Raju Mali

Raju Mali बाड़मेर की हर खबर के देखने के लिए पेज को लाइक फ़ॉलो और शेयर जरूर करें

29/08/2025

नकली प्रोडक्ट बेचने के आरोप में बाड़मेर कृषि मंडी में दिल्ली की टीम की कार्यवाही,बड़ी मात्रा में माल किया जब्त

24/08/2025

मानवेंद्र सिंह जसोल : राजनीति का अलग अंदाज़

ज्यादातर नेता 3P – पॉपुलैरिटी, पोस्ट और पॉवर से पहचाने जाते हैं। इन सबके बावजूद उन्हें समर्थकों की भारी भीड़ और बड़े काफ़िलों की ज़रूरत पड़ती है ताकत दिखाने के लिए।

लेकिन मानवेंद्र सिंह जसोल का मामला अलग है।
सत्ता पक्ष में रहे या विपक्ष में, उनकी चमक हर जगह कायम रही।

जब हालात बने तो उन्होंने घर छोड़ा और दूसरी पार्टी में शामिल हुए, वहां पार्टी के मुखिया ने स्वयं उन्हें शामिल करवाया। और जब घर वापसी हुई तो वह भी बड़े धमाके के साथ हुई।

आज का दृश्य भी इसका प्रमाण है।
पचपदरा दौरे में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ जब रिफाइनरी का निरीक्षण हुआ तो केंद्रीय मंत्री ने खुद परिचय करवाया –
“मिलिए, ये हैं मानवेंद्र सिंह जसोल।”

रिफाइनरी निरीक्षण के दौरान बस में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच अकेले नेता के तौर पर उनकी उपस्थिति ने साफ़ कर दिया कि मानवेंद्र सिंह किसी पद के मोहताज नहीं हैं।
जसोल का जलवा दो दशक पहले जैसा आज भी कायम है।

आज की इस मौजूदगी से यह भी तय है कि दिल्ली दरबार तक कई संदेश पहुंच चुके हैं।
कई लोग असहज होंगे, लेकिन सच यही है कि मानवेंद्र सिंह की शालीनता, उनका व्यापक दृष्टिकोण और उनकी पढ़ाई-लिखाई में गहरी पकड़ उन्हें राजनीति में और भी संजीदा बनाती जा रही है।

Raju mali
Correspondent ,
NDTV Barmer

पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के उपलक्ष्य में बाड़मेर जिला प्रशासन से सम्मानित हो रहे मेरे वरिष्ठ पत्रकार...
14/08/2025

पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के उपलक्ष्य में बाड़मेर जिला प्रशासन से सम्मानित हो रहे मेरे वरिष्ठ पत्रकार साथी ABP न्यूज के जिला संवाददाता और DCN LIVE BARMER (दृष्टि डेजर्ट) के डायरेक्टर कन्हैयालाल जी डलोरा आजतक के बाड़मेर जिला संवाददाता दिनेश जी बोहरा हिन्दुस्तान टाईम्स के जिला ब्यूरो चीफ को मुकेश जी मथराणी सच बेधड़क के जिला संवाददाता भैराराम जी चौधरी और दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट नरपत जी रामावत को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐

06/08/2025

इस गांव के ग्रामीणों की पुकार भी सुन लो जिला कलेक्टर जी,व्यू का तो पता नहीं लेकिन दुआएं बहुत देंगे।

Dipr Barmer Barmer District Collector & Magistrate

कमियां है तो रहने दो साहबखुद को खुदा थोड़े ही बनाना हैं...
31/07/2025

कमियां है तो रहने दो साहब
खुद को खुदा थोड़े ही बनाना हैं...

श्रीनगरबड़ी खबरपहलगाम आतंकी हमले में शामिल trf  (द रेज़िस्टेंस फ्रंट) दो आतंकियों को मार गिराया,crpf और स्थानीय पुलिस के...
28/07/2025

श्रीनगर
बड़ी खबर
पहलगाम आतंकी हमले में शामिल trf (द रेज़िस्टेंस फ्रंट) दो आतंकियों को मार गिराया,
crpf और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कुल 3 आतंकी ढेर,
श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने 'ऑपरेशन महादेव' के तहत आतंकियों किया ढेर,
लिडवास श्रीनगर बाहरी और घने जंगल का इलाका है,
इस इलाके में पूर्व में भी trf की आतंकी गतिविधियों की जानकारी सामने आती रही हैं,
सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक हुए फायरिंग के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरा,
सेना की चिनार कॉर्प्स कर रही हैं इस ऑपरेशन को लीड,
और अभी आतंकियों के छिपे होने की आशंका,जारी हैं ऑपरेशन,
इसी आतंकी ग्रुप ने पहलगाम आतंकी हमले को दिया था अंजाम,26 पर्यटकों की हुई थी मौत,
इसी ग्रुप ने ही कुछ दिन पहले loc के पास लैंड माइन ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी ली थी, जिसमें एक जवान शहीद हुआ था और तीन घायल हुए थे

*श्री कृष्ण कहते हैं,**हानि हुई हैं तो भविष्य में**लाभ भी होगा..**और यदि छल हुआ हैं**तो आगे चलकर हिसाब भी होगा..!*🦚
25/07/2025

*श्री कृष्ण कहते हैं,*

*हानि हुई हैं तो भविष्य में*
*लाभ भी होगा..*

*और यदि छल हुआ हैं*
*तो आगे चलकर हिसाब भी होगा..!*🦚

25/07/2025

कोटा
कलयुगी बेटे ने 65 साल की बुजुर्ग मां के साथ की दरिंदगी,
बेटे द्वारा मां के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

24/07/2025

जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण)
कलयुगी पिता ने अपने ही मासूम बेटे को डाला बोरवेल में

करीब 7 घंटे बाद भी बच्चे को नहीं निकाला जा सका बोरवेल से बाहर
एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम संयुक्त रूप से कर रही रेस्क्यू
रिंग तकनीक की मदद से बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास जारी
अभी भी 90 फीट पर फंसा हुआ है बच्चा
5 प्रयास हो चुके विफल मिट्टी की वजह से रेस्क्यू में आ रही परेशानी
डीएसपी प्रदीप यादव के मुताबिक कार्रवाई के डर से पिता ने उठाया वीभत्स कदम
बीमार होने पर मासूम को हॉस्पिटल में भी ले कर गया था पिता
घर आने के बाद बच्चे के मृत होने की बात कह कर डाला बोरवेल में
पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
पति नशे का भी था आदी
जमवारामगढ़ के दीपोला गांव का मामला।

24/07/2025

बालोतरा के डोली में शमशान में भरा गंदा पानी,
शव के साथ सड़क पर ग्रामीण

24/07/2025

बालोतरा

डोली में शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन,
ग्रामीण शव के साथ हाईवे पर,
बालोतरा एसडीएम अशोक विश्नोई,डीएसपी अशोक जोशी भी मौके पर,
ग्रामीणों से प्रशासन की चल रही वार्ता,
शमशान भूमि में जल निकासी व अन्य स्थियो में भी सुधार की मांग,
RLP नेता थान सिंह डोली के नेतृत्व में चल रहा हैं प्रदर्शन

24/07/2025

Address

Bidasar
Barmer
344001

Telephone

+917014983937

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raju Mali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raju Mali:

Share