पहाड़ की संस्कृती को आगे बढ़ाना है। सभी भारत वासियों को अपनी पहचान करना है

  • Home
  • India
  • Barkot
  • पहाड़ की संस्कृती को आगे बढ़ाना है। सभी भारत वासियों को अपनी पहचान करना है

पहाड़ की संस्कृती को आगे बढ़ाना है।  सभी भारत वासियों को अपनी पहचान करना है jai ,,
जय #रुद्रेश्वर_महादेव ,,

02/09/2025

केदारनाथ धाम बंद , बद्रीनाथ धाम बंद
माता वैष्णो देवी धाम बंद , ऋषिकेश के घाट बंद
मणिमहेश यात्रा बंद ,किन्नर कैलाश बंद।
धारी देवी बंद।,अमरनाथ यात्रा बंद ।
ये सब वो यात्रा है जहां जाकर साक्षात् भगवान के दर्शन होते हैं,
कुछ तो गलती कर रहे हैं इंसान की भगवान भी मुंह मोड़ रहे है
इन जगह को पर्यटक स्थल न बनाए सिर्फ भक्ति के लिए ही जाए।बहुत कुछ संकेत हमको दिए जा रहे हैं
प्रलय दूर नहीं

02/09/2025

मौत कभी भी हो सकती है 😭😭😭 आगे चलने वाले ब्यक्ति को देखे 😭😭😭😭😭

श्रीमती प्रियंकाजिला पंचायत सदस्य भंकोली, जनपद उत्तरकाशी उत्तराखंड Priyanka Sanjay Thapliyal
01/09/2025

श्रीमती प्रियंका
जिला पंचायत सदस्य
भंकोली, जनपद उत्तरकाशी
उत्तराखंड
Priyanka Sanjay Thapliyal

इस दुखद घटना को सुनकर मैं स्तब्ध हूँ।🙏🙏😭😭😭 #स्यालब  #बड़कोट,  #उत्तरकाशी से यात्रा पर गए लोगों के वाहन पर  #रुद्रप्रयाग म...
01/09/2025

इस दुखद घटना को सुनकर मैं स्तब्ध हूँ।🙏🙏😭😭😭
#स्यालब #बड़कोट, #उत्तरकाशी से यात्रा पर गए लोगों के वाहन पर #रुद्रप्रयाग में बोलरो पर मलबा गिरने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त,दो की मौत।
भगवान इन्हें अपने चरणों में स्थान दें,और इस दुःख की घड़ी में इनके परिवार जनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं माँ यमुना जी से प्रार्थना करता हूँ।
ांति_शांति_शांति😭😭😭
आज दिनांक 01.09.2025 को समय प्रातः 7.34 स्थान मुनकटिया में 01 बुलोरो वाहन संख्य यू0के0 11 टी0ए0 1100 के ऊपर मलवा आ गया है, जिसमें 11 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी हैं एवं 03 व्यक्ति गम्भीर घायल हो गये है तथा उन्य व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु सोनप्रयाग लाया गया है, जाहॉ से 02 व्यक्तियों को हायर सेन्टर रेफर किया गया है।
*घायल व्यक्तियो का विवरण :-
1. #मोहित_चौहान पुत्र श्री उपेन्द्र चौहान
2. #नवीन_सिह रावत पुत्र जयेन्द्र सिंह रावत, उम्र - 35 वर्ष ,पता - #बडकोट_उत्तरकाशी। *(गम्भीर घायल)*
3. प्रतिभा पुत्री गिरवीर सिंह ,उम्र -25 वर्ष , पता - बडकोट उत्तरकाशी। *(गम्भीर घायल)*
4. ममता पुत्री चेन सिंह, उम्र - 35 वर्ष, पता - बडकोट उत्तरकाशी । *(गम्भीर घायल)*
5. राजेश्वरी पत्नी नवीन , उम्र -35 वर्ष , पता - उत्तरकाशी।
6. पंकज पुत्र हुकम सिंह , उम्र - 24 वर्ष , पता - कोकमल्ला नन्दानगर , चमोली। (वाहन चालक)
*मृतक व्यक्तियों का विवरणः-*
1..रीता पत्नी उदय सिंह, उम्र - 30 वर्ष , पता - बडकोट उत्तरकाशी।...
2.चन्द्र सिंह पुत्र कलम सिंह, उम्र - 68 वर्ष , पता - बडकोट उत्तरकाशी।...
सूचना सादर सेवा में प्रेषित।

#उत्तराखंड

31/08/2025

सिरमौरी नाटी 🫶🫶🫶🫶🫶👍👍👍👍👍

30/08/2025

पंडित जी ने तो दारु , बीड़ी , मुर्गा व बकरे की पूजा ही कर डाली 😡😡😡😡🤬🤬🤬🤬

 #देवभूमि  #उत्तराखंड में बहुत दुःखद घटना हो रही है ,हर दिन कुछ ना कुछ हो रहा है ,😭😭😭कुछ समय पहले  #धराली  #उतरकाशी ,  #...
29/08/2025

#देवभूमि #उत्तराखंड में बहुत दुःखद घटना हो रही है ,
हर दिन कुछ ना कुछ हो रहा है ,😭😭😭
कुछ समय पहले #धराली #उतरकाशी , #थराली #चमोली व अब रुद्रप्रयाग 😭😭😭
#रुद्रप्रयाग_जनपद के दूरस्थ क्षेत्र #छेनागाड़ मे
आपदा की भेंट चढ़ी कई दुकानें, वाहन मलबे मे दबे, #जनहानि की भी आशंका !!

