i.K. RAJU

i.K. RAJU hi dosto mere page me Aap ka Sawgt hii.��

18/04/2024

सुनो आज कुछ तुम्हारे लिए
हम अब साथ नही है

अब मै यें मानने की कोसिस करने लगा हूँ
और मुझे ना ही तुमसे कोई शिकायत ,
और ना ही मुझे तुमसे कोई नफ़रत
नफ़रत भी कैसे होती यार इक समय में जो हमारे बीच इतना प्यार था उसको अब मै नफ़रत का नाम देदू वो बिलकुल भी सही नही होगा
और शिकायत तो बिलकुल भी नही है क्यूँकि जब हमने प्यार किया था तो हम दोनो के efforts से हुआ था ना , तो आज जब हम साथ नहीं है तो शायद इसमें भी हम दोनो की ही ग़लतियाँ रही होगी
मैने ना अब इक रूटीन बना ली है सोने से पहले हमारी वो सारी बातें जिसमें हम बहुत खुश रहा करते थे वो पढ़ लेता हूँ
और तुम्हारी आवाज़ भी सुन लेता हूँ 😊 जो मेरे फ़ोन में कही आज भी record है खुश हो जाता हूँ तुम्हारी वो बाते सुन कर जिसमें तुम कहाँ करती थी की
कभी भी हम अलग नहीं होगे जिसमें हम दोनो ने काफ़ी सपने सजाए थे वो सपने जिसे हम दोनो ने साथ देखे थे
वो बात अलग की है अब वो सपने सिर्फ़ मै जी रहा हूँ तुम्हारे साथ ना होने के बाद भी तुम्हें अपने साथ महसूस करके
अब हम साथ नही तुम्हारे लिए वजह कुछ भी हो चाहे हमारे बीच की ग़लतफ़हमियाँ या जो भी था या है पर अब हम साथ नहि है

तुम थी थोड़ी सी लापरवाह पर मुझे नहि लगता था तुम हमारे रिश्तों में भी लापरवाही दिखा दोगी
की सुनो मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है 😊
मुझे अकेला छोड़ने पे मेरे सपनो को मारने के लिए मुझे इक वक़्त पे कमजोर बना देने के लिए इन सब के लिए भी मुझे तुमसे कोई शिकायत नही है 😊
बस हाँ कभी ग़र हम मिले किसी मोड़ पे किसी चौक पे किसी चौराहे पे
तो बस इतना पूछूँगा की जिस प्यार में सब था ख़ुशी अपनापन एहसास care सबसे बड़ी चीज़ इज्जत उस प्यार को ख़त्म करते वक्त ये सब जब दाव पे लगा दिया था तो तुम कंचित भयभीत नही हुई थी क्या तुम्हें ये सब ख़त्म करते वक़्त इक बहुत बड़ी हिम्मत की ज़रूरत नहीं पड़ी थी?
कैसे उन चंद लम्हों में तुमने सब ख़त्म कर दिया
क्या तुम ज़रा भी भयभीत नही हुई थी की इक झटके में सब
जो हमारे बीच है वो था में बदल जाएगा
जो हमने सारे सपने साथ में देखे थे वो सपने ही रह जाएगे??
ये शब्द अब हम साथ नहीं है सोच के तुम ज़रा सी भी नही डरी ??
#ख़ैर
प्रथिमका हमेशा से रही तुम्हारी ख़ुशी तो तुम बस खुश रहना
♥️🙏🏻f jaan 💔 tu khus rahena 💔🙏

20/12/2023

Follow me

F

💔

09/11/2023

Address

Bamnor
Barmer
344704

Website

https://youtube.com/@m_r__idal?si=L-tilbKVzCTYJL3Y, https://youtube.

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when i.K. RAJU posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to i.K. RAJU:

Share