Anand Purohit BJP

Anand Purohit BJP गोधाम महातीर्थ आनंदवन पथमेड़ा की बाड़मेर की शाखा पथमेड़ा गोचिकित्सालय बाड़मेर में महासचिव का दायित्व
कार्य:-- गोसेवा व हिंदुत्व जागरण

26/07/2025

कल बड़ा दिन है। यह आधिकारिक है। सुबह 8:10 बजे हस्ताक्षर किए। यह टीवी पर भी था। यह मत भूलिए कि कल से नया फ़ेसबुक नियम (यानी... नया नाम, मेटा) शुरू हो रहा है, जिसके तहत वे आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मत भूलिए कि इसकी समय सीमा आज ही है!!!
इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और "कॉपी" दिखाई देगा। "कॉपी" पर क्लिक करें। फिर अपने पेज पर जाएँ, एक नई पोस्ट बनाएँ और खाली जगह में कहीं भी अपनी उंगली रखें। "पेस्ट" दिखाई देगा और "पेस्ट" पर क्लिक करें।
यह सिस्टम को बायपास कर देगा...
जो कुछ नहीं करता, वह सहमति देता है।

60 मिनट्स शो के अनुसार:
अगर आपने इसे मिस कर दिया है, तो बता दूँ कि एक वकील ने हमें यह पोस्ट करने की सलाह दी थी। निजता के उल्लंघन के लिए क़ानून द्वारा सज़ा दी जा सकती है। नोट: फ़ेसबुक मेटा अब एक सार्वजनिक संस्था है। हर सदस्य को इस तरह का एक नोट पोस्ट करना होगा। अगर आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं, तो तकनीकी रूप से यह समझा जाएगा कि आप अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपने प्रोफ़ाइल स्टेटस अपडेट में मौजूद जानकारी के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं।

मैं एतद्द्वारा घोषणा करता हूँ कि मैं फेसबुक या मेटा को अपने किसी भी व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता हूँ।

20/06/2025

*एक जरूरी मेसेज आपके लिए*

क्या आप अपने घर के बिजली के बिल से परेशान है ?

क्या आप अपने बिजली के बिल को जीरो करना चाहते है ?

इसके साथ आप कम मेहनत में किसी बड़े मुनाफे की तलाश में है ?

भारत सरकार की सूर्यघर योजना आपको जीरो बिजली बिल के साथ रोजगार का अवसर भी देती है ।

अपने रोजमर्रा के कार्य के साथ पार्ट टाइम काम करके आप बड़ा मुनाफा कमा सकते है ।

सॉलफिट सोलर एनर्जी प्रा. लि. से जुड़ने से आप ये दोनो लाभ प्राप्त कर सकते है ।
सॉलफिट एनर्जी ने भारत की सभी बड़ी एजेंसियों से टाइअप किया है तो आप जिस कंपनी का सोलर लगवाना चाहें जेसे टाटा,अदानी, ल्यूमिनस, लिवगार्ड,इत्यादि
इसमें फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है ।

अधिक जानकारी के लिए
आज ही संपर्क करें
8824313081
आनंद पुरोहित

आप सभी हमारे लिए महत्वपूर्ण है अतजबापना पूर्ण रूप से ख्याल रखे
24/05/2025

आप सभी हमारे लिए महत्वपूर्ण है अतजबापना पूर्ण रूप से ख्याल रखे

संघ का स्वयंसेवक जागरूक हिंदू समाज के सच्चे सिपाही की तरह सीना तान कर राष्ट्रवाद के मार्ग पर कदम से कदम मिलाकर अनवरत  रू...
20/10/2024

संघ का स्वयंसेवक जागरूक हिंदू समाज के सच्चे सिपाही की तरह सीना तान कर राष्ट्रवाद के मार्ग पर कदम से कदम मिलाकर अनवरत रूप से आगे बढ़ता जाता है बिना रुके बिना थके राष्ट्र उत्थान व भारत को परम वैभव पर स्थापित करने का भाव लिए सभी बाधाओं को पार करते हुवे ये संदेश दे रहा है कि संपूर्ण हिंदू समाज संगठित रूप से देश की सभ्यता संस्कृति की रक्षा करते हुवे अनवरत आगे बढ़ता रहे,,,,,, चरैवेती चरैवेती यही तो मंत्र है अपना
नही रुकना नही थकना सतत चलना सतत चलना,,,
वंदे मातरम् 🙏🚩🙏
शिवधाम लिलरिया धोरा शाखा पथ संचलन

02/10/2024

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन की मुहिम नवो बाड़मेर के अन्तर्गत ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर पथमेड़ा गो चिकित्सालय में स्वच्छता कार्य गोभक्तो द्वारा किया गया ।
सौभाग्य से 30सितंबर को मेरा जन्म दिवस भी था।
सभी गो भक्तो का धन्यवाद जय गोमाता जय गोपाल 🙏🚩🙏

11/07/2023

https://fb.watch/lJ6ASejhbM/?mibextid=Nif5oz
आप सभी उदारमना गो भक्त इस मंगलमय आयोजन में सशरीर उपस्थित होकर इस अद्भुत आयोजन का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को कृतकृत्य करें ,जय गोमाता जय गोपाल 🙏🚩🙏

Address

Barmer

Telephone

+918824313081

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand Purohit BJP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share