Dalu chouhan

Dalu chouhan My YouTube channel
Technicalamarpura

कितना भी क्यों न समझा लो,हमारा समाज मानने वाला नहीं है,क्या मिला?घुमधाम से शादी करने वाले लोग मनुवार के चक्कर में जेल आ ...
21/05/2025

कितना भी क्यों न समझा लो,हमारा समाज मानने वाला नहीं है,
क्या मिला?घुमधाम से शादी करने वाले लोग मनुवार के चक्कर में जेल आ गए।
क्या जरूरी है डोडा अफीम की मनुवार?
आईजी साहब हजारों बार अपील कर चुके हैं कि नशे की मनुवार बंद कर दीजिए लेकिन हमारा समाज,समाज के मौजिज लोग और आयोजनकर्ता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और इसी का परिणाम है कि आज के दिन जेल जाने की नौबत आ गई।
एक बेटी को बाप बड़ा करता है,धूमधाम से शादी करने के लिए ताउम्र संघर्ष करता है,फिर भी कोई कमी रह जाती है तो कर्ज तक लेता है लेकिन बेटी की शादी में चार चांद लगाने में कसर नहीं रखना चाहता है, लेकिन ऊपर से कोई न कदम ग़लत कदम उठा कर किए कराए पर पानी फेर देता है।
कहाँ जरूरत पड़ी होशियारी करने की,बिना मनुवार के भी शादी संभव है तो फिर पुलिस के दबाव के बहाने से ये सब छोड़ क्यों न देते ?
अभी भी समय हैं,ये सब बंद कर दीजिए,फायदे में रहेंगे आप और आपका परिवार,फालतू में कर्ज लेने से बच जाएंगे, और यही पैसा अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करो ताकि पढ़ियाँ सुधर जाएगी,और आगे की जिंदगी आपकी भी आराम से कटेगी।
सीधे साधे भोले भाले लोगों को इस प्रकार से बैठे हुए देख कर बहुत बुरा लगता है लेकिन आम आदमी और उनके अकड़ पाँच मानते भी कब हैं 🥲

 : *थाना सिणधरी द्वारा ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’* के तहत प्रभावी कार्यवाही।चाय की होटल की आड़ में *बंधाणियों को पिलाया जा रहा अ...
21/05/2025

: *थाना सिणधरी द्वारा ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’* के तहत प्रभावी कार्यवाही।

चाय की होटल की आड़ में *बंधाणियों को पिलाया जा रहा अवैध डोडा पोस्त का घोल बरामद।*

 : बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन भौकाल’’ के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।450 किलोग्राम अवैध मादक पदार...
24/04/2025

: बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन भौकाल’’ के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।

450 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद।

मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो एन. जब्त।

श्री हरी शंकर आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मेें मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन भौकाल’’ के तहत श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी, श्री दिनेश डांगी निपु. थानाधिकारी सिवाना एवं श्री इमरान खान उनि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में डीसीआरबी बालोतरा व डीएसटी बालोतरा सहित गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए कुल 450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्काॅर्पियो एन. को जब्त करने में सफलता हासिल की है।

छल और छलावे की साजिशें, जब प्रहरी सजग हो तो ढह जाती हैं,
रात के अंधेरे में तस्करी की एक और चाल, बालोतरा पुलिस ने नाकाम कर किया कमाल।

दिनांक 22 अप्रैल 2025 की वह रात भी आम रातों जैसी होती, यदि बालोतरा पुलिस की सतर्कता किसी चट्टान की तरह खड़ी न होती।

पुलिस कार्यवाहीः- ज्ञात हो कि दिनांक 22.04.2025 को श्री मोहनलाल, कानि. डीसीआरबी बालोतरा की विश्वसनीय सूचना के आधार पर थानाधिकारी समदड़ी मय पुलिस टीम, डीसीआरबी टीम, डीएसटी बालोतरा एवं थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस टीम के साथ सरहद देवड़ा क्षेत्र में रणनीतिक नाकाबंदी की गई। थोड़ी ही देर में नाकाबंदी की कसौटी पर एक विशेष वाहन स्कॉर्पियो जीजे 03 एमआर 9206 आता दिखाई दिया, जिसे देखकर अनुभवी निगाहें भांप गईं कि यह कोई आम गाड़ी नहीं। नाकाबंदी देख चालक ने वाहन को तेज गति से भगाने का प्रयास किया। पर कहते हैं न ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, उसका भय और घबराहट भारी पड़ी और वाहन असंतुलित होकर रोड किनारे गड्ढे में फंस गया। अब बात करें इस गाड़ी की बनावट की, तस्करों ने स्कॉर्पियो के आगे और पीछे विशेष रूप से लोहे के बड़े व मजबूती से जड़े गाटर लगवा रखे थे, जो पुलिस की गाड़ियों से टक्कर के समय सामान्य वाहनों को नुकसान पहुँचाकर भागने में सहायक होते हैं। यह सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। जैसे शिकारी जाल बुनता है, वैसे ही तस्कर भागने के साधन सजाता है। तस्कर गाड़ी छोड़, पास के पहाड़ी व झाड़ीदार इलाके में भाग निकले। डीएसटी व पुलिस जाब्ता ने अंधकार से जूझते हुए घेराबंदी की, परंतु रात्रि की ओट और जंगल की गहराई ने आरोपियों को फरारी का मौका दे दिया। जब वाहन की गहन तलाशी ली गई, तो पुलिस को उस गाड़ी में भरे हुए 450 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त की मिले जिसकी नियमानुसार बरामदगी की गई। अंधेरे में रखी आशा की किरण थी पुलिस की खोजी दृष्टि, जिसने एक बड़ी तस्करी की योजना को चकनाचूर कर दिया। मादक पदार्थ एवं तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एन. को नियमानुसार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। इस कार्रवाई में श्री मोहनलाल, कानि. डीसीआरबी बालोतरा की भूमिका केन्द्र बिंदु रही। जैसे दीपक अंधेरे में राह दिखाए, वैसे ही उनकी सूचना ने तस्करी की परतें खोलीं।

