रहे थे, वो दरअसल गोरखपुर की साहिबा बानो थी—और उसकी नियत बेहद खतरनाक थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद, उनकी जिंदगी में अचानक एक लड़की आई जिसका नाम खुशी तिवारी था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, और जल्द ही वे करीब आ गए. लेकिन इंद्र जिसे खुशी तिवारी समझ रहे थे, वो दरअसल गोरखपुर की साहिबा बानो थी—और उसकी नियत बेहद खतरनाक थी. इसके बाद जो हुआ, वो किसी को भी हिला सकता है. शादी के नाम पर इंद्र को बुलाया गया और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस को कुशीनगर में एक नाले के पास उनका शव मिला. जाँच में पता चला कि यह सब जमीन हड़पने के लिए रची गई एक गहरी साजिश थी, जिसका खुलासा होने के बाद पुलिस भी दंग रह गई.
Apni Life