Dalu chouhan

Dalu chouhan My YouTube channel
Technicalamarpura

गादेसरा पुल पर गाड़ी पलटी ( सिणधरी साचोर हाईवे पर)
20/10/2025

गादेसरा पुल पर गाड़ी पलटी ( सिणधरी साचोर हाईवे पर)

10/10/2025

Desi patrakaar

08/10/2025

Important video fello me ok

चौधरी साहब गये होटल पर बोले चार कप चाय बनाओ होटल वाले भाई ने चाय बना दी ओर ले आया तब सोहनलाल चोधरी ने पुछा तेरी जात क्या...
06/10/2025

चौधरी साहब गये होटल पर बोले चार कप चाय बनाओ होटल वाले भाई ने चाय बना दी ओर ले आया तब सोहनलाल चोधरी ने पुछा तेरी जात क्या है होटल वाले भाई ने कहा साहब मेघवाल हूँ चोधरी ने कहा नीच के हाथ की नही पीऊगा मेघवाल ने कहा चोधरी जी आपने चाय बना दी अब नही पीओ तो पैसे तो दे दो चोधरी ने कहा नीच की हाथ की नही पीऊगा ऐसे शब्द बोलकर चल दिये आज जब गिरफ्तार हुआ तो पसीना आ गया बोला पानी पिलाओ यहा सामने सासी समाज का भाई होमगार्ड था भाई ने बोला आप तो मेघवाल को नीच कह दिया मे लोटा लेकर आऊ क्या पता मेरे को क्या शब्द बोलोगे चोधरी हीही😂😂हँसते हुआ बोला अब तो मेरा पीछा छोडो जबान धुड खावणी थी बडी गलती हो गयी अब माफ करो फिर भाई साहब ने पानी पिलाया

14/09/2025
बाड़मेर से सिणधरी जा रही रोडवेज बस सड़क से उतरकर पलटते -पलटते बची, कोई हताहत नहीं।
15/08/2025

बाड़मेर से सिणधरी जा रही रोडवेज बस सड़क से उतरकर पलटते -पलटते बची, कोई हताहत नहीं।

19/07/2025

लूनी नदी का दृश्य

सिणधरी  #बालोतरा ब्लैकमेल के आरोप में पूर्व सरपंच केसराराम डूडी गिरफ्तारसिणधरी थाने में बलात्कार का झूठा मामला करवाया था...
16/07/2025

सिणधरी #बालोतरा
ब्लैकमेल के आरोप में पूर्व सरपंच केसराराम डूडी गिरफ्तार
सिणधरी थाने में बलात्कार का झूठा मामला करवाया था दर्ज
सरकारी अध्यापक से 5 लाख की राजीनामा करवाने की थी डिमांड
सहयोगी आरोपी महिला पोकरराम नवाद सहित अन्य आरोपी फरार
आरोपी सरपंच पूर्व भाजपा किसान मोर्चा मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके।

बालोतरा-बोलेरो केम्पर ने बाइक को मारी टक्कर,हादसे में एक महिला की मौत,वही दो लोग हुए गम्भीर घायल,सूचना पर जसोल थाना पुलि...
16/07/2025

बालोतरा-
बोलेरो केम्पर ने बाइक को मारी टक्कर,
हादसे में एक महिला की मौत,
वही दो लोग हुए गम्भीर घायल,
सूचना पर जसोल थाना पुलिस पहुँची मौके पर,
घायलो का जिला अस्पताल में उपचार जारी,
तिलवाड़ा गांव के पास हुआ हादसा।

Jodhpur Rajasthan
27/06/2025

Jodhpur Rajasthan

कितना भी क्यों न समझा लो,हमारा समाज मानने वाला नहीं है,क्या मिला?घुमधाम से शादी करने वाले लोग मनुवार के चक्कर में जेल आ ...
21/05/2025

कितना भी क्यों न समझा लो,हमारा समाज मानने वाला नहीं है,
क्या मिला?घुमधाम से शादी करने वाले लोग मनुवार के चक्कर में जेल आ गए।
क्या जरूरी है डोडा अफीम की मनुवार?
आईजी साहब हजारों बार अपील कर चुके हैं कि नशे की मनुवार बंद कर दीजिए लेकिन हमारा समाज,समाज के मौजिज लोग और आयोजनकर्ता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसी का परिणाम है कि आज के दिन जेल जाने की नौबत आ गई।
एक बेटी को बाप बड़ा करता है,धूमधाम से शादी करने के लिए ताउम्र संघर्ष करता है,फिर भी कोई कमी रह जाती है तो कर्ज तक लेता है लेकिन बेटी की शादी में चार चांद लगाने में कसर नहीं रखना चाहता है, लेकिन ऊपर से कोई न कदम ग़लत कदम उठा कर किए कराए पर पानी फेर देता है।
कहाँ जरूरत पड़ी होशियारी करने की,बिना मनुवार के भी शादी संभव है तो फिर पुलिस के दबाव के बहाने से ये सब छोड़ क्यों न देते ?
अभी भी समय हैं,ये सब बंद कर दीजिए,फायदे में रहेंगे आप और आपका परिवार,फालतू में कर्ज लेने से बच जाएंगे, और यही पैसा अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करो ताकि पढ़ियाँ सुधर जाएगी,और आगे की जिंदगी आपकी भी आराम से कटेगी।
सीधे साधे भोले भाले लोगों को इस प्रकार से बैठे हुए देख कर बहुत बुरा लगता है लेकिन आम आदमी और उनके अकड़ पाँच मानते भी कब हैं 🥲

 : *थाना सिणधरी द्वारा ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’* के तहत प्रभावी कार्यवाही।चाय की होटल की आड़ में *बंधाणियों को पिलाया जा रहा अ...
21/05/2025

: *थाना सिणधरी द्वारा ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’* के तहत प्रभावी कार्यवाही।

चाय की होटल की आड़ में *बंधाणियों को पिलाया जा रहा अवैध डोडा पोस्त का घोल बरामद।*

Address

Barmer

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918107412737

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dalu chouhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dalu chouhan:

Share