Chokha Ram Khichar

Chokha Ram Khichar चुनौतियों को आवाज बना, मंज़िल की तरफ बढ़ो,
जुनून से है सजा, हर सपने को हकीकत बनाने के लिए।
(1)

21/08/2025

बाड़मेर -जैसलमेर के पूर्व सांसद व बायतु के पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम जी चौधरी का देवलोकगमन हो जाना अत्यंत पीड़ादायक व दुःखद खबर है | कर्नल साहब से सदैव आत्मीय संबंध रहे ,उनका निधन हो जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है |
कर्नल साहब ने अपने सार्वजनिक जीवन में प्रखर वक्ता व लोकप्रिय जन-प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए राजस्थान की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी, उनकी कमी सदैव महसूस होती रहेगी | ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को इस गहरे आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
ॐ शांति |

एक युग का अंत... 🙏 हम सबके प्रिय कर्नल सोनाराम चौधरी जी नहीं रहे। बाड़मेर के चार बार सांसद और बायतु के पूर्व विधायक, गरीब...
20/08/2025

एक युग का अंत... 🙏

हम सबके प्रिय कर्नल सोनाराम चौधरी जी नहीं रहे।

बाड़मेर के चार बार सांसद और बायतु के पूर्व विधायक, गरीबों, किसानों, दलितों और पिछड़ों की आवाज़, हक़ और न्याय की लड़ाई के मसीहा कर्नल सोनाराम चौधरी जी का आज दुखद निधन हो गया।
उनका पूरा जीवन जनसेवा, संघर्ष और सामाजिक न्याय को समर्पित रहा।
वे न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि थे, बल्कि हजारों-लाखों लोगों की उम्मीद भी थे।

उनकी विचारधारा, संघर्ष और सेवा की भावना हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों व शुभचिंतकों को यह भारी दुःख सहन करने की शक्ति दे।

🙏 शत् शत् नमन 🙏
ॐ शांति 🙏💐😭

20/08/2025

अलविदा, जनसेवक..! 😢

आज समाज ने एक सच्चे सिपाही, एक जननायक और एक निडर नेतृत्व को खो दिया।
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, और भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्नल सोनाराम चौधरी जी का दिल्ली में दुःखद निधन हो गया।

उनका जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित रहा। वे न केवल एक सशक्त जनप्रतिनिधि थे, बल्कि दबंग और बेबाक नेतृत्व की मिसाल भी थे।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति 🙏💐
Colonel Sonaram Choudhary

💐 सादर श्रद्धांजलि 💐सवाऊ पदमसिंह गांव के गौरव,सरल स्वभाव के धनी, सहज व मिलनसार व्यक्तित्व और समाज उत्थान की दीर्घ सोच रख...
12/07/2025

💐 सादर श्रद्धांजलि 💐

सवाऊ पदमसिंह गांव के गौरव,सरल स्वभाव के धनी, सहज व मिलनसार व्यक्तित्व और समाज उत्थान की दीर्घ सोच रखने वाले युवा उद्यमी बड़े भामाशाह और श्री खेम कृपा कंस्ट्रक्शन व कृष्णा कंपनी कंस्ट्रक्शन के ऑनर श्री प्रेमा राम जी जाखड़ के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत शोकाकुल है।

उनका असमय यूँ चला जाना सिर्फ एक व्यक्ति का जाना नहीं है, बल्कि एक पूरे विचार, समर्पण और सेवा भावना का क्षय है। समाज और संगठन के लिए उनका योगदान अमूल्य था — वे निःस्वार्थ सेवा, सच्चाई और समर्पण की जीवंत मिसाल थे।

हमने न केवल एक कर्मठ व्यक्तित्व खोया है, बल्कि एक मार्गदर्शक, एक प्रेरक व्यक्तित्व, और एक ऐसा साथी खो दिया है जिनकी उपस्थिति मात्र ही ऊर्जा से भर देती थी।
समाज के लिए प्रेरणादायक सदैव सकारात्मक सोच रखने वाले हजारों व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने वाले देश विदेश में अपना व्यवसाय स्थापित करने वाले और धन दौलत गाड़ी बंगले की कोई सीमा तक नहीं
फिर भी आपने यह कदम उठाया ...........😭

आज जब हम आपको श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो शब्द भी असमर्थ प्रतीत होते हैं। उनका मुस्कुराता चेहरा, दृढ़ संकल्प और समाज के प्रति उनका प्रेम हम सभी के दिलों में सदा जीवित रहेगा।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मैं जो महसूस कर रहा हूं वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं, मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है! ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !
शत् शत् नमन।
विनम्र श्रद्धांजलि। 💐💐😭😭

विश्व प्रसिद्ध विशाल धार्मिक मरुकुंभ सुंईया पौषण मेला में आने वाले सभी साधु-संतों एवं भक्तगणों का पांडवों की तपोभूमि एवं...
30/12/2024

विश्व प्रसिद्ध विशाल धार्मिक मरुकुंभ सुंईया पौषण मेला में आने वाले सभी साधु-संतों एवं भक्तगणों का पांडवों की तपोभूमि एवं श्री डुंगरपुरी जी महाराज की धर्मधरा चौहटन पधारने पर आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनदंन।
हर हर महादेव.. श्री डुंगरापरमेश्वराय नमः

आवश्यक सूचना !!कोई सदस्य नववर्ष पर 6 सीटर हेलीकॉप्टर से यात्रा करना चाहता हो तो बताएं 2 व्यक्तियों की आवश्यकता है 4 लोग ...
27/12/2024

आवश्यक सूचना !!

कोई सदस्य नववर्ष पर 6 सीटर हेलीकॉप्टर से यात्रा करना चाहता हो तो बताएं 2 व्यक्तियों की आवश्यकता है 4 लोग पहले से तैयार हैं । हेलिकॉप्टर 31 दिसम्बर 2024 की प्रातः 6 बजे शाहजहांपुर से उड़ान भरेगा और ऋषिकेश पहुचेगा। ऋषिकेश में नाश्ता होगा उसके बाद दोपहर का भोजन देहरादून में होगा रात का खाना मसूरी में होगा 31 की पूरी रात कैम्पटी फाल में मस्ती के साथ बीतेगी 1 जनवरी 2025 को वापस घर जो लोग जाना चाहते हैं कृपया संपर्क करें।

नोट :- जो दो व्यक्ति जाने के इच्छुक हो उनमें से एक के पास हेलीकॉप्टर होना आवश्यक है एवम दूसरे को चलाना आना चाहिए।
🙈😂😊

26/12/2024
22/12/2024
20/12/2024
18/12/2024

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chokha Ram Khichar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chokha Ram Khichar:

Share