The Tejal Media

The Tejal Media पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे भारत की सही, सटीक खबरे आप तक पहुंचाना ही हमारा ध्येय !! [email protected]
(3)

16/10/2025

मेगा हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा — टेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग।

स्कॉर्पियो में सवार पांच दोस्तों में से चार की मौके पर ही जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया है।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

डुंगरिया के कुशाल चौधरी बने राजस्थान RAS टॉपर!किसान के बेटे ने रच दिया इतिहास — गांव-परिवार में खुशी की लहरपुष्कर/कड़ेल।...
15/10/2025

डुंगरिया के कुशाल चौधरी बने राजस्थान RAS टॉपर!

किसान के बेटे ने रच दिया इतिहास — गांव-परिवार में खुशी की लहर

पुष्कर/कड़ेल।
ग्राम पंचायत कड़ेल के छोटे से गांव डुंगरिया के कुशाल चौधरी पुत्र श्री प्रभुजी चौधरी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (R.A.S.) परीक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया इतिहास रच दिया है।

कुशाल वर्तमान में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय तबीजी में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं।
साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुशाल ने गरीबी, सीमित संसाधन और कठिन परिस्थितियों के बावजूद यह मुकाम हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि —

"हौसले बुलंद हों तो मंज़िलें खुद रास्ता दिखाती हैं।”

उनके पिता खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। ऐसे माहौल में कुशाल ने अपनी लगन, अनुशासन और अथक परिश्रम से प्रशासनिक सेवा में सर्वोच्च स्थान हासिल कर गांव, क्षेत्र और पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया।

कुशाल चौधरी की सफलता ने यह संदेश दिया है कि

“मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।”

गांव डुंगरिया और समूचे पुष्कर क्षेत्र में इस उपलब्धि पर जश्न और गर्व का माहौल है।

राजनीति में जातिवाद और बाड़मेर की सियासी बिसातभारतीय राजनीति में जातिवाद कूट-कूटकर भरा हुआ है। विशेषकर चुनावों के समय ने...
15/10/2025

राजनीति में जातिवाद और बाड़मेर की सियासी बिसात

भारतीय राजनीति में जातिवाद कूट-कूटकर भरा हुआ है। विशेषकर चुनावों के समय नेता समाज, धर्म, जाति, वर्ग और क्षेत्र की दुहाई देकर ध्रुवीकरण करने में लग जाते हैं, ताकि उनकी बिरादरी एकतरफा मतदान करे। दूसरी ओर, जिनकी संख्या कम होती है, वे अन्य समुदायों को भड़का कर सत्ता पाने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी निर्दलीय उम्मीदवारों को भी इसी रणनीति के तहत मैदान में उतारा जाता है, ताकि किसी विशेष जाति के वोट काटे जा सकें।
राजनीति और जंग — दोनों में कूटनीति और चालें जरूरी मानी जाती हैं। हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में ऐसे प्रयोग सफल रहे हैं, जहां बड़े समुदाय आपस में लड़ते रहे और तीसरे ने बाजी मार ली।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी पिछले 25 वर्षों से ऐसी ही कहानी चल रही है और अब यह अपने अंतिम दौर में है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का परिदृश्य देखे तो

विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस सत्ता में थी, और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे। विरोधी विधायकों की बगावत के समय सरकार बचाने के लिए होटल पॉलिटिक्स तक हुई। उस वक्त आरोप लगे कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने गहलोत से समझौता कर सरकार गिरने नहीं दी — और वैसा ही हुआ। भाजपा ने भी ज्यादा विरोध नहीं किया।

सचिन पायलट की बगावत और हरीश चौधरी व हेमाराम चौधरी के बीच मतभेद जगजाहिर हुए।
हरीश चौधरी गहलोत खेमे में रहे, जबकि हेमाराम चौधरी ने तीखे बयान दिए।
परिणामस्वरूप चुनाव में कांग्रेस और गहलोत — दोनों सत्ता से बाहर हो गए।

बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा क्षेत्र के जो विधायक गहलोत के साथ थे, उन्हें पुनः टिकट मिला।
पर असली लड़ाई पर्दे के पीछे थी — हेमाराम चौधरी ने गुड़ामालानी से चुनाव नहीं लड़ा, जबकि धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान को गहलोत ने टिकट का आश्वासन दिया।
इस बीच स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी हरियाणा के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के माध्यम से टिकट ले आए।
गहलोत के खासमखास ताजाराम जी की भूमिका भी अहम रही।

बाड़मेर में मुलाकातें हुईं, और राजनीतिक अदावत के बावजूद कई नेता एक मंच पर दिखे — यह सब “ऊपर से आदेश” के तहत गुटबाजी को हवा देने के लिए किया गया।
चौहटन, धोरीमन्ना और गुड़ामालानी में कई नेता जानबूझकर सभाओं से दूर रहे।

बाड़मेर विधानसभा में जो नेता वर्षों तक कांग्रेसी थे, वे लोकसभा चुनाव में निर्दलीय के साथ खड़े हो गए, और बाद में फिर कांग्रेस में लौट आए।
कुछ तो संगठनों के लेटरहेड तक इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि समर्थन दर्शाया जा सके।

शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मिले वोट लोकसभा में निर्दलीय के साथ चले गए।
बायतु में RLP गठबंधन से वोट बैंक बढ़ा,
सिवाना में गहलोत समर्थक नेता ने अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ जोधपुर से “पैराशूट” उम्मीदवार उतार दिया — यह सबको मालूम है।
जैसलमेर में गहलोत के करीबी पूर्व मंत्री लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय होकर “राजनीतिक फूफा” बने रहे।

चौहटन का असली खेल

सबसे बड़ा खेल चौहटन में हुआ — और किसी को भनक तक नहीं लगी।
एक बड़े अल्पसंख्यक राजनीतिक परिवार को भविष्य में टिकट का वादा किया गया,
बदले में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराना तय हुआ।
शुरुआती विरोध के बाद अंत में दिखावे का समर्थन आया —
तब तक कांग्रेस हार चुकी थी।

लोकसभा चुनाव में गहलोत अपने पुत्र मोह में फंसे रहे।
जब जोधपुर और जालौर-सिरोही में नुकसान हुआ, तब बाड़मेर-जैसलमेर- बालोतरा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई।
पर जनता ने उल्टा फैसला दिया —
गहलोत दोनों जगह हार गए।

भविष्य की गोटियां और सत्ता की चालें

इसके बाद से ही गहलोत खेमे ने फिर से राजनीतिक गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं।
शिव और बाड़मेर में उनकी मुहर लग चुकी है,
चौहटन में असली रंग दिखना शुरू हो गया है,
गुड़ामालानी में “टुकड़े फेंके” जा रहे हैं,
जैसलमेर में तैयारी पूरी है,
और बायतु में तिकड़ी पर प्रहार करने की कोशिशें चल रही हैं — हालांकि अब तक असफल रही हैं।

अब सवाल उठता है —
असली गुटबाजी के सूत्रधार कौन हैं?
राजनीति न केवल गंदी है, बल्कि कुटिल चालों से भरी एक कला है।

बाड़मेर मुख्यालय पर विरोध और समर्थन करने वालों में शायद ही कोई अपनी जाति-बिरादरी से हो,
पर गहलोत साहब की “सेना” आज भी पूरे समर्पण के साथ फूल बरसाने में लगी हुई है।

15/10/2025

जैसलमेर बस हादसे में मृतक परिजनों को सरकार दे 1- 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि :- RLP सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल

15/10/2025

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पहुंचे महात्मा गांधी अस्पताल,घायलों और परिजनों से मुलाकात

जैसलमेर बस हादसे के बाद MGH पहुंचे सांसद उम्मेदाराम बेनीवालघायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और समुचित उपचार के निर्देश ...
15/10/2025

जैसलमेर बस हादसे के बाद MGH पहुंचे सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल
घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और समुचित उपचार के निर्देश दिए।
सांसद ने सरकार से किए कई सवाल,वहीं मृतकों को 50-50 लाख मुआवजे की मांग भी की।

15/10/2025

मित्र गोमाराम जी के खेत में क्रॉप कटिंग कार्य ग्रामीणों द्वारा लाह में

15/10/2025

जैसलमेर बस हादसे में सवाल उठने लाजमी हैं,

15/10/2025

दिव्या फुटवेयर कड़वासरा मार्केट सिणधरी सर्कल बाड़मेर एक बार सेवा का मौका अवश्य दे...

