Khanqah E Bukhariya Sehlau Sharif

Khanqah E Bukhariya Sehlau Sharif وہ شہر محبت جہاں مصطفی ہیں
وہیں گھر بنانے کو جی چاہتا ہے

Most Welcome Shah Sahab 🎉❤️
13/10/2025

Most Welcome Shah Sahab 🎉❤️

09/10/2025
یوں تو کہنے کو گزاری  زندگی میں نے مگر،جو در آقا پہ گزری وہ گھڑی اچھی لگیयूँ तो कहने को गुज़ारी ज़िंदगी मैं ने मगर,जो दर...
09/10/2025

یوں تو کہنے کو گزاری زندگی میں نے مگر،
جو در آقا پہ گزری وہ گھڑی اچھی لگی

यूँ तो कहने को गुज़ारी ज़िंदगी मैं ने मगर,
जो दर-ए-आक़ा पे गुज़री वो घड़ी अच्छी लगी!!

B H Qadri Barkati With Mere Karm Farman Pir Shah Hussian Pachmai

हरपालिया, बाड़मेर में चौथी बार शानदार और मिसाली सामूहिक शादी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्नएक ही दिन में 23 जोड़े यानी 46 द...
19/05/2025

हरपालिया, बाड़मेर में चौथी बार शानदार और मिसाली सामूहिक शादी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

एक ही दिन में 23 जोड़े यानी 46 दूल्हा-दुल्हन बने जीवन साथी!

हरपालिया/बाड़मेर(प्रेस रिलीज़)

भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के सेड़वा तहसील के हरपालिया गांव में ग़ुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी, क़ादरी कमेटी, और सामूहिक शादी कमेटी हरपालिया के ज़रिए, दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफ़ा सेहलाऊ शरीफ़ के प्रबंधक एवं शैख़ुल हदीस पीरे तरीक़त हज़रत अ़ल्लामा सय्यद नूरुल्लाह शाह बुख़ारी साहब की सरपरस्ती व रहनुमाई में, 18 मई 2025 को रविवार के दिन, हज़रत पीर सय्यद कबीर अहमद शाह बुख़ारी अ़लैहिर्हमा के ओताक़ (मेहमानख़ाना) में एक भव्य सामूहिक निकाह और शादी समारोह का आयोजन बहुत ही सादगी, और अच्छे तरीक़े से हुआ।

इस कार्यक्रम में 46 दूल्हा-दुल्हनों का एक ही मंच पर निकाह पढ़ाया गया और वे ज़िंदगी की नई शुरुआत में हमसफ़र बने। यह हरपालिया पंचायत और वहाँ के लोगों के लिए एक गर्व का विषय है, क्योंकि इस तरह अमीर-ग़रीब सभी वर्गों के लोग एक साथ, एक ही पंडाल में, शरई तरीक़े से बिना दिखावे और फिजूलखर्ची के शादी समारोह में शामिल हुए।

इस मिसाली पहल से समाज में फैली बुराइयों, गैर-शरई रस्मों और आर्थिक बोझ से न केवल लोगों को राहत मिली है, बल्कि समय और पैसे की भी बचत हुई है। सामूहिक शादी जैसी पहल से समाज को बहुत ही सकारात्मक संदेश मिला है और दूसरों के लिए भी यह एक प्रेरणा बन गई है।

हज़रत अ़ल्लामा पीर सय्यद नूरुल्लाह शाह बुख़ारी साहब ने दूल्हा-दुल्हनों का निकाह पढ़ाया, उन्हें मुबारकबाद दी और आपसी मोहब्बत और खुशहाल ज़िंदगी के लिए दुआ़ भी की। आपने लोगों को सलाह दी कि शादी-ब्याह में गैरज़रूरी खर्च से बचें और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। आपने कहा कि आज के डिजिटल दौर और महंगाई के समय में लोग एक-दूसरे को देखकर लाखों रुपए खर्च कर देते हैं, जिससे वे कर्ज़दार हो जाते हैं और बच्चों की पढ़ाई भी नहीं करवा पाते। इस लिए ज़रूरी है कि इंसान अपने माल को नेक कामों में लगाए और फिज़ूलखर्ची से बचे।

इस समारोह में कई मशहूर उ़ल्मा और समाजसेवी मौजूद थे। ख़ासतौर पर हज़रत अ़ल्लामा मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद सईद अशरफ़ी साहब (मुहतमिम व शैख़ुल हदीस, दारुल उ़लूम फ़ैज़ाने अशरफ़, बासनी) ने बहुत ही प्रभावशाली और नेक सलाहों से भरा खिताब किया।

इस मौक़े पर इलाके के बड़े-बड़े समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और सम्मानित हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें प्रमुख हैं:

सय्यद इब्राहीम शाह बुख़ारी,
सय्यद ग़ुलाम मोहम्मद शाह बुख़ारी सेहलाऊ शरीफ़,सय्यद मिठन शाह मटारी, सय्यद सोहबत अ़ली शाह आ़लमसर, सय्यद इस्माईल शाह बुखारी, मौलाना मोहम्मद यूनुस साहब मिस्बाही बासनी, मौलाना बरकत अ़ली अशफ़ाक़ी पीपाड़,
जनाब हाजी जुमा ख़ान रहूमा कच्छ,पूर्व विधायक चोहटन: पदमाराम मेघवाल,कांग्रेस के पूर्व ज़िला अध्यक्ष हाजी फतेह मोहम्मद ख़ान,,हाजी क़ायम दर्स, सुल्तान दर्स,आदम भाई, हुसैन भाई कच्छ,कालू ख़ान वडे़रा,हाजी शेर ख़ान मीठे का तला,तेजदान चारण सरपंच सांता,नवाज़ दर्स,सरपंच मोहम्मद अ़ली, सरपंच अरबाब फौजी,
कचरा ख़ान, हुसैन ख़ान, उस्मान ख़ान,सरपंच हिलाल, सरपंच रमज़ान, और कई अन्य प्रतिष्ठित लोग।

सामूहिक शादी कमेटी हरपालिया और हरपालिया गाँव की ओर से हज़रत अ़ल्लामा सय्यद नूरुल्लाह शाह बुख़ारी साहब ने सभी मेहमानों,उ़ल्मा-ए-किराम और सम्मिलित जोड़ों को दुआ़ओं के साथ शुक्रिया अदा किया।

यह सामूहिक शादी आयोजन समाज में एक नई सोच, नई दिशा और सुधार की मिसाल है, जिसे अब धीरे-धीरे पूरे इलाक़े में अपनाया जा रहा है। अल्लाह तआ़ला से दुआ़ है कि वह हमें हर तरह की बुराइयों और बेकार रस्मों से बचाए, और हमारे समाज को तरक़्क़ी की राह पर ले जाने वाले अच्छे रहनुमा प्रदान करे।

उक्त जानकारी हज़रत मौलाना बाक़िर हुसैन क़ादरी बरकाती अनवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Address

Darul Uloom Anwar-e-mustafa Sehlau Sharif
Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khanqah E Bukhariya Sehlau Sharif posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share