MUSIC Of Rajasthån

MUSIC Of Rajasthån •|| Subscribe & Share ||•
Music of Rajasthan YouTube Chennal
All Copyrights Reserved by Music Of Rajasthån
(1)

23/09/2025
22/09/2025

26 सितंबर को ओरण-गोचर संरक्षण हेतु संतों का आंदोलन
ख्याला मठ गादीपति गुरु गोरखनाथ समेत कई संतों ने वीडियो संदेश जारी कर अपील की!

प्रथम-पूज्य, शुभ लाभ और समृद्धि के दाता, गजवदन गणपति की कृपा आप पर निरंतर बनी रहे।मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश के आगमन के ...
27/08/2025

प्रथम-पूज्य, शुभ लाभ और समृद्धि के दाता, गजवदन गणपति की कृपा आप पर निरंतर बनी रहे।

मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश के आगमन के पावन पर्व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।

🙏

💯✅
17/08/2025

💯✅

"तीतर पंखी बादली, विधवा काजल रेख।बा गाजे, आ घर करै, इण म मीन ना मेख।।"इसका भाव यही है कि कुछ बातें अनुभव और लोकज्ञान के ...
13/08/2025

"तीतर पंखी बादली, विधवा काजल रेख।
बा गाजे, आ घर करै, इण म मीन ना मेख।।"

इसका भाव यही है कि कुछ बातें अनुभव और लोकज्ञान के आधार पर पक्की मानी जाती हैं —

तीतर पंखी बादली → जब बादल का रंग और आकृति तीतर के पंख जैसी हो, तो वह निश्चित रूप से बरसेगा।

विधवा काजल रेख → अगर विधवा स्त्री आँखों में काजल लगाए दिख जाए, तो समझ लो वह नया गृहस्थ जीवन बसाने वाली है।

"इण म मीन ना मेख" का मतलब — इन बातों में कोई शक या सवाल नहीं; ये बिना किसी तर्क-वितर्क के सही मानी जाती हैं।

राजस्थानी लोककथाओं में ऐसी कहावतें मौसम-ज्ञान और सामाजिक अनुभव दोनों का मिश्रण होती हैं — एक तरफ किसान का आसमान पढ़ना, दूसरी तरफ सामाजिक संकेत पहचानना।

राखड़ी पूनम… सिर्फ एक त्योहार नहीं, भाई-बहन के रिश्ते का सबसे पवित्र दिन है।आज फिर बीरा की याद आई… वो बचपन के दिन, वो हं...
09/08/2025

राखड़ी पूनम… सिर्फ एक त्योहार नहीं, भाई-बहन के रिश्ते का सबसे पवित्र दिन है।
आज फिर बीरा की याद आई… वो बचपन के दिन, वो हंसी-मज़ाक, वो लाड़-प्यार… सब आंखों के सामने घूम गया।

ये गीत ‘Rakhdi Punam Ro Biro Yaad Aave’ सिर्फ सुर-ताल नहीं, बल्कि हर बहन के दिल की आवाज़ है, जो अपने भाई को याद करती है।
चाहे दूरियां हों या सालों का फासला, प्यार और दुआओं का बंधन हमेशा अटूट रहता है।

इस राखड़ी पूनम, अपने बीरा को ये गीत जरूर सुनाना… ❤️



https://youtube.com/watch?v=OaS2Sl2U-rg&si=SuRc-yH3WhxxtCM0
https://youtube.com/watch?v=OaS2Sl2U-rg&si=SuRc-yH3WhxxtCM0

Rakhdi Punam Ro Biro Yaad Aave (राखड़ी पूनम रो वीरो याद आवे) Rajasthani Superhit Folk Song By Mangniyar Boy's "Rakhadi Punam Ro Biro Yaad Aave" performed Man...

परस्परं भावयन्तु:रक्षाबंधनश्च शुभाशयाः ||भगिनी अपने भ्रात से, मांगत नह धन माल  विपत समय बन वाहरू, सदाय लिय सम्भाल।।रक्षा...
09/08/2025

परस्परं भावयन्तु:
रक्षाबंधनश्च शुभाशयाः ||

भगिनी अपने भ्रात से, मांगत नह धन माल
विपत समय बन वाहरू, सदाय लिय सम्भाल।।

रक्षाबंधन के पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

🙏🏻

तलाक़ के बाद पति कोर्ट से निकलकर ऑटो में बैठा तो तलाक़शुदा पत्नी भी उसी ऑटो में बैठ गई।उदास पति ने एक कातर दृष्टि से दस ...
08/08/2025

तलाक़ के बाद पति कोर्ट से निकलकर ऑटो में बैठा तो तलाक़शुदा पत्नी भी उसी ऑटो में बैठ गई।
उदास पति ने एक कातर दृष्टि से दस साल साथ रही पत्नी की तरफ देखा...
वह बुझी मुस्कान के साथ बोली – "बस अड्डे तक आख़िरी सफ़र आपके साथ करना चाहती हूँ।"

पति बोला – "एलिमनी की रकम दो महीने में दे दूँगा... घर बेच दूँगा... तुम्हारे लिए बनाया था... अब तुम ही ज़िंदगी में नहीं रही तो घर का क्या करूँगा?"

