
31/12/2024
#सुहाना_सफर_2024
साल तो गुजर गया लेकिन बहुत कुछ सीखा गया , इस वर्ष की सुनहरी यादे ताउम्र याद रहेगी ।
वर्ष 2024 में सभी भाईयों और साथीयों से अथाह प्यार और सहयोग मिला , आने वाले 2025 में भी यही प्यार और सहयोग बना रहे।
आओ मिल-झुल कर आगे बढे, नये वर्ष का नये उमंग के साथ स्वागत करें ।
आयेगी कई बाधाएं जीवन की इस राह में,
हंस कर गले लगायें बाधाओं को और पछाड़ दो उनको जो कह रहे है कि सफलता पाना मुश्किल है , अगर ठान लिया है सफलता पाना दिल और दिमाग में तो कोई दुनिया की ताकत सफल होने से रोक नहीं सकती, बशर्ते निशाना लक्ष्य पर होना चाहिएं ।
💐