Satyam Digital Infoline

Satyam Digital Infoline Digital Information & Creation

27/09/2025

में पोस्टर्स वार लेकिन , स्तरहीन विरोध की शुरुआत।
चरित्रहीन राजनेताओ..... आज स्वागत या विरोध, क्या रवैया होगा आम जनता और पार्टी समर्थक।

विजेता और परिवार
27/09/2025

विजेता और परिवार

महादेव की कृपया सब पर बनी रहें 🙏
27/09/2025

महादेव की कृपया सब पर बनी रहें 🙏

26/09/2025

पूर्व विद्यायक मेवाराम जैन की पुन: कांग्रेस सदस्यता से क्या बदलाव हो सकते है पश्चिमी राजस्थान की राजनीति में।

23/09/2025

कलियुग केवल, नाम आधारा।
सुमिर सुमिर नर ,
उतरे पारा।।
राधे राधे राधे

23/09/2025

मौसम विभाग का अलर्ट 26 से 30 सितंबर 2025 पुन : पश्चिम राजस्थान में बारिश का दौर की सम्भावना।

22/09/2025

*किसानों को फसल की ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट स्वयं अपडेट करने की सुविधा मिली*

*ई-गिरदावरी मोबाइल एप से फसल का विवरण दर्ज करना आसान*

*खेती-किसानी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लाभ तक पहुंच भी बढ़ेगी*

राजस्थान सरकार ने किसानों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राजस्व विभाग ने ’ई-गिरदावरी’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब प्रदेश के किसान अपनी फसल की गिरदावरी (फसल रिपोर्ट) स्वयं ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था से न केवल काम में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों तक समय पर पहुँच सकेगा

*क्या है ई-गिरदावरी -*
ई-गिरदावरी एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसके तहत किसान अपनी जमीन पर बोई गई फसलों का विवरण (जैसे फसल का प्रकार, बुआई का क्षेत्रफल आदि) स्वयं मोबाइल एप के जरिए दर्ज कर सकते हैं। यह कार्य राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा हाथ से किया जाता रहा है, जिसमें कई बार देरी या त्रुटियां होने की संभावना रहती है। इस एप के लागू होने से अब किसानों को इस प्रक्रिया के लिए पटवारियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे स्वयं ही अपनी फसल का विवरण अपलोड कर पाएंगे

*किसानों को मिलने वाले प्रमुख लाभ -*
सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ- किसानों को समय पर विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदानों और फसल बीमा का लाभ मिल सकेगा, क्योंकि इसके लिए सही और समय पर गिरदावरी आवश्यक है
त्रुटि और देरी में कमी- किसान द्वारा फसल की जानकारी स्वयं दर्ज करने से गलती या देरी की संभावना कम होगी
ऑनलाइन रिकॉर्ड- किसान अपनी फसलों की स्थिति का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे, जिसे भविष्य में कभी भी देखा जा सकता है
पारदर्शिता- इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और किसानों के साथ होने वाले भेदभाव की संभावना कम होगी

*ऐसे डाउनलोड करें और उपयोग करें एप-*
1. किसानों को अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा
2. सर्च बार में ई-गिरदावरी राजस्थान लिखकर सर्च करना होगा
3. ऐप्प्लिकेशन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा
4. इंस्टॉल होने के बाद एप को खोलकर जनाधार/आधार नंबर या मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा
5. लॉगिन के बाद उपयोगकर्ता को अपनी भूमि संबंधी जानकारी और बोई गई फसलों का विवरण दर्ज करके उसे सबमिट करना होगा

*ध्यान रखने योग्य बातें-*
जानकारी दर्ज करते समय अपना सही खाता नंबर और फसल का सही नाम अवश्य भरें। एप का उपयोग करते समय मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन सक्रिय होना चाहिए। सबमिट करने के बाद, कंफर्मेशन रसीद या रिकॉर्ड की एक कॉपी अवश्य सुरक्षित रखें।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते इस नए एप्लिकेशन का लाभ उठाए और अपनी गिरदावरी ऑनलाइन दर्ज करें। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