वह जल्दबाज़ी में बोली – "घर मत बेचना... मुझे पैसे नहीं चाहिए... प्राइवेट जॉब करने लगी हूँ, मेरा और मुन्ने का गुज़ारा हो जाता है।"

अचानक ऑटो वाले ने ब्रेक मारे तो पत्नी का मुँह सामने की रेलिंग से टकराने वाला था कि पति ने झटके से उसकी बाँह पकड़कर रोक लिया।
वह पति की आँखों में देखते हुए भरी आँखों से बोली – "अलग हो गए, मगर परवाह करने की आदत नहीं गई आपकी..."

वो कुछ नहीं बोला... मगर पत्नी रोने लगी।
रोते-रोते बोली – "एक बात पूछूँ?"

वह नज़र उठाकर बोला – "क्या?"

वह धीरे से बोली – "दो साल हो गए अलग रहते हुए... मेरी याद आती थी क्या?"

वह बोला – "अब बताने से भी क्या फ़ायदा? अब तो सब कुछ खत्म हो गया ना... तलाक़ हो चुका है।"

वह बोली – "दो सालों में मुझे एक बार भी वो नींद नहीं आई, जो आपके हाथ का तकिया बनाकर सोने से आती थी।"
यह कहकर वह फफक पड़ी...

पति भरी आँखों से एकटक सिर्फ़ अपनी पत्नी को देख रहा था।
दो साल पहले ही तो लड़ाई के बाद ये तलाक़ वाला सफ़र शुरू हुआ था...

ऑटो वाले ने आवाज़ लगाई – "बस अड्डा आ गया है।"

दोनों ऑटो से उतरे तो पति ने उसका हाथ पकड़ लिया।

काफी दिनों बाद पति का स्पर्श कलाई पर महसूस हुआ तो वह भी भावुक हो गई।
पति बोला – "चलो, अपने घर चलते हैं।"

इतना सुनते ही वह बोली – "तलाक़ के कागज़ों का क्या होगा?"

पति बोला – "कागज़ थोड़ी ना हम दोनों को अलग कर देंगे... तुम साथ हो तो सब ठीक है... कागज़ों का क्या, फाड़ देंगे यार।"

इतना सुनते ही वह दहाड़ मारकर पति के गले से चिपट गई।
कुछ देर के लिए दोनों शायद दूसरी दुनिया में चले गए थे... शायद यही तो उनकी अपनी दुनिया थी, जिसको थोड़ी-सी गलतफहमियों ने उजाड़ रखा था...

❤️

नारी शक्ति की अमिट छवि, सादगी, सेवा और समर्पण की प्रतीकपूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जीकी पुण्यति...
06/08/2025

नारी शक्ति की अमिट छवि, सादगी, सेवा और समर्पण की प्रतीक
पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी
की पुण्यतिथि पर कोटिशः श्रद्धांजलि। 🙏

राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को अपने जीवन का ध्येय बनाकर
उन्होंने जनसेवा की नई मिसालें गढ़ीं।

उनका आदर्श जीवन, ओजस्वी व्यक्तित्व और सहज संवाद शैली
आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों में जीवित है।
वे हम सभी के लिए प्रेरणा की अमर दीपशिखा हैं।

विनम्र नमन...







सूरज पूछे सारथी, भू पर किसरो भाणझुंझारु जदु वंश रो, चमके गढ़ जैसाण मरुस्थल की शान, स्वर्णिम इतिहास और अद्भुत विरासत का प...
06/08/2025

सूरज पूछे सारथी, भू पर किसरो भाण
झुंझारु जदु वंश रो, चमके गढ़ जैसाण

मरुस्थल की शान, स्वर्णिम इतिहास और अद्भुत विरासत का प्रतीक – जैसलमेर।

जैसलमेर के 870वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर
आप सभी को ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई।
चलो गर्व करें उस धरोहर पर जो आज भी स्वाभिमान से सिर उठाए खड़ी है।


#जैसलमेर_गौरव


Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MUSIC Of Rajasthån posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share