देवीसिंह राठौड़ साता

  • Home
  • India
  • Barmer
  • देवीसिंह राठौड़ साता

देवीसिंह राठौड़ साता Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from देवीसिंह राठौड़ साता, Digital creator, साता सेड़वा बाड़मेर, Barmer.

कोई कांग्रेस की गोद में बैठ गया राजपूत कोई बीजेपी की गोद में बैठ गया राजपूत,एक जातिवादी जबराजपूत समाज को टारगेट कर रहा थ...
21/07/2024

कोई कांग्रेस की गोद में बैठ गया राजपूत कोई बीजेपी की गोद में बैठ गया राजपूत,
एक जातिवादी जब
राजपूत समाज को टारगेट कर रहा था तब सब मौन थे तभी रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय शेर ने ही खुलकर उनको करारा जवाब दिया ।
# भाटी

पुलिस की वर्दी वाले भी जातिवाद।क्या बिगाड़ा ह Ravindra Singh Bhati  ने तुम्हारा। उस ने आज तक किसी जाति तो छोड़ो किसी इंस...
13/06/2024

पुलिस की वर्दी वाले भी जातिवाद।
क्या बिगाड़ा ह Ravindra Singh Bhati ने तुम्हारा। उस ने आज तक किसी जाति तो छोड़ो किसी इंसान पर टिप्पणी नही की। ओर तुम लोग मजबूर कर रहे हो उस को जातिवाद करने पर।
शर्म करो थोड़ी तो।

#राजस्थान_पुलिस
#बाडमेर_पुलिस

*वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया, रविवार, 9 जून**"महाराणा प्रताप जी के अनुकरणीय जीवन से ...
09/06/2024

*वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया, रविवार, 9 जून*

*"महाराणा प्रताप जी के अनुकरणीय जीवन से हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने का सबक मिलता है। उनकी स्मृति को प्रणाम करते हुए, हम उनकी आदर्शों का पालन करने का संकल्प लेते हैं।"*

*आपको एंव आपके परिवार को महाराणा प्रताप जयन्ती की शुभकामनाऐ*

🙏🙏🚩🚩🌹🌹💐💐

28/04/2024

⚔️राजपूतों अब जाग ने का समय आ गया है ⚔️
🏴🏴🏴कमल का फुल हमारी भुल 🏴🏴🏴

🩸 रक्तदान   महादान   पुण्य-दान 🩸मालाणी के मोतियों से महंगे भाईयों बहनों माताओं बुजुर्गो  3 जनवरी 2024 देश के सच्चे सपूत ...
01/01/2024

🩸 रक्तदान महादान पुण्य-दान 🩸
मालाणी के मोतियों से महंगे भाईयों बहनों माताओं बुजुर्गो 3 जनवरी 2024 देश के सच्चे सपूत युगपुरुष हम सबके आदरणीय दाता श्री स्व. जसवंत सिंह जी जसोल की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा।
आपसे अनुरोध है की इस पुनीत कार्यक्रम में अपनी सहभागिता से आयोजन को सफल बनाएं।
*स्थान* - राजकीय चिकित्सालय,बाड़मेर
*दिनाँक*- 3 जनवरी 2024
*समय* - सुबह 9 बजे से
Manvendra Singh Jasol

श्री Bhajanlal Sharma जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।        #सुखदेव_सिंह_गोगा...
12/12/2023

श्री Bhajanlal Sharma जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ।
#सुखदेव_सिंह_गोगामेडी

07/12/2023
समाज और युवाओ ने समाज के बड़े नायक को खो दिया है इसकी पूर्ति करना असम्भव है
07/12/2023

समाज और युवाओ ने समाज के बड़े नायक को खो दिया है इसकी पूर्ति करना असम्भव है

अजीब मांग हैकि बृजभूषण जी के परिवार उनके रिश्तेदार यहाँ तक कि उनसे सम्बंधित कोई भी व्यक्ति कुश्ती संघ का चुनाव नही लड़े ?...
09/06/2023

अजीब मांग हैकि बृजभूषण जी के परिवार उनके रिश्तेदार यहाँ तक कि उनसे सम्बंधित कोई भी व्यक्ति कुश्ती संघ का चुनाव नही लड़े ?? इतना ही क्यों रुक गए और बढ़ो कि बृजभूषण सिंह की जाति उसकी , उसके प्रान्त और उसके देश से भी कोई न लड़े ।
इसकी प्रतिक्रिया होगी और बहुत कड़ी होगी कि

"विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक या उनके परिवार या उनके कोई रिश्तेदार कभी किसी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग न लें।"

02/05/2023

जातिवाद सत्य है, या एक कल्पना ?

क्या भारत में जातिवाद है ?