पुलिस टीमः-
01. श्री ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी समदड़ी,
02. श्री दिनेश डांगी निपु. थानाधिकारी मय पुलिस टीम,
03. श्री इमरान खंान उनि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा,
04. श्री दौलाराम हैकानि. 1474 थाना समदड़ी,
05. श्री परशुराम हैकानि. 694 थाना समदड़ी,
06. श्री गोमाराम हैकानि. डीसीआरबी बालोतरा,
07. श्री मोहनलाल कानि. 20 डीसीआरबी, (विशेष भूमिका)
08. श्री उदय सिंह कानि. डीएसटी बालोतरा,
09. श्री धमेन्द्र कुमार कानि. डीएसटी बालोतरा,
10. श्री भारूराम कानि. डीएसटी बालोतरा,
11. श्री नगाराम कानि. डीएसटी बालोतरा,
12. श्री दमाराम कानि. एसपीओ बालोतरा,
13. श्री गोमाराम कानि. एसपीओ बालोतरा,
14. श्री कानाराम कानि. 1411 थाना समदड़ी,
15. श्री दुर्गाराम कानि. 1504 थाना समदड़ी,
16. श्री जगदीश प्रसाद कानि. 1660 थाना समदड़ी,
17. श्री महेन्द्र कुमार चाकानि. 1836 थाना समदड़ी।

Rajasthan Police

24/04/2025

नहीं बोलना आये तो बंद राखे वाणी को

23/04/2025

कचरा जलाया तो बाजार में मची अफरा तफ़री, वीडियो हुआ वायरल #कचरा #आग #सिणधरी

News:- राजस्थान के पाली जिले के सोजत में स्थित सतलोक आश्रम ने 20 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय विशाल सत्संग समागम का आयोजन कि...
21/04/2025

News:- राजस्थान के पाली जिले के सोजत में स्थित सतलोक आश्रम ने 20 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय विशाल सत्संग समागम का आयोजन किया। यह आयोजन संत रामपाल जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। आश्रम की ओर से 250 पौधों का सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया, जिससे प्रकृति संरक्षण का संदेश समाज में जन-जन तक पहुंच सके। वहीं, इस अवसर पर निःशुल्क नामदीक्षा का आयोजन भी किया गया, जिसमें 43 नवीन पुण्य आत्माओं ने नामदीक्षा ग्रहण कर नशा त्यागने और आध्यात्मिक जीवन को अपनाने का संकल्प लिया।






#राजस्थान
#न्यूज







20/04/2025

यह वीडियो राजस्थान के जालौर जिले के देता गांव का है जहां भगवा की आन बान शान सर्व समाज के आदर्श गोस्वामी समाज के पुजारी टीकमपुरी जी महाराज के साथ सार्वजनिक मंठ में लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है जो बहुत ही निंदनीय है।

19/04/2025

सिणधरी विधुत्त विभाग कि तानाशाही चल रही हैं,चार महीने बाद मीटर रिडिंग लेकर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चुना लगाया जा रहा है,गरीब मजदूर किसान एक साथ इतना बिल कैसे भरेंगे,जबकि नियमानुसार प्रत्येक महीने उपभोक्ताओं के मीटर की रिडिंग ली जानी चाहिए, ताकि सरकारी लाभ जनता को मिल सकें, लेकिन सरकार ओर कर्मचारी ये नहीं चाहते हैं कि जनता को सरकारी लाभ मिले ओर विद्युत कंपनीयों के साथ मिलकर मोटा माल बटोर रहे हैं,इस विडियों ओर पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आमजन तक पंहुचा जा सकें,अब जनता को ही एकजुट होकर इनकों राह दिखानी पड़ेगी, सरकार भी शायद इन विधुत कंपनीयों से मिली हुई हैं या फिर यहां के कर्मचारी।
आमजन की आवाज।

सिणधरी पुलिस की कार्यवाही
18/04/2025

सिणधरी पुलिस की कार्यवाही

17/04/2025
 : थाना सिणधरी द्वारा ‘‘ऑपरेशन मदमर्दन’’ के तहत कार्यवाही।चाय के ढाबों की आड़ में डोडा-पोस्त विक्रय करने पर छापेमारी।13.0...
04/04/2025

: थाना सिणधरी द्वारा ‘‘ऑपरेशन मदमर्दन’’ के तहत कार्यवाही।

चाय के ढाबों की आड़ में डोडा-पोस्त विक्रय करने पर छापेमारी।

13.090 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित तस्कर सांवलाराम गिरफ्तार।

संत रामपाल जी महाराज के प्रचार का पोस्टर
31/03/2025

संत रामपाल जी महाराज के प्रचार का पोस्टर

Address

Barmer

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918107412737

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dalu chouhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dalu chouhan:

Share