New Times Rajasthan

New Times Rajasthan "सच दिखाने का जज़्बा"

31/10/2025
कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पुनः वापसी
25/09/2025

कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की पुनः वापसी

05/09/2025

सासंद बोले वो भी तो पत्थर ही बरसा रहें थे.... (डांगरी मामले को लेकर )
Ummeda Ram Beniwal

. "ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की झलकियां" (बाड़मेर )
05/09/2025

. "ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की झलकियां" (बाड़मेर )

05/09/2025

ईटादा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की रैली

04/08/2025

सोलर कंपनियों द्वारा काटकर दफ़नायी गई दर्जनों खेजड़ियों को बाड़मेर कलेक्ट्रेट ले जायेंगे शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी

तीन साल से स्कूल गेट क्षतिग्रस्त था, कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंद लीं।अब सवाल ये है —किस पर गिरेगा ठीकर...
28/07/2025

तीन साल से स्कूल गेट क्षतिग्रस्त था,
कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंद लीं।
अब सवाल ये है —

किस पर गिरेगा ठीकरा? शिक्षक, सरकार या लापरवाह सिस्टम?

बुजुर्गों की आंखों में लाचारी है और मन में सिर्फ एक सवाल — मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन?

स्कूलों में भवन गिरने के हादसे थम नहीं रहे, सरकार सोयी रही.  जैसलमेर में दर्दनाक हादसा: स्कूल में जर्जर खंभा गिरा, छात्र...
28/07/2025

स्कूलों में भवन गिरने के हादसे थम नहीं रहे, सरकार सोयी रही. जैसलमेर में दर्दनाक हादसा: स्कूल में जर्जर खंभा गिरा, छात्रा की मौत, शिक्षक घायल

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि, हादसा विधायक के पैतृक गांव में हुआ, लेकिन अफ़सोस. सरकार और प्रशासन अब भी खामोश हैं।

झालावाड़ जैसी घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया गया। न सर्वे, न मरम्मत. केवल दिखावटी घोषणाएं। कब तक मासूम जानें यूँ ही जाती रहेंगी? अब सांत्वना नहीं, जवाबदेही चाहिए।

मंत्री जी, बयानबाजी से फुर्सत मिले तो इस और भी ध्यान दीजिए.

चौहटन के सीमावर्ती गांव सोमराड़ की भील समाज की बेटी सविता ने BSF में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अपनी मेहन...
27/07/2025

चौहटन के सीमावर्ती गांव सोमराड़ की भील समाज की बेटी सविता ने BSF में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अपनी मेहनत, समर्पण और लगन से सविता ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह समस्त भील समाज और ग्रामीण बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सविता और उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Times Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to New Times Rajasthan:

Share