ASO News Barmer अचार्य समाचार online

  • Home
  • India
  • Barmer
  • ASO News Barmer अचार्य समाचार online

ASO News Barmer अचार्य समाचार online आचार्य समाचार online

( Freedom of journalism )

* News * Information *social *cultural *activities Via etc.

पेड़ धरा की शान                               - मुकेश अमनपेड़ लगाएं, पेड़ बचाएं,और धरा की शान बढ़ाएं।आखिर कब तक, पेड़ कटेंगें...
12/07/2025

पेड़ धरा की शान
- मुकेश अमन
पेड़ लगाएं, पेड़ बचाएं,
और धरा की शान बढ़ाएं।

आखिर कब तक, पेड़ कटेंगें,
अब जागो, पहचान बचाएं।।

पेड़ बचेंगें, चुनर धानी,
मिल पाएगी हवा सुहानी।

पेड़ बुलाएं बरखा रानी,
बरसायेंगें रिमझिम पानी।।

पेड़ निराले साथी सबके,
जंगल और मैदान बचाएं।
और धरा की शान बढ़ाएं।।

पेड़ हमारे जीवन दाता,
फूल-फलों से झोली भरते।

शीतल छाया खुशियां देते,
जीवन को रंगीला करते।।

पेड़ बचे तो सबकुछ सम्भव,
’अमन’ नया अभियान चलाएं।
और धरा की शान बढ़ाएं।।

बाल साहित्यकार
बाड़मेर राजस्थान
8104123345

A*O News Barmer

यह लड़की समता पुत्री स्व श्री कैलाश राम आचार्य महा ब्रहामण समाज से है । गांव बाना का बास तहसील तिंवरी से है । 3 साल पहले...
25/06/2025

यह लड़की समता पुत्री स्व श्री कैलाश राम आचार्य महा ब्रहामण समाज से है । गांव बाना का बास तहसील तिंवरी से है । 3 साल पहले एक्सीडेंट हुआ था उसमें सीर पर चोंट लगने कि वज़ह से हाथ पैर काम नहीं करने के साथ तीन साल में कौमा में है । इस लड़की के दो बच्चे हैं लडका 6 साल और लड़की 9 साल है । पीहर पक्ष ईलाज करवा रहे हैं । मगर गरीब व आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से टाईम पर इलाज नहीं हो रहा है । इसलिए मेरे सभी समाज बन्धुओं से निवेदन है कि आपकी मदद इस परिवार के लिए एक औषधि बने । ऐसी आशा ओर विश्वास के साथ मैसेज भेज रहा हूं । अपनों के लिए दुनिया करतीं हैं एक समाज कि बेटी ओर उस गरीब परिवार कि सहायता कर समाज आगे आए । दानदाताओं भामाशाह से निवेदन है कि आप थोड़ा थोड़ा करके मदद करें ।
फोन पे नम्बर 9680695118 नेनी देवी आचार्य

23/06/2025
अभियान से आयेगी पौधारोपण के प्रति जागरूकता :- बोहराएक घर एक पौधा अभियान के तहत हुआ पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्पबाड़मे...
22/06/2025

अभियान से आयेगी पौधारोपण के प्रति जागरूकता :- बोहरा

एक घर एक पौधा अभियान के तहत हुआ पौधारोपण, संरक्षण का लिया संकल्प

बाड़मेर, राजस्थान। 22 जून, 2025 । A*O News Barmer

थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से डोर-टू-डोर पौधारोपण किया जा रह है। जिस कड़ी में रविवार को शहर में रेन बसेरा के पीछे गली नं 07 में संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से थार नगरी बाड़मेर को ग्रीन सिटी बनाने को लेकर एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से घर-घर पौधारोपण कर जन-जन में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इससे आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरूकता आयेगी। अमन ने बताया कि इस वर्ष 1500 पौधे लगाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिदिन नियमित रूप से पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं मानसून की दस्तक से पौधारोपण के लिए बहुत ही अनुकूल माहौल बन रहा है।

पौधारोपण कर सम्बन्धित परिवार को पौधे की देखभाल व संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान मुकेश अमन, ललित डूंगरवाल, मांगीलाल संखलेचा, नवीन डूंगरवाल, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

जन कल्याण संस्थान,
बाड़मेर
8104123345

स्वस्थ जीवन के लिए योग व पौधे दोनों जरूरी :- बोहरायोग कर लगाएं पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम...
21/06/2025

स्वस्थ जीवन के लिए योग व पौधे दोनों जरूरी :- बोहरा

योग कर लगाएं पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में सांसियों का तला में हुआ पौधारोपण

बाड़मेर, राजस्थान। 21 जून, 2025 । A*O News Barmer

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में योग कर ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए जहां योग जैसी महत्वपूर्ण व सशक्त प्रक्रिया तथा प्रकृति में अधिकतम पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। अमन ने कहा कि संस्थान की ओर से प्रतिदिन नियमित रूप से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत् पौधारोपण कर आमजन को पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।

इस दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, ठेकेदार कलसिंह, शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी, चुतरसिंह, देवाराम आदि उपस्थित रहे।

जन कल्याण संस्थान,
बाड़मेर
8104123345

400000 (four lakh) views on my Blog acharyasamacharonline.blogspot.comVisit please.
20/06/2025

400000 (four lakh) views on my Blog
acharyasamacharonline.blogspot.com
Visit please.