 #दुर्भाग्य उत्तराखंड सरकार का, पहाड़ का दुख और दर्द कोई नहीं समझे यह सबसे बड़ा सवाल है कि रोड की हालत तो देखिए यह रोड  ...
29/08/2025

#दुर्भाग्य उत्तराखंड सरकार का, पहाड़ का दुख और दर्द कोई नहीं समझे यह सबसे बड़ा सवाल है कि रोड की हालत तो देखिए यह रोड #उत्तरकाशी जनपद विकासखंड #नौगांव के #कफनोल के मोटर मार्ग पर है कफनोल से यह रोड 4 किलोमीटर में ( #ठोलिंका ) गांव पड़ता है, और सबसे बड़ी बात यह है कि इस रोड को बने हुए 16 वर्ष बीत गए पर किसी ने भी इस रोड पर संज्ञान नहीं लिया वह चाहे विधायक हो चाहे कोई क्षेत्रीय नेता किसी ने भी इस रोड को अपने संज्ञान में नहीं लिया।
और इस रोड पर 16 वर्ष से #डामरीकरण के नाम पर किसी ने भी अभी तक इस रोड पर एक पत्थर भी नहीं लगाया आंकड़ों के मुताबिक गांव तक तो रोड पहुंचा दी लेकिन रोड की हालत तो देखिए देखिए इस रोड पर वर्ष तक गाड़ी कितने दिन चलेगी यह रोड (( )) विभाग के अंतर्गत आता है और विभाग को इस रोड के बारे में कई बार सूचित किया गया है पर डामरीकरण नहीं हो पाया ,
#पुरोला विधानसभा के #पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक श्री #दुर्गेश्वर लाल जी के संज्ञान में यह मामला काफी बार दिया गया है लेकिन कुछ नहीं हो रहा है इस गांव के लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं और इस गांव के लोग इस रोड की ऐसी हालत को देखते हुए 4 किलोमीटर तक अपना सामान अपने कंधों पर लेजाया जाना पड़ रहा है अगर गांव वालों का सामान गाड़ी वाला ले भी जाता है तो या तो गाड़ी वाला आधे रास्ते में ही फंस जाता है जिसमें लोगों को बहुत परेशानी आ रही है मेरा समस्त नेतागणों से निवेदन है कि इस रोड को अपने संज्ञान में लिया जाए ताकि इस रोड का डामरीकरण जल्द से हो सकें।🙏
Pushkar Singh Dhami Durgeshwar Lal Mala Rajya Laxmi Shah BJP Uttarakhand

29/08/2025

#महासू_देवता जागड़े मे हुई #राजनीति पर क्या बोले महासू देवता के माली जी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 वीडियो को लास्ट तक देखे पुरा पता चल जायेगा 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
#महासू_देवता जागड़े मे हुई हाथापाई 😭😭😭😭
राजनीति के कारण पुरा गांव दो गुटों मे बंट गया था 😂😡
#जागड़े पर्व ( जब गाँव में एकता, भक्ति और श्रद्धा में पूरा गाँव डूबा होना चाहिए था ) वहीं पंचायत चुनाव की #चुनावी_रंजिश को लेकर गाँव के दो गुट आपस में एक दूसरे से भीड़ गए. 🙏🙏🙏😭😭😭😭 ,,

थराली  #उत्तरकाशी व धाराली  #चमोली मे सबसे ज्यादा मदद करने वाले लोग 🤪🤪🤪🤪 जिन्हे पुरा उत्तराखण्ड देखता है व सुनता है 🤕🤕🤕🤔...
28/08/2025

थराली #उत्तरकाशी व धाराली #चमोली मे सबसे ज्यादा मदद करने वाले लोग 🤪🤪🤪🤪 जिन्हे पुरा उत्तराखण्ड देखता है व सुनता है 🤕🤕🤕🤔🤔🤔😂😂😂😂😂😂

27/08/2025

#महासू_देवता जागड़े मे हुई हाथापाई 😭😭😭😭
राजनीति के कारण पुरा गांव दो गुटों मे बंट गया था 😂😂
#म्याणी #लालूर में जागड़े पर्व ( जब गाँव में एकता, भक्ति और श्रद्धा में पूरा गाँव डूबा होना चाहिए था ) वहीं पंचायत चुनाव की #चुनावी_रंजिश को लेकर गाँव के दो गुट आपस में एक दूसरे से भीड़ गए.
😀
यह घटना #जौनपुर_टिहरीगढ़वाली की है 😭😭😭😭 ,,,,😭😭😭

रुद्रेश्वर देवता की कृपा से आज सभी ID पर ग्रीन टिक 💴💴💵💵💵💷💸💸 मिल गया🙏🙏🙏धन्यबाद आप सभी दोस्तों का 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
27/08/2025

रुद्रेश्वर देवता की कृपा से आज सभी ID पर ग्रीन टिक 💴💴💵💵💵💷💸💸 मिल गया🙏🙏🙏
धन्यबाद आप सभी दोस्तों का 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Address

Barkot
249171

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ की संस्कृती को आगे बढ़ाना है। सभी भारत वासियों को अपनी पहचान करना है posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share