08/11/2025
मोनू अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल भागलपुर से दिल्ली जा रहा था। उन दोनों को स्लीपर कोच में सीट नहीं मिल रही थी। वह टॉयलेट के पास बैठे थे। पत्नी बार-बार परेशान होकर कहने लगी सुनो मुझे बैठने में परेशानी हो रही है इस पर मोनू ने सीट पाने के लिए ट्रेन में बंम और आतंकी होने की झूठी सूचना दे दी। सूचना सुनते ही रेलवे के कर्मचारियों में भगदड़ पड़ गई उन्होंने तुरंत ही जांच पड़ताल की लेकिन कुछ नहीं पाया पूछताछ में उसने बताया कि वह पत्नी के साथ अपनी ससुराल भागलपुर से दिल्ली जा रहा था। उन दोनों को स्लीपर कोच में सीट नहीं मिल रही थी। वह टॉयलेट के पास बैठे थे। इटावा में जसवंत नगर में सिग्नल न मिलने पर ट्रेन धीमी हो गई तो वह वहां उतर गया और मजे लेने के लिए इधर-उधर फोन घुमाना शुरू कर दिया। सबसे पहले पुलिस को 112 नंबर पर ट्रेन में बम होने की सूचना दी और फिर रेलवे के 139 नंबर पर। इसी दौरान ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और वह नीचे ही रह गया। जिसे जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। मोनू ने बताया कि पत्नी को सीट नहीं मिल रही थी इस पर भी उसे गुस्सा आ रहा था।जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकी और बम होने की सूचना देने वाले मोनू सक्सेना, निवासी एच- 22 जेजे काॅलोनी सवादा, घेबरा,पश्चिम दिल्ली को रविवार देर रात भरथना- इटावा के पास से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकारा कि वह अपनी पत्नी के साथ इस ट्रेन से दिल्ली जा रहा था।स्लीपर कोच में वह दोनों थे। इस कोच में दोनों को बैठने की जगह नहीं मिली। इससे दोनों टॉयलेट के पास ही बैठ गए। वह दोनों भागलपुर से आ रहे थे। भागलपुर में मोनू की ससुराल है। लंबा सफर था जिससे वह परेशान हो गए। जब इटावा के पास ट्रेन आई तो मोनू को शरारत सूझी।उसने वैसे ही मजाक में फोन कर दिया था। वह सोचा था कि ट्रेन की चेकिंग होगी तो लोगों में डर फैलेगा और कोच खाली हो जाएगा।