30/03/2025
सीमांत गांवों को मिली संचार क्रांति की सौगात, शिव विधायक भाटी की पहल पर लगेंगे BSNL टावर
शिव विधानसभा क्षेत्र के सीमांत गांवों में अब डिजिटल क्रांति की नई सुबह होने जा रही है। शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे गए पत्र का असर अब साफ दिखने लगा है। विधायक भाटी ने सीमांत गांवों में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को संचार मंत्री के समक्ष रखा था और वहां मोबाइल टावर लगाने की मांग की थी।
विधायक भाटी की इस ठोस पहल पर अब केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के नए मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दे दी है। इससे शिव विधानसभा क्षेत्र के कुबड़िया, चेतरोड़ी, रोहिडाला, डाभड़, पीपरली, पत्ते का पार, रतरेड़ी (खुर्द और कलां), रूपागर, बाहला, लाबड़ा, खबडाला, द्राभा, करनाणियों का पार, बोई, सिरगुवाला, नोहड़ियाला, साधों की बस्ती, केसरसिंह का पार, सांखली, कमाल की बस्ती, बंधड़ा, खड़ीन, दूठोड़, गडस, मयाणी, समे का तला तथा कुम्हारों की ढ़ाणी जैसार जैसे गांवों में नेटवर्क की समस्या दूर होगी।
सीमांत क्षेत्र को मिलेगी बड़ी राहत
यह फैसला सीमांत गांवों के निवासियों के लिए किसी संचार क्रांति से कम नहीं। वर्षों से नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या झेल रहे इन गांवों को अब सुलभ और सुचारु मोबाइल नेटवर्क मिलने जा रहा है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक सेवाओं तक इनकी आसान पहुंच बनेगी।
डीएनपी क्षेत्र को भी मिलेगा लाभ
सिर्फ सीमांत गांव ही नहीं, बल्कि इस पहल से डीएनपी (डेजर्ट नेशनल पार्क) क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचेगी। इससे वहां रहने वाले मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
विधायक रविन्द्र सिंह भाटी की इस मजबूत पहल और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सकारात्मक निर्णय से अब पश्चिमी राजस्थान के दूरदराज के इलाकों में भी डिजिटल युग का आगाज होगा। यह निर्णय इन क्षेत्रों में विकास की गति को और अधिक तेज करेगा, जिससे सीमांत गांवों के निवासियों का जीवन स्तर सुधरेगा और वे भी डिजिटल भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।
Ravindra Singh Bhati