*⚛️  माता शैलपुत्री  ⚛️*   {नवरात्र का  प्रथम दिवस}*आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जा...
22/09/2025

*⚛️ माता शैलपुत्री ⚛️*
{नवरात्र का प्रथम दिवस}

*आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।*

* पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण मां दुर्गा जी का नाम शैलपुत्री पड़ा. मां शैलपुत्री नंदी नाम के वृषभ पर सवार पर सवार होती हैं और उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प होता है।

* मां शैलपुत्री के पूजन से जीवन में स्थिरता और दृढ़ता आती है. खासतौर पर महिलाओं को मां शैलपुत्री के पूजन से विशेष लाभ होता है. महिलाओं की पारिवारिक पारिवारिक स्थिति, दांपत्य जीवन, कष्ट क्लेश और बीमारियां मां शैलपुत्री की कृपा से दूर होते हैं।

* मां शैलपुत्री की आराधना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और कन्याओं को उत्तम वर मिलता है. नवरात्रि के प्रथम दिन उपासना में साधक अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं. शैलपुत्री का पूजन करने से मूलाधार चक्र जागृत होता है और अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती है. जीवन के समस्त कष्ट क्लेश और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए एक पान के पत्ते पर लौंग सुपारी मिश्री रखकर मां शैलपुत्री को अर्पण करें।

*भोग-प्रसाद-:*
* माता शैलपुत्री को सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है, इस दिन देवी मां को गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से व्यक्ति को हर तरह के रोग-शोक से मुक्ति मिलती है।

*ध्यान मंत्र-:*
वन्दे वांच्छित लाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्‌।
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌॥

*अर्थात-:* देवी वृषभ पर विराजित हैं। शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित है। यही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा है। नवरात्रि के प्रथम दिन देवी उपासना के अंतर्गत शैलपुत्री का पूजन करना चाहिए।।

*आप सभी को शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं💐*
*जय माता दी*
🕉️

WhatsApp Group Invite

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।माँ भगवती कृपया सब पर बनी रहें।
22/09/2025

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें।
माँ भगवती कृपया सब पर बनी रहें।

17/09/2025

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी को 75 वें जन्मदिन की बधाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहूल गाँधी जी जन्मदिन की पीएम को बधाई देते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

16/09/2025

*🌷मां- पिता/ निस्वार्थ प्रेम🌷*

इस जगत में अगर कोई रिश्ता है तो वह केवल मां-बाप का ही रिश्ता है, जहां आपको निस्वार्थ प्रेम व अटूट समर्पण मिलेगा...

घर की सबसे प्यारी आवाज़ होती है माँ की। चाहे कितनी भी भाग-दौड़, परेशानियाँ या थकान क्यों न हो, जैसे ही घर में माँ की आवाज़ सुनाई देती है, मन को एक अजीब सा सुकून मिल जाता है। वो आवाज़ सिर्फ शब्द नहीं होती, वो अपनापन, दुलार, सुरक्षा और विश्वास का एहसास कराती है।

आज के समय में जब लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हैं कि अपने परिवार के साथ बैठने का समय ही नहीं निकाल पाते, तब भी घर में माँ की आवाज़ का होना एक ईश्वर की बड़ी कृपा है। वो आवाज़ हर चिंता को दूर कर देती है, हर थकान को मिटा देती है।

कई बार हम उसकी अहमियत तब समझते हैं जब वो पास नहीं होती। इसलिए जो लोग भाग्यशाली हैं कि उनके घर में माँ की आवाज़ आती रहती है, उन्हें इसे संजोकर रखना चाहिए। यह एक ऐसी दौलत है जो पैसे से नहीं खरीदी जा सकती है, न किसी और चीज़ से।

आओ, आज एक पल रुककर माँ व पिता को “धन्यवाद” कहें और उनकी आवाज़ को अपने दिल में हमेशा बसाकर रखें।
✍️ भोलनाथ की कृपया से

Address

Barmer
344031

Telephone

+912982225925

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyam Digital Infoline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satyam Digital Infoline:

Share