Sangita Sunil office

Sangita Sunil office Sunil
(4)

"पति का प्यार जिस पत्नी को मिलता है"ना उस पत्नी का चेहरा बिनामेकअप के ही बहुत सुंदर दिखता है!!💯❤️
26/07/2025

"पति का प्यार जिस पत्नी को मिलता है"
ना उस पत्नी का चेहरा बिना
मेकअप के ही बहुत सुंदर दिखता है!!💯❤️

"संगीता नाम ही काफी है,जो बोले वही फाइनल है, बाकी तो बस कहानी है।स्टाइल में चलना और मुस्कुराना उसकी आदत है,सीधा दिल में ...
26/07/2025

"संगीता नाम ही काफी है,
जो बोले वही फाइनल है, बाकी तो बस कहानी है।
स्टाइल में चलना और मुस्कुराना उसकी आदत है,
सीधा दिल में उतर जाना उसकी फितरत है।
एटीट्यूड नहीं, बस अपना अलग लेवल है!"

 #मोहब्बत के मामले में...?ना जाने क्यूं  #मुकद्दर रूठ जाता हैमैं जिससे भी  #दिल लगा लूँ वही मुझ से  #छूट जाता हैमैं और क...
26/07/2025

#मोहब्बत के मामले में...?
ना जाने क्यूं #मुकद्दर रूठ जाता है
मैं जिससे भी #दिल लगा लूँ
वही मुझ से #छूट जाता है
मैं और क्या बताऊँ यारों
अपनी #बदनसीबी के बारे में
सबके दिल जुड़ते है #मोहब्बत में
और #मेरा #टूट जाता है
‼️🌷❤🙏❤🌷‼️

देखने का जुनून और भी गहरा होता है, जब आंखो पर बालों का पहरा होता है।👀😁
26/07/2025

देखने का जुनून और भी गहरा होता है,
जब आंखो पर बालों का पहरा होता है।👀😁

भरोसे की नींव इतनीकमजोर हो गई है किअपनों के दरवाज़े भी अबताले में बंद मिलते हैं।
26/07/2025

भरोसे की नींव इतनी
कमजोर हो गई है कि
अपनों के दरवाज़े भी अब
ताले में बंद मिलते हैं।

🌹  शायरी तो बस एक बहाना है,  इरादा तो बस तुम्हारा एक पल चुराना है,  तुम मुझे याद करो या ना करो, मुझे तो बस तुम्हारे खयाल...
26/07/2025

🌹 शायरी तो बस एक बहाना है,
इरादा तो बस तुम्हारा एक पल चुराना है,
तुम मुझे याद करो या ना करो,
मुझे तो बस तुम्हारे खयालो में आना है

अच्छी यादों का आचार डालिए और सालों साल रखिए, बुरी यादों की चटनी बनाइए और दो दिन में खत्म कीजिए.
26/07/2025

अच्छी यादों का आचार डालिए
और सालों साल रखिए,
बुरी यादों की चटनी बनाइए
और दो दिन में खत्म कीजिए.

सफर भी छूट जाएगा,                 शहर भी छूट जाएगा,               जहाँ पैदा हुए थे            हम, वो दर भी छूट जाएगा,   ...
25/07/2025

सफर भी छूट जाएगा,
शहर भी छूट जाएगा,
जहाँ पैदा हुए थे
हम, वो दर भी छूट जाएगा,
जिस आँगन में गिरे थे हम,
जहाँ सीखा संभलना था,
कभी सोचा ना था हमने,
वो घर भी छूट जाएगा….!!💋💋

🌹हर कदम हर पल साथ हैं,  दूर होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम, आपकी कमी का हर पल अहसास है.
25/07/2025

🌹हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.

🌹अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,  क्योंकि इस दिल को आदत है, तुम्हे याद करने की…
25/07/2025

🌹अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,
तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हे याद करने की…

🪴हर कदम हर पल साथ हैं,  दूर होकर भी हम आपके पास हैं, आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम, आपकी कमी का हर पल अहसास है.
25/07/2025

🪴हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है.

🌹इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर, कुछ वक़्त भेज दूं,  सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है, अपनों को याद करने की|
25/07/2025

🌹इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,
कुछ वक़्त भेज दूं,
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है,
अपनों को याद करने की|

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sangita Sunil office posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sangita Sunil office:

Share