25/09/2020
http://www.khatigroup.com/2020/09/381-82-315.html 381 नए मरीज मिले, सबसे अधिक सांगानेर में 82 संक्रमित; एक की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 315 पहुंची
जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19000 के पार चली गई, गुरुवार को यहां 381 नए मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक सांगानेर में 82, मालवीय नगर में 43, मानसरोवर में 41 और जगतपुरा में 33 मामले शामिल हैं। एक मरीज की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या 315 हो गई है।
हालांकि, गुरुवार को ठीक होकर अस्पताल से बाहर आने वाले मरीजों का आंकड़ा 398 रहा। इन्हें मिलाकर जयपुर में कुल 19001 संक्रमितों में से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11808 हो गई है। सबसे बड़ी चिंता एक्टिव मरीजों को लेकर है, जो अब 6878 तक जा पहुंची है। कोटा में 2193 और जोधपुर में 3418 एक्टिव केस हैं। दोनों जिलों से अधिक एक्टिव मरीज जयपुर में हैं।
इन जगहों के अलावा भी दुर्गापुरा में 16, सांभर में 20, सोडाला में 13, वैशाली नगर, गाेपालपुरा में 10, झोटवाड़ा, जवाहर नगर में 9-9, बस्सी में 8, सीतापुरा में 7, राजपार्क में 6, झालाना और जोबनेर में 5-5, आदर्श नगर, अजमेर रोड, महेश नगर, फागी में 4-4, आमेर रोड, शास्त्री नगर और टोंक फाटक, सिविल लाइन में 3-3, बनीपार्क, ब्रह्मपुरी, गोनेर, गोनेर रोड, तिलक नगर में 2-2, बापू नगर, भांकरोटा, चाकसू, चांदपोल, सी-स्कीम, गांधी नगर, जयसिंहपुरा खोर, जामडोली, जमवारामगढ़, जेएलएन मार्ग, कोटपुतली, लूनियवास, फुलेरा, रामगंज, सेठी कॉलोनी और विद्याधर नगर में 1-1 केस सामने आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cuOck8
Rajasthan http://www.khatigroup.com/2020/09/381-82-315.html https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/25/orig_761597505582_1600986023.jpg