*किसान की बेटी झम्मू बनेगी वेटरनरी डॉक्टर*खारिया तला (बाड़मेर)गांव खारिया तला की होनहार बेटी झम्मू गोदारा, किसान पूनमाराम...
15/10/2025

*किसान की बेटी झम्मू बनेगी वेटरनरी डॉक्टर*
खारिया तला (बाड़मेर)गांव खारिया तला की होनहार बेटी झम्मू गोदारा, किसान पूनमाराम जी गोदारा की पुत्री ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की है।

किसान परिवार से संबंध रखने वाली बेटी झम्मू ने पहले ही राउंड में COLLEGE OF VETERINARY SCIENCES & A.H, TRIPURA में प्रवेश प्राप्त कर अपने गांव परिवार और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।झम्मू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता पूनमाराम जी गोदारा, माता बाली देवी,चाचा नारायण राम जी और पूरे परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का सतत मार्गदर्शन और विश्वास ही उनके आगे बढ़ने की प्रेरणा रहा। साथ ही उन्होंने अपने गुरुजनों और विद्यालय का भी धन्यवाद किया,जिन्होंने उन्हें शिक्षा के साथ अनुशासन और सकारात्मक सोच की सीख दी।झम्मू की प्रारंभिक शिक्षा गायत्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल,भीमड़ा से हुई जहाँ से उन्होंने मजबूत शैक्षिक नींव रखी। शिक्षकों ने बताया कि झम्मू शुरू से ही मेहनती और आत्मविश्वासी छात्रा रही है।गांव में झम्मू की इस उपलब्धि से खुशी की लहर दौड़ गई है।ग्रामीणों ने सफलता का जश्न मनाया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। स्थानीय शिक्षकों ने कहा कि झम्मू ने साबित कर दिया कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी अगर मन में दृढ़ निश्चय और मेहनत हो, तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं।गांव के बुजुर्गों ने कहा कि किसान परिवार की बेटी का डॉक्टर बनना न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला कदम है। झम्मू अब वेटरनरी क्षेत्र में सेवा करते हुए समाज में नई दिशा देने का संकल्प रखती हैं।

बाडमेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में नया इतिहास देहदान.....*स्व. श्रीमती गेरों देवी धर्मपत्नी स्व. श्री गंगाराम ...
15/10/2025

बाडमेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में नया इतिहास
देहदान.....
*स्व. श्रीमती गेरों देवी धर्मपत्नी स्व. श्री गंगाराम जी बोस, परखाणी परिवार धांधलावास, गुडामालानी का 101 वर्ष की उम्र मे स्वर्गवास होने पर आज स्व. श्रीमती गेरो देवी जी का परिवार मानव शरीर मेडिकल कॉलेज बाडमेर को देहदान करने जा रहे हैं जो मानव इतिहास मे एक नई शुरुआत है आप सभी मानवीय कार्य मे भागीदारी निभाने के लिए इस अविस्मरणीय पल के आप सभी गवाह जरूर बने...🙏*

दोपहर 01 बजे बुधवार 15 अक्टूबर 2025
गांव धांधलावास, गुडामालानी (बाड़मेर)

जैसलमेर बस हादसे में पत्रकार राजेन्द्र सिंह चौहान का निधन।
15/10/2025

जैसलमेर बस हादसे में पत्रकार राजेन्द्र सिंह चौहान का निधन।

Address

Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Tejal Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Tejal Media:

Share