DIPR Uttarkashi

DIPR Uttarkashi सूचना विभाग उत्तरकाशी
Official Page

25/07/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौड़ गांव निवासी और गढ़वाल राइफल्स में तैनात श्री वीरेंद्र सिंह जी के दुर्घटना में असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

आज श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि 'सुमन दिवस' के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य ने श्री सुमन ...
25/07/2025

आज श्रीदेव सुमन जी की पुण्यतिथि 'सुमन दिवस' के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य ने श्री सुमन के बलिदान को सामाजिक न्याय की प्रेरणा बताया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिसमें एवरेस्ट विजेता सचिन कुमार (प्रतिनिधि रूप से) व संसद वक्ता अवधेश नौटियाल भी शामिल रहे। श्रीदेव सुमन का जीवन युवाओं को संघर्ष, सत्य और समानता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। सुमन दिवस हमारे सांस्कृतिक स्वाभिमान और जनआंदोलन की चेतना का प्रतीक है।

25/07/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास में उच्च स्तरीय बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए। जर्जर एवं असुरक्षित स्कूल भवनों में बच्चों को किसी भी स्थिति में न बैठाया जाए। बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी स्कूल भवन मरम्मत योग्य हो, वहां शीघ्र मरम्मत की जाए और जहां पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो, वहां उसकी कार्य योजना बनाकर तत्परता से क्रियान्वयन किया जाए। प्रदेश के सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पुलों की स्थिति खराब हो रही है, उनका आवश्यकतानुसार मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलों की स्थिति पर नियमित निगरानी रखी जाए और कहीं भी जर्जर पुलों के कारण कोई जनहानि न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रियुगीनारायण और राज्य के अन्य स्थल जो वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किए जा रहे हैं, उनकी कार्यवाही में तेजी लाई जाए। यह राज्य के पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन स्थलों के विकास में गुणवत्ता, सुविधा और सांस्कृतिक गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, अन्य राज्यों की वेडिंग पॉलिसी का अध्ययन भी किया जाए ताकि उत्तराखण्ड में एक प्रभावी और आकर्षक वेडिंग डेस्टिनेशन नीति विकसित की जा सके।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में दो स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन विकसित किए जाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य में धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन को सुदृढ़ करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी सशक्त करेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग इस दिशा में आपसी समन्वय के साथ ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करें।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगौली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, आईजी श्री के.एस.नगन्याल, अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

25/07/2025
समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत नि:शुल्क विवाह पंजीकरण के लिए मात्र 02 दिन शेष,  विवाह पंजीकरण का लाभ लेने के लिए आज...
25/07/2025

समान नागरिक संहिता (UCC) के अंतर्गत नि:शुल्क विवाह पंजीकरण के लिए मात्र 02 दिन शेष, विवाह पंजीकरण का लाभ लेने के लिए आज ही http://ucc.uk.gov.in पर लॉगइन करें या क्यू आर कोड स्कैन करें।



#समाननागरिकसंहिता

अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर उत्तरकाशी जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य, ...
25/07/2025

अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर उत्तरकाशी जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य, पालिकाध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्र-छात्राओं की प्रभातफेरी निकाली गई, वहीं निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताओं के माध्यम से नई पीढ़ी को सुमन जी के बलिदान से अवगत कराया गया। उजेली स्थित सुमन वन में वृक्षारोपण हुआ। विभिन्न विद्यालयों व कार्यालयों में भी कार्यक्रमों के ज़रिए उनके जीवन-दर्शन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।

25/07/2025
25/07/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान की ₹81.72 करोड की विभिन्न विकास योजनाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति।

Address

Barkot

Telephone

+917060151003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DIPR Uttarkashi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DIPR Uttarkashi:

Share