24/04/2025
: बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन भौकाल’’ के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।
450 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद।
मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो एन. जब्त।
श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मेें मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन भौकाल’’ के तहत श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी, श्री दिनेश डांगी निपु. थानाधिकारी सिवाना एवं श्री इमरान खान उनि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में डीसीआरबी बालोतरा व डीएसटी बालोतरा सहित गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए कुल 450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्काॅर्पियो एन. को जब्त करने में सफलता हासिल की है।
छल और छलावे की साजिशें, जब प्रहरी सजग हो तो ढह जाती हैं,
रात के अंधेरे में तस्करी की एक और चाल, बालोतरा पुलिस ने नाकाम कर किया कमाल।
दिनांक 22 अप्रैल 2025 की वह रात भी आम रातों जैसी होती, यदि बालोतरा पुलिस की सतर्कता किसी चट्टान की तरह खड़ी न होती।
पुलिस कार्यवाहीः- ज्ञात हो कि दिनांक 22.04.2025 को श्री मोहनलाल, कानि. डीसीआरबी बालोतरा की विश्वसनीय सूचना के आधार पर थानाधिकारी समदड़ी मय पुलिस टीम, डीसीआरबी टीम, डीएसटी बालोतरा एवं थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस टीम के साथ सरहद देवड़ा क्षेत्र में रणनीतिक नाकाबंदी की गई। थोड़ी ही देर में नाकाबंदी की कसौटी पर एक विशेष वाहन स्कॉर्पियो जीजे 03 एमआर 9206 आता दिखाई दिया, जिसे देखकर अनुभवी निगाहें भांप गईं कि यह कोई आम गाड़ी नहीं। नाकाबंदी देख चालक ने वाहन को तेज गति से भगाने का प्रयास किया। पर कहते हैं न ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, उसका भय और घबराहट भारी पड़ी और वाहन असंतुलित होकर रोड किनारे गड्ढे में फंस गया। अब बात करें इस गाड़ी की बनावट की, तस्करों ने स्कॉर्पियो के आगे और पीछे विशेष रूप से लोहे के बड़े व मजबूती से जड़े गाटर लगवा रखे थे, जो पुलिस की गाड़ियों से टक्कर के समय सामान्य वाहनों को नुकसान पहुँचाकर भागने में सहायक होते हैं। यह सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। जैसे शिकारी जाल बुनता है, वैसे ही तस्कर भागने के साधन सजाता है। तस्कर गाड़ी छोड़, पास के पहाड़ी व झाड़ीदार इलाके में भाग निकले। डीएसटी व पुलिस जाब्ता ने अंधकार से जूझते हुए घेराबंदी की, परंतु रात्रि की ओट और जंगल की गहराई ने आरोपियों को फरारी का मौका दे दिया। जब वाहन की गहन तलाशी ली गई, तो पुलिस को उस गाड़ी में भरे हुए 450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की मिले जिसकी नियमानुसार बरामदगी की गई। अंधेरे में रखी आशा की किरण थी पुलिस की खोजी दृष्टि, जिसने एक बड़ी तस्करी की योजना को चकनाचूर कर दिया। मादक पदार्थ एवं तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एन. को नियमानुसार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। इस कार्रवाई में श्री मोहनलाल, कानि. डीसीआरबी बालोतरा की भूमिका केन्द्र बिंदु रही। जैसे दीपक अंधेरे में राह दिखाए, वैसे ही उनकी सूचना ने तस्करी की परतें खोलीं।
पुलिस टीमः-
01. श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी,
02. श्री दिनेश डांगी निपु. थानाधिकारी मय पुलिस टीम,
03. श्री इमरान खंान उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा,
04. श्री दौलाराम हैकानि. 1474 थाना समदड़ी,
05. श्री परशुराम हैकानि. 694 थाना समदड़ी,
06. श्री गोमाराम हैकानि. डीसीआरबी बालोतरा,
07. श्री मोहनलाल कानि. 20 डीसीआरबी, (विशेष भूमिका)
08. श्री उदय सिंह कानि. डीएसटी बालोतरा,
09. श्री धमेन्द्र कुमार कानि. डीएसटी बालोतरा,
10. श्री भारूराम कानि. डीएसटी बालोतरा,
11. श्री नगाराम कानि. डीएसटी बालोतरा,
12. श्री दमाराम कानि. एसपीओ बालोतरा,
13. श्री गोमाराम कानि. एसपीओ बालोतरा,
14. श्री कानाराम कानि. 1411 थाना समदड़ी,
15. श्री दुर्गाराम कानि. 1504 थाना समदड़ी,
16. श्री जगदीश प्रसाद कानि. 1660 थाना समदड़ी,
17. श्री महेन्द्र कुमार चाकानि. 1836 थाना समदड़ी।
Rajasthan Police