थार की कलम

थार की कलम Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from थार की कलम, Social Media Agency, Barmer.

04/04/2025

भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी ठाकुर हिंदूसिंह चौहटन की अंतिम यात्रा में उमड़े जिले के कई जनप्रतिनिधि और हजारों लोग। इस दौरान पूरा चौहटन शहर बंद रहा और कस्बे वासियों ने श्रधांजलि दी।

04/04/2025

दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मियों को ले जाती एंबुलेंस भी हादसे का शिकार

बालोतरा में NH-125 पर 2 पुलिसकर्मियों की गाड़ी में टक्कर हो गई. हादसे में ASP सहित 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी में फंसे हुए पुलिसकर्मियों को लोगों ने निकाला. जब एंबुलेंस जोधपुर पहुंची तो यहां हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड की दीवार से टकरा गई, ASP भोपाल सिंह लखावत हुए घायल, समय पर एंबुलेंस का ड्राइवर नहीं मोड पाया गाड़ी ट्रॉमा वार्ड की दीवार पर लगी हुई रेलिंग और कांच टूटे

04/04/2025

#बायतु सड़क हादसा
पुलिसकर्मियों का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, कई पुलिसकर्मीयों के ज़ख्मी होने की सूचना।
IG रेंज की टीम बताई जा रही हैं जो एक मामले की जांच के लिए इस क्षेत्र में आए थे।

चौहटन ठाकुर हिंदूसिंह जी के देवलोक गमन की खबर, समूचे चौहटन सहित थारवासियों में शोक की लहर। ठाकुर साहब 36कौम के हितेषी, ज...
04/04/2025

चौहटन ठाकुर हिंदूसिंह जी के देवलोक गमन की खबर, समूचे चौहटन सहित थारवासियों में शोक की लहर। ठाकुर साहब 36कौम के हितेषी, जन जन की भावनाओ का सम्मान करने वाले, पं. स. सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता थे।
शत शत नमन ठाकुर हिंदूसिंह जी चौहटन🌺🌺🌺

थार का लाल रावत मल आदर्श उण्डखा निवासी बना इसरो का वैज्ञानिक, मरुधरा की मिट्टी से अंतरिक्ष तक का सफर......बाड़मेर@ राजस्...
03/04/2025

थार का लाल रावत मल आदर्श उण्डखा निवासी बना इसरो का वैज्ञानिक, मरुधरा की मिट्टी से अंतरिक्ष तक का सफर......
बाड़मेर@ राजस्थान के रेतीले धोरों में बसा एक छोटा सा गाँव आदर्श ऊण्डखा आज गर्व और खुशी से झूम रहा है। इस गाँव के सपूत रावत मल पुत्र जोगा राम सुथार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में वैज्ञानिक/इंजीनियर (सिविल) के रूप में चयनित होकर न केवल अपने परिवार और गाँव, बल्कि पूरे बाड़मेर जिले और मरुधरा का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनके अथक परिश्रम, लगन और शिक्षा के प्रति समर्पण का जीवंत प्रमाण है। आज, 3 अप्रैल 2025 को रावत मल ने इसरो के अहमदाबाद सेंटर में अपनी नई पारी की शुरुआत की है, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

03/04/2025

पशु परिचर एवं संगणक रिजल्ट आज होंगे जारी

सीमांत गांवों को मिली संचार क्रांति की सौगात, शिव विधायक भाटी की पहल पर लगेंगे BSNL टावरशिव विधानसभा क्षेत्र के सीमांत ग...
30/03/2025

सीमांत गांवों को मिली संचार क्रांति की सौगात, शिव विधायक भाटी की पहल पर लगेंगे BSNL टावर

शिव विधानसभा क्षेत्र के सीमांत गांवों में अब डिजिटल क्रांति की नई सुबह होने जा रही है। शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे गए पत्र का असर अब साफ दिखने लगा है। विधायक भाटी ने सीमांत गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को संचार मंत्री के समक्ष रखा था और वहां मोबाइल टावर लगाने की मांग की थी।

