
28/06/2025
IndiaNews 9Live Dipr Hry New Delhi
ICOP JOURNALIST Media Survey Observer Uttarkashi ITBP Matli report ग्राउंड जीरो पर अधिकारियों में एडमिनिस्ट्रेटर सिस्टम में नहीं है धामी सरकार का कोई भी कंट्रोल कोई अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं लेते हैं संज्ञान अब देखने में रहेगी हम बात क्या जनता इस भ्रष्टाचार मुहिम में देगी धामी सरकार का साथ क्या होंगे कर्मचारी अपने कार्य के प्रति गंभीर या यूं ही ढुलमुल रवैया से चलती रहेगी जनता की परेशानियां और सरकार चाहे आप उच्च अधिकारियों तक सूचित करें कंप्लेंट करें कुछ समय के लिए अधिकारी करते हैं मटर का संज्ञान उसके बाद कोई सुनवाई नहीं ग्राउंड जीरो मीडिया रिपोर्ट भ्रष्टाचारी चरण सीमा पर सरकार की तमाम योजनाएं स्कीमों को फेल करने में अहम भूमिका निभा रहे कर्मचारियों की लापरवाही और विलंब की प्रक्रिया कार्य के प्रति कोई भी अधिकारी गंभीरता से नहीं दिख रहा ग्राउंड जीरो पर जनता कर रही मैं त्राहिमाम मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं उत्तरकाशी आइटीबीपी मातली के ग्राम के लोग या किशनपुर हो मानपुर पुरोला हो कई गांव में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोग डी एम से पटवारी पटवारी से तहसीलदार बिजली बोर्ड हर डिपार्टमेंट में खाना पूर्ति कर कर इधर से उधर लोगों को भटका रहे आखिर क्यों अब देखने वाली बात रहेगी क्या भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम धामी सरकार कुछ कर पाएगी या अधिकारियों की टोली भ्रष्टाचार विरोधी कम भूमिका पर भारी पड़ जाएगी यह अब जनता के हाथ में है निर्णय जनता को संज्ञान लेना होगा सहयोग तो करना होगा कम धामी सरकार का सहयोग करें भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में उनके साथ दे जनहित में जारी जंग संदेश धामी सरकार मोदी है तो मुमकिन है
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार कर रही भ्रष्टाचार पर प्रहार। भ्रष्टाचार के खिलाफ टोल फ्री नंबर/एप 1064 पर करें शिकायत