या बेवकूफ बनाया जा रहा है 75 साल से ? 🤣

कहां है जातिवाद ?
स्कूल में है ? नहीं है।
कॉलेज में है ? नहीं है।
ट्यूशन में है ? नहीं है।
हॉस्पिटल में है ? नहीं है।
प्राइवेट जोब में है ? नहीं है।
मोबाईल खरीदने में है ? नहीं है।
सिमकार्ड खरीदने में है ? नहीं है।
ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट पे है ? नहीं है।
बैंक में है ? नहीं है।
किसी भी बिसिनेस में है ? नहीं है।
राशन की दुकान में है ? नहीं है।
मॉल में है ? नहीं है।
मूवी थिअटर में है ? नहीं है।
रेस्टोरेंट में है ? नहीं है।
होटल्स में है ? नहीं है।
बस, ट्रैन, प्लैन में है ? नहीं है।
स्कूटर लेने जाओगे वहाँ है ? नहीं है।
श्मशान में है ? नहीं है।
सब्जी मंडी में पूछते हो ? नहीं है।
पार्टी में पूछते हो ? नहीं।
त्योहार मनाते वक़्त पूछते हो ? नहीं।

तो कहाँ है ये जातिवाद ??????
सरकारी नोकरियों में ? हाँ 🤓 है।
सरकारी पढ़ाई ? हाँ 😝 है।
सरकारी लाभ में ? हाँ है 😍 आरक्षण

अगर वो ख़ुदको हरिजन कहे, तो उसे नॉकरी मिले।
आप उसे हरिजन कहो, तो आपको सज़ा मिलेगी।
ये है वास्तविक जातिवाद*

अब समझे ! जातिवाद कहाँ है ?! 😆🙏

चुनोती है, चार सवर्ण का नाम बता देना,
जिन्होंने दलितों का शोषण किया हो जाती के नाम पे ?
रामायण लिखने वाले वाल्मिकी दलित थे,
महाभारत लिखने वाले वेद व्यास दलित थे,
शबरी के जूठे बेर खाये थे श्री राम ने,
सुदामा सबसे प्रिय मित्र थे कृष्ण के,
विश्व के सबसे बडे मंदिर तिरुपति में दलित पुजारी है,
पटना, हनुमान मंदिर में है दलित पुजारी,
तिरुवनंतपुरम के त्रावणकोर मंदिर में दलित पुजारी है,
के आर नारायण, और रामनाथ कोविंद दलित राष्ट्रपति रह चुके है,

और तुम लोग जातिवाद की बकवास चला रहे हो 75 साल से 😠
बेवकूफ बना रहे हो 75 साल से एक ही गाना गा के ! 😠

आरक्षण की तारीफ करने वालों से सिर्फ एक सवाल
क्या किया, 75 साल आरक्षण लेकर ?

75 सालों में बने सिर्फ 75 डॉक्टर बताओ जिन्होंने 75 नई दवाई ढूंढकर विश्व में भारत का नाम रोशन किया हो।

75 सालों में आरक्षण से बने 75 इंजीनियर बताओ जिन्होंने 75 विश्वप्रसिद्ध इमारतें* बनाके विश्व में भारत को गर्व दिलाया हो।

75 सालों में आरक्षण से बने 75 टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट बताओ, जिन्होंने 75 टेक्नोलॉजी बनाई हो !

75 सालों में आरक्षण से बने 75 अर्थशास्त्री के नाम बताओ जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था सुधारी हो।

75 साल में आरक्षण से बने वैपन्स के एक्सपर्ट बतादो, जिन्होंने वैसे 75 हाईटेक हथियार बनाके देश की आर्मी में मदद की हो!

75 सालों में आरक्षण से बने 75 CEO बताओ जिन्होंने विश्व में भारत को सम्मान दिलाया हो।

75 नहीं मिल रहे ?
चलो सबके 7-7 नाम ही तो बता दो ! 😆

कहाँ से मिलेंगे 🤣 सोचो 50% पढ़ाई से आरक्षण के ज़रिए पढ़ा हुआ, क्या नाम रोशन करेगा देश का ? कैसे टिकेगा वो दुनिया के 95% टेलेंटेड लोगों के सामने ?!

आरक्षण सिर्फ देश का क्षत्रु है। और कुछ नहीं।
इस से हमारा देश, दुनिया के सामने घुटने टेक रहा है क्योंकि, हम 50% वाले को डॉक्टर बनाते है, जबकि विश्व 95% वालों को हमारे 50% ज्ञानी के सामने खड़ी करती है।

जाती का प्रमाणपत्र हटाके,
भारतीय का प्रमाणपत्र होना चाहिए सब जगह

Address

साता सेड़वा बाड़मेर
Barmer
344706

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देवीसिंह राठौड़ साता posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share