विधायक भाटी की इस ठोस पहल पर अब केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के नए मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दे दी है। इससे शिव विधानसभा क्षेत्र के कुबड़िया, चेतरोड़ी, रोहिडाला, डाभड़, पीपरली, पत्ते का पार, रतरेड़ी (खुर्द और कलां), रूपागर, बाहला, लाबड़ा, खबडाला, द्राभा, करनाणियों का पार, बोई, सिरगुवाला, नोहड़ियाला, साधों की बस्ती, केसरसिंह का पार, सांखली, कमाल की बस्ती, बंधड़ा, खड़ीन, दूठोड़, गडस, मयाणी, समे का तला तथा कुम्हारों की ढ़ाणी जैसार जैसे गांवों में नेटवर्क की समस्या दूर होगी।

सीमांत क्षेत्र को मिलेगी बड़ी राहत

यह फैसला सीमांत गांवों के निवासियों के लिए किसी संचार क्रांति से कम नहीं। वर्षों से नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या झेल रहे इन गांवों को अब सुलभ और सुचारु मोबाइल नेटवर्क मिलने जा रहा है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक सेवाओं तक इनकी आसान पहुंच बनेगी।

डीएनपी क्षेत्र को भी मिलेगा लाभ

सिर्फ सीमांत गांव ही नहीं, बल्कि इस पहल से डीएनपी (डेजर्ट नेशनल पार्क) क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचेगी। इससे वहां रहने वाले मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की इस मजबूत पहल और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सकारात्मक निर्णय से अब पश्चिमी राजस्थान के दूरदराज के इलाकों में भी डिजिटल युग का आगाज होगा। यह निर्णय इन क्षेत्रों में विकास की गति को और अधिक तेज करेगा, जिससे सीमांत गांवों के निवासियों का जीवन स्तर सुधरेगा और वे भी डिजिटल भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।
Ravindra Singh Bhati

29/03/2025

@बाड़मेर ादसा
अनियंत्रित होकर कार पलटने से 2 की मौत, 4 घायल,
सभी अस्पताल ड्यूटी कर लौट रहे थे मेडिकल कॉलेज,
हादसे में डॉक्टर अशोक कुमार और मेडिकल स्टूडेंट रमेश कुमार की हुई मौत,
घायलों में एक की हालत नाजुक होने पर किया अहमदाबाद रेफर,
तीन घायलों का बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में चल रहा इलाज,
बाड़मेर ग्रामीण पुलिस थाना के पास की घटना

29/03/2025

चेन्नई से बाड़मेर वाया जालोर नई रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान रेलमंत्री ने उचित भरोसा दिलाया।

29/03/2025

मुख्यमंत्री आवास पर स्नेह भोज का आयोजन....
सिंगर हनी सिंह ने अपनी टीम के साथ उठाया दाल बाटी चूरमा का लुत्फ, मुख्यमंत्री के स्टाफ ने भी की सिंगर हनी सिंह से मुलाकात, कल देर रात मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे सिंगर हनी सिंह।
Bhajanlal Sharma

29/03/2025

#खुशखबरी......
राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (कुल लंबाई 134.86 किलोमीटर) के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत/चौड़ा करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा-म्याजलर-आम्बसिंह की ढाणी रोड भाग से पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ीकरण करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

प्रस्तावित संरेखण राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ संपर्क स्थापित करेगा, और राष्ट्रीय राजमार्ग-70 से भी जुड़ेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क में और वृद्धि होगी। यह परियोजना महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व रखती है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है, जो हमारे सुरक्षा कर्मियों की सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से पहुंचने की क्षमता को बहुत बढ़ाएगी।

यह परियोजना सड़क लोकप्रिय पर्यटन स्थल खुरी रेत के टीलों से भी होकर गुजरेगी और इससे मार्ग के किनारे स्थित अनेक गांवों को लाभ मिलेगा, तथा क्षेत्र के समग्र विकास और संपर्क में योगदान मिलेगा।
Nitin Gadkari

Address

Barmer
344001

Telephone

+919636696001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when थार की कलम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share