
21/09/2025
शिवनगर हत्याकांड: पुलिस रिमांड में हत्यारे मानाराम का सनसनीखेज खुलासा
बाड़मेर जिले के शिवनगर में हुई प्रेमिका हत्या कांड में नया मोड़ सामने आया है। झुंझुनूं निवासी मुकेश कुमारी की हत्या के अपराध में गिरफ्तार शिक्षक मानाराम (निवासी चवा) ने पुलिस रिमांड में चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने बताया कि उसने हत्या से पहले यूट्यूब पर वीडियो देखकर सबूत मिटाने के तरीके सीखे थे। इसी के चलते वारदात के बाद उसने खून के धब्बे साफ किए और जिस पलंग पर वारदात हुई उसे आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार अपराधी ने शव को कार में रखकर वारदात को सड़क हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन कार झाड़ियों में फंस गई और वह मौके से फरार हो गया। शादी के दबाव से परेशान होकर आरोपी ने यह कदम उठाया था। पुलिस ने 16 सितंबर को मानाराम को गिरफ्तार किया और रिमांड के दौरान इन तथ्यों का खुलासा हुआ। रिमांड पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।