Raju Mali

Raju Mali बाड़मेर की हर खबर के देखने के लिए पेज को लाइक फ़ॉलो और शेयर जरूर करें
(1)

01/06/2025

हाफिज सईद से हैं फकीर परिवार के संबंध, मदरसों में होती हैं देश विरोधी गतिविधियाँ इनकी कड़ी जांच होनी चाहिए,दुनिया की सभी आतंकी वारदातों में शामिल हैं मुस्लिम आतंकवादी,पूर्व पोकरण विधायक शैतान सिंह

जोधपुर में ‘फ्री हेल्प सेंटर’ की शुरुआत — ग्रामीण मरीजों के लिए अभिनव पहलजोधपुर: ग्रामीण और जरूरतमंद मरीजों को जोधपुर जै...
29/05/2025

जोधपुर में ‘फ्री हेल्प सेंटर’ की शुरुआत — ग्रामीण मरीजों के लिए अभिनव पहल

जोधपुर: ग्रामीण और जरूरतमंद मरीजों को जोधपुर जैसे बड़े शहरों में इलाज के दौरान होने वाली परेशानी से राहत दिलाने हेतु जितेंद्र कुमार ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने ‘फ्री हेल्प सेंटर’ की स्थापना की है, जो AIIMS, MDM, MGH समेत अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीजों को नि:शुल्क सहायता प्रदान करता है।

यह केंद्र मरीजों को दवाइयां, सभी प्रकार की जांच, एडमिट प्रक्रिया, मेडिकल गाइडेंस, पर्ची और फार्म भरवाने जैसी सहायता उपलब्ध कराता है। इसका उद्देश्य यह है कि किसी भी मरीज को जानकारी के अभाव के कारण इलाज से वंचित न रहना पड़े या इधर उधर भटकना नहीं पड़े।

सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है और विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो दूर-दराज़ के गांवों से इलाज कराने आते हैं और शहर की जटिल स्वास्थ्य प्रणाली से अनजान होते हैं।

📞 संपर्क करें:
जितेंद्र कुमार गोदारा
मो.: 9166684450

12/05/2025

*आधिकारिक सूचना*

*जिला प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, बाड़मेर*

प्राप्त निर्देशानुसार, जिला कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा निर्देशित किया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा इनपुट दिया गया है कि *आज दिनांक 12 मई, 2025 से कोई पूर्व-निर्धारित ब्लैकआउट की कोई आवश्यकता नहीं है।*
*हालांकि, आपात कालीन परिस्थिति में अविलंब ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है।*
आपके सहयोग की अपेक्षा है।

*— जिला प्रशासन, बाड़मेर*

10/05/2025

*अत्यावश्यक*
बाड़मेर
हाई रेड अलर्ट 🚨
सभी को तुरंत अपने घर जाने का आदेश दिया जाता है। बाजार बंद किए जाएं और सभी तरह की आवाजाही रोकी जाए।
अत्यावश्यक, कृपया ध्यान दें। आदेश की तत्काल क्रियान्विति सुनिश्चित करें l
बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से जारी

08/05/2025

पाकिस्तान ने भारत में कई स्थानों पर मिसाइल से हमला करने का प्रयास किया है लेकिन भारतीय सेना ने सभी कोशिशें नाकाम करते हुए पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में मार गिराया,राजस्थान के जैसलमेर में बड़े हमले को नाकाम किया हैं बाड़मेर में लगातार खतरे का सायरन रुक रुक कर जारी है, भारत द्वारा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा हैं ऐसे में सेना पुलिस और जिला प्रशासन लगातार आमजन से सरकारी निर्देशों और अलर्ट की पालना करने की अपील कर रहा हैं किसी भी स्थिति में शांति बनाकर रखें सुरक्षित स्थानों पर रहे प्रशासन द्वारा जारी ब्लैक आउट अलर्ट का पालन करें और निश्चित रहे और शांत रहे भारत की सेना आमजन की सुरक्षा में तैनात हैं।

23/04/2025

बाड़मेर एक ऐसा गांव,इस गांव के लड़कों को नहीं हो रही हैं शादी,कोई पिता इस गांव में नहीं देना चाहता अपनी बेटी,देखे खास रिपोर्ट.........

21/04/2025

ये बेहूदा और शर्मनाक हरकत का वीडियो बाड़मेर राजकीय अस्पताल का है और यह मजाक धरती पर भगवान कहे जाने वाला डॉक्टर कर रहा हैं

11/04/2025

पैसे लेकर डमी कैंडिडेट बैठने के आरोप में गिरफ्तार, फतेहगढ़ SDM हनुमान राम के परिवार से बातचीत हुआ बड़ा खुलासा

07/04/2025

मलाल है मगर इतना मलाल थोड़े है,
ये आँख रोने की शिद्दत से लाल थोड़े हैं,
मज़ा तो तब है कि हम हारकर भी हँसते रहे
हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़े है...!

- परवीन शाकिर

07/04/2025

वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम और राणा सांगा पर विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान

Address

Bidasar
Barmer
344001

Telephone

+917014983937

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raju Mali posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raju Mali:

Share