Satyam Digital Infoline

Satyam Digital Infoline Digital Information & Creation

17/09/2025

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी को 75 वें जन्मदिन की बधाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहूल गाँधी जी जन्मदिन की पीएम को बधाई देते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

16/09/2025

*🌷मां- पिता/ निस्वार्थ प्रेम🌷*

इस जगत में अगर कोई रिश्ता है तो वह केवल मां-बाप का ही रिश्ता है, जहां आपको निस्वार्थ प्रेम व अटूट समर्पण मिलेगा...

घर की सबसे प्यारी आवाज़ होती है माँ की। चाहे कितनी भी भाग-दौड़, परेशानियाँ या थकान क्यों न हो, जैसे ही घर में माँ की आवाज़ सुनाई देती है, मन को एक अजीब सा सुकून मिल जाता है। वो आवाज़ सिर्फ शब्द नहीं होती, वो अपनापन, दुलार, सुरक्षा और विश्वास का एहसास कराती है।

आज के समय में जब लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हैं कि अपने परिवार के साथ बैठने का समय ही नहीं निकाल पाते, तब भी घर में माँ की आवाज़ का होना एक ईश्वर की बड़ी कृपा है। वो आवाज़ हर चिंता को दूर कर देती है, हर थकान को मिटा देती है।

कई बार हम उसकी अहमियत तब समझते हैं जब वो पास नहीं होती। इसलिए जो लोग भाग्यशाली हैं कि उनके घर में माँ की आवाज़ आती रहती है, उन्हें इसे संजोकर रखना चाहिए। यह एक ऐसी दौलत है जो पैसे से नहीं खरीदी जा सकती है, न किसी और चीज़ से।

आओ, आज एक पल रुककर माँ व पिता को “धन्यवाद” कहें और उनकी आवाज़ को अपने दिल में हमेशा बसाकर रखें।
✍️ भोलनाथ की कृपया से

16/09/2025

इंसान ही एक मात्र ऐसा जीव है जिसकी शिक्षा, स्वास्थ्य, ज्ञान और नैतिकता पर लाखों खर्च होते है…..... फिर भी वो अपनी लालसा और प्रमोद के कारण आनंद से जीना नहीं सीख पाता है ,
और बाकी लाखों जीव बिना खर्च के, इंसान से कहीं बेहतर और आनंद में जीते हैं।

15/09/2025

*☘️पितृ विसर्जनी अमावस्या☘️*
*21 सितंबर 2025 रविवार*

पंचांग के अनुसार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को पितृ विसर्जनी अमावस्या कहा जाता है। इस बार पितृ विसर्जनी अमावस्या 21 सितंबर 2025 रविवार को रहेगी।

इस दिन श्राद्ध पक्ष का समापन होता है और शास्त्र मान्यताओं के अनुसार पितृ लोक से आए हुए पितृजन अपने लोक वापस लौट जाते हैं। इस दिन गौ सेवा व योग्य ब्राह्मण सेवा तथा दान- पुण्य- जप इत्यादि करने से पितृजन तृप्त होते हैं और लौटते समय अपने पुत्र, पौत्रों और परिवार को आशीर्वाद देकर जाते हैं।

*🌘आश्विन अमावस्या धार्मिक कर्म-:*

● आश्विन अमावस्या के दिन पितृ पक्ष समाप्त होते हैं इसलिए इस दिन पितरों का पूजन- जलांजलि- तर्पण इत्यादि का विशेष महत्व।

● इस दिन पवित्र नदी, जलाशय आदि में स्नान करना या तो घर पर बाल्टी में गंगाजल की कुछ बूंदें डालकर स्नान करना चाहिए और उसके उपरांत सूर्य देव को अर्घ्य देना, पितरों के निमित्त तर्पण इत्यादि करना चाहिए।

● शास्त्रों में इस दिन पितरों के निमित्त श्रीगीता जी के पाठ / गीता का सातवां अध्याय पढ़ना और भगवान से पितरों की मुक्ति की प्रार्थना करना बताया गया है।

● इस दिन पितरों के निमित्त मंत्र जप व नाम जप इत्यादि करना 20 शास्त्रों में बताया गया है।

● इस दिन संध्या के समय देवालय- शिवालय, घर के परिंडे व दक्षिण दिशा के किसी साफ स्थान पर दीपक जलाएं। शास्त्र मान्यताओं के अनुसार दीपक की रोशनी में पितरों को जाने का रास्ता दिखाया जाता है।

● यदि किसी वजह से आपको अपने पितृों के श्राद्ध की तिथि याद न हो तो, इस दिन उनका श्राद्ध किया जा सकता है।

● इसके अलावा यदि आप पूरे श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण नहीं कर पाये हैं तो, इस दिन पितरों का तर्पण कर सकते हैं।

● इस दिन भूले-भटके पितरों के नाम से गौ सेवा करना और किसी योग्य ब्राह्मण को दान दक्षिणा देना भी शास्त्रों में बताया है।

