Ganga Ram Godara

  • Home
  • Ganga Ram Godara

Ganga Ram Godara पेज को follow जरूर करके जाए please
आपका एक follow हमारे लिए बहुत महत्व रखेगा

सनातन संस्कृति पर साजिशों का दौर: साध्वी प्रेम बाईसा के साथ अन्यायपूर्ण घटनाएँ और समाज में फैलाया जा रहा दुष्प्रचारबाड़म...
14/07/2025

सनातन संस्कृति पर साजिशों का दौर: साध्वी प्रेम बाईसा के साथ अन्यायपूर्ण घटनाएँ और समाज में फैलाया जा रहा दुष्प्रचार

बाड़मेर, राजस्थान –
आज जब संपूर्ण विश्व में भारत की सनातन संस्कृति अपने मूल्यों और आध्यात्मिक शक्ति के कारण सम्मान पा रही है, तब देश के भीतर कुछ तत्व इस संस्कृति को बदनाम करने और कमजोर करने की साज़िशों में लगे हुए हैं।

साध्वी प्रेम बाईसा, जिन्होंने अपने जीवन को भक्ति, सेवा और समाज-संस्कारों को समर्पित किया है, आज दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सामना कर रही हैं। बचपन में ही मां का साया उठ जाने के बाद, उनके जीवन का सहारा और मार्गदर्शक पिता समान विरमनाथ जी ही रहे हैं। वह न केवल उनके आध्यात्मिक गुरु हैं, बल्कि एक अभिभावक की तरह हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं।

हाल ही में एक वीडियो क्लिप को तोड़-मरोड़ कर, गलत तरीके से प्रचारित किया गया, जिससे समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है। जबकि सच यह है कि वह वीडियो एक भावुक क्षण का था, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को गले लगाकर उसके मनोबल को बढ़ा रहे थे — यह दृश्य आत्मीयता और संवेदना का था, न कि कोई अनुचित कृत्य।

इस पूरे मामले को सनातन संस्कृति के खिलाफ एक पूर्वनियोजित दुष्प्रचार की तरह देखा जा रहा है, जहां उद्देश्य है – हमारे संतों, साध्वियों, और संत परंपरा की विश्वसनीयता को ठेस पहुँचाना।

साध्वी प्रेम बाईसा पर पत्थरबाजी और मुकदमे जैसी घटनाएँ केवल समाज को बांटने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश का हिस्सा प्रतीत होती हैं। ऐसे समय में, सनातन समाज को एकजुट होकर सच्चाई का समर्थन करना चाहिए और इस सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए सामने आना चाहिए।

हमारी अपील

मीडिया, समाजसेवी संस्थाओं और आमजन से निवेदन है कि आधे-अधूरे तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष ना निकालें। पहले सच्चाई को समझें, फिर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएं।

सनातन कोई मत नहीं, यह भारत की आत्मा है। इसकी रक्षा हमारा कर्तव्य है।

-

हनुमान बेनीवाल की मां के बारे में गलत बोलने से पहले अपने परिवार में झांक लेवें इस मां ने तो वो नर पैदा किए जो आपकी तो सा...
11/07/2025

हनुमान बेनीवाल की मां के बारे में गलत बोलने से पहले अपने परिवार में झांक लेवें इस मां ने तो वो नर पैदा किए जो आपकी तो सात पीढ़ियों में भी पैदा नहीं होंगे ईश्वर माताजी को लंबी उम्र देवें🙏
Hanuman Beniwal Narayan Beniwal

05/07/2025

अब राजस्थान में मानसून दिखाएगा रौद्र रूप, 5 से 8 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

🥲🥲😭😭किसी अबला के साथ ऐसा हुआ हैं तो जो चुप हैं वो इंसान नहीं भगवान उसको माफ नहीं करे ! फोटो देख कर लग रहा हैं कि क्या हु...
04/07/2025

🥲🥲😭😭किसी अबला के साथ ऐसा हुआ हैं तो जो चुप हैं वो इंसान नहीं भगवान उसको माफ नहीं करे ! फोटो देख कर लग रहा हैं कि क्या हुआ हैं तो आवाज उठानी चाहिए मेरी और आपकी बहिन होती तो क्या कलेजा नहीं काँप रहा है #दुःखद बेटी माँगे न्याय एक 😭समाज की बेटी की निर्मम हत्या कमला पत्नी मुकनाराम थोरी सनावड़ा हाल निवासी मेरा बलदेव नगर बाड़मेर की मार मार कर निर्मम निर्दया से हत्या कर बाथरूम में रस्सी से लटका दिया ओर पीहर पक्ष के आने से पहलें पुलिस और हत्यारो ने लाश को हॉस्पिटल पहुँचा दिया । पुलिस मामले को रफा दफा करना चाहती है आप सभी से निवेदन सुबह मर्दा कोटड़ी पहुँचे । इस समाज की बेटी को न्याय दिलाना अपन सब के लिए मानवता के नाते धर्म बनता है । अगर आप इंसान है और ये फोटो देखकर आपका कलेजा कुछ कहता है। और आप अपनी बेटी के साथ ये कृत्य नहीं देखना चाहते हो तो सरकारी हॉस्पिटल मूरदाकोटड़ी के आगे पहुंचे । बाड़मेर री आवाज🥲😭

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ganga Ram Godara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ganga Ram Godara:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share