● आश्विन अमावस्या का महत्व ज्ञात और अज्ञात पितृों के पूजन के लिए आश्विन अमावस्या का बड़ा महत्व है, इसलिए इसे सर्व पितृजनी अमावस्या और महालय विसर्जन भी कहा जाता है। इस अमावस्या का श्राद्धकर्म के लिए बहुत महत्व है।

● शास्त्र कहते हैं कि पितृ काल में कुछ शुभ व पवित्र कर्म (कार्य) करने के शुभ संकल्प लेने चाहिए। जिसका पुण्य हमारे पितरों को मिल सके और पितरों का आशीर्वाद हमें प्राप्त हो सके।

● ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में पितृ दोष इत्यादि विद्यमान है तो अमावस्या के दिन मंत्र जाप का संकल्प लेना चाहिए और नित्य प्रति एक माला पितरों के निमित्त करनी चाहिए।
🕉️

हिंदी दिवस
14/09/2025

हिंदी दिवस

13/09/2025

*अनुप्रति की डेट बढ़ गयी है, अब 30 सितम्बर रहेगी*

*विद्यार्थियों हेतु अनुप्रति कोचिंग योजना (निशुल्क कोचिंग योजना ) आवेदन आरम्भ*

*अनुप्रति कोचिंग योजना (निशुल्क कोचिंग योजना) JEE, NEET, PATWARI, RAS, IAS, BANKING, आदि हेतु राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन सुचारू रूप से शुरू कर दिये गये हैं जिनकी अन्तिम दिनाक 30 सितम्बर है*

*📌आवश्यक दस्तावेज*

*📍जन आधार कार्ड*
*📍10th ,12th मार्कशीट*
*📍आधार कार्ड*
*📍जाति मूल एवं आय प्रमाण पत्र*

*Note : ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक भरे जाएंगे।*

*📌नीट, JEE, बैंकिंग, पटवारी, RAS, RSMSSB की समस्त परीक्षाएं, RPSC की परीक्षाएं, UPSC की तैयारी हेतु इसमें आवेदन किया जा सकता है, चयनित होने पर कोचिंग का शुल्क सरकार द्वारा कोचिंग को प्रदान कर दिया जायेगा

12/09/2025

कामयाबी दुसरो को दिखाने से पहले खुद के लिए भी जरूरी है।...... SDI

12/09/2025

सरवर तरवर संतजन,
चौथा बरसे मेह। परमार्थ रे कारणे,
चारों धारी देह।।

*सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति*--452 वोट से NDA उम्मीदवार की जीत, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी क...
09/09/2025

*सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति*

--452 वोट से NDA उम्मीदवार की जीत, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त

नई दिल्ली। देश ने अपना 15वां उपराष्ट्रपति चुन लिया है। एनडीए (NDA) उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को केवल 152 वोट ही हासिल हो सके।

यह नतीजा न सिर्फ एनडीए की मजबूत पकड़ को दिखाता है, बल्कि संसद में उनकी संख्या बल और सहयोगियों के भरोसे को भी रेखांकित करता है। चुनाव में राधाकृष्णन की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व की बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है।

*सी.पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर*

सी.पी. राधाकृष्णन का जन्म 1957 में तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं।

सांसद रह चुके हैं – वे 1998 और 1999 में कोयंबटूर से भाजपा के सांसद चुने गए थे।

भाजपा संगठन में जिम्मेदारी – उन्हें तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष का दायित्व भी सौंपा गया था।

गवर्नर का अनुभव – राधाकृष्णन 2021 से झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल रह चुके हैं। उनके कार्यकाल को संवेदनशील और जनता से जुड़े निर्णयों के लिए याद किया जाता है।

उनका राजनीतिक जीवन सादगी, ईमानदारी और संगठन के प्रति समर्पण से जुड़ा रहा है।

*उप-राष्ट्रपति के रूप में नई भूमिका*

अब राधाकृष्णन राज्यसभा के सभापति पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। जानकार मानते हैं कि उनका अनुभव और सौम्य स्वभाव सदन की गरिमा को और बढ़ाएगा। दक्षिण भारत से उनका आना एनडीए के लिए रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।

*राजस्थान की प्रतिक्रिया*

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर राजस्थान भाजपा नेताओं ने खुशी जताई।

मुख्यमंत्री ने इसे "राष्ट्र की लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए सुखद और गौरव का क्षण" बताया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राधाकृष्णन जैसे सादगीप्रिय और कर्मठ नेता का उपराष्ट्रपति बनना देश के लिए सौभाग्य है।

09/09/2025

भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति चुनाव में श्री राधाकृष्णन जी ने 422 वोट हासिल करके शानदार जीत दर्ज की वंदे मातरम् 🙏
CP Radhakrishnan

09/09/2025

शोशल मीडिया
इसे आदत कहे, जरूरत कहे या व्यसन। नेपाल में शोशल मीडिया ऐप बैन होने के बाद देश में हालात बिगड़े बिगड़े लग रहें है।

Address

Barmer
344031

Telephone

+912982225925

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyam Digital Infoline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satyam Digital Infoline:

Share