प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य :- कोटड़ियाजीरा मण्डी में हुआ तेरहवीं व चौदहवीं शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारम्भ,भीषण ग...
17/06/2025

प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य :- कोटड़िया

जीरा मण्डी में हुआ तेरहवीं व चौदहवीं शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारम्भ,

भीषण गर्मी में किसानों व ग्राहकों को मिलेगी राहत

बाड़मेर, राजस्थान। 17 जून, 2025 । A*O News Barmer

थार नगरी, बाड़मेर भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन व राहगीरों की जलसेवा में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से शहर में अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में मंगलवार को जीरा मण्डी परिसर में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से भामाशाह श्री लाधुराम हस्तीमलजी पड़ाईयां तथा श्री हुक्मीचन्द रायमलजी सेठिया परिवार के सौजन्य से तेरहवीं व चौहदवीं शीतल जल प्याऊ का मण्डी अनाज व्यापार संघ अध्यक्ष हंसराज कोटड़िया, जीरा मण्डी व्यापार संघ अध्यक्ष गौतम बोथरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में शुभारम्भ हुआ।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि भीषण गर्मी में राहगीर को पीने के पानी की सख्त जरूरत रहती है। प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। जिस क्रम में जीरा मण्डी परिसर में भामाशाह श्री लाधुराम हस्तीमलजी पड़ाईयां तथा श्री हुक्मीचन्द रायमलजी संठिया परिवार के सौजन्य से शीतल जल प्याऊ का श्रीगणेश हुआ। जहां बाहर से आने वाले किसानों व राहगीरों को शीतल जल का लाभ मिल सकेगा। संस्थान की ओर से जन-सहयोग से अब तक 14 शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा चुकी है।

मण्डी अनाज व्यापार संघ अध्यक्ष हंसराज कोटड़िया ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना व उसकी व्यवस्था करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। कोटड़िया ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा हमारी परम्परा व संस्कृति रही है। ऐसे में हमें हमेशा सबकी सेवा व कल्याण के भाव रखने चाहिये।

जीरा मण्डी व्यापार संघ अध्यक्ष गौतम बोथरा ने कहा कि जीरा मण्डी में शीतल जल प्याऊ लगाने से जीरा मण्डी में दूर-दराज ग्रामीण ईलाकों से आने वाले किसानों को शीतल जल मिल सकेगा। इस गर्मी में किसानों व राहगीरों को प्यासा नही रहना पड़ेगा। बोथरा ने कहा कि जीरा मण्डी प्याऊ लगाने के लिए दोनों पुण्यशाली परिवार साधुवाद के पात्र है।

कार्यक्रम में हंसराज कोटड़िया, गौतम बोथरा, बाबुलाल संखलेचा, गौतम सेठिया, प्रवीण सेठिया, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, गौतम संखलेचा चमन, मुकेश धारीवाल, सम्पतराज छाजेड़ बींजासर, सवाई छाजेड़ भादरेश, पवन सिंघवीं, सुरेश सिंघवीं, पवन बोहरा, रवि बोहरा, दीपक संखलेचा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण व किसान उपस्थित रहे।

मुकेश अमन
बाड़मेर
8104123345

अपनों की स्मृति को स्थायी बनाते है पौधे :- बोथराएक घर एक पौधा अभियान के तहत हुआ पौधारोपण, मां स्मृति में पुत्रों ने लगाए...
15/06/2025

अपनों की स्मृति को स्थायी बनाते है पौधे :- बोथरा

एक घर एक पौधा अभियान के तहत हुआ पौधारोपण,

मां स्मृति में पुत्रों ने लगाएं पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

बाड़मेर, राजस्थान। 15 जून, 2025 । A*O News Barmer
 
थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में रविवार को हम्मीरपुरा स्थित शनि मन्दिर एवं चौबीस गांव भवन परिसर के बाहर सेवानिवृत प्रधानाचार्य चम्पालाल बोथरा, उद्यमी कैलाश मालू झाक एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में भूरचन्द छाजेड़ व जितेन्द्र छाजेड़ ने अपनी माताजी श्रद्धेया श्रीमती कमलादेवी छाजेड़ की पावन स्मृति में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के माध्यम से रविवार को भूरचन्द छाजेड़ व जितेन्द्र छाजेड़ ने अपनी श्रद्धेया माताजी की स्मृति में पौधारोपण कर एक नायाब उदाहरण पेश किया। छाजेड़ परिवार ने चौबीस गांव भवन के बाहर परिसर में श्रद्धेया श्रीमती कमला देवी के नाम पौधे लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया। अमन ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से संस्थान आमजन को पौधारोपण के प्रति जागरूक व प्रेरित कर शहर में अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगा रही है। इस वर्ष 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

सेवानिवृत प्रधानाचार्य चम्पालाल बोथरा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए पौधारोपण करना बहुत ही उत्तम व नेक कार्य है। इसमें हम सबको पूर्ण सहयोग करना चाहिये। वहीं बोथरा ने कहा कि अपनों की स्मृति में लगाएं गए पौधे उनकी स्मृति को स्थायी बनाते है। हम सबको एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम से जुड़कर पौधारोपण करने की जरूरत है।

इस दौरान सेवानिवृत प्रधानाचार्य चम्पालाल बोथरा, भूरचन्द छाजेड़, जितेन्द्र छाजेड़, संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन, ओमप्रकाश बोथरा, कैलाश मालू झाक, धनराज जैन, सुरेश छाजेड़, पत्रकार कपिल मालू, सचिव दीपक जैन, अचलाराम देवासी, भूरा खान सहित मोहल्लेवासी व पर्यावरण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुकेश अमन
बाड़मेर
8104123345

नगर परिषद बाड़मेर के एक मात्र सार्वजनिक पार्क महावीर उद्यान जो कि सबसे पुराना है देखरेख के अभाव में टूटे फ़ूटे पड़े टोय ...
08/06/2025

नगर परिषद बाड़मेर के एक मात्र सार्वजनिक पार्क महावीर उद्यान जो कि सबसे पुराना है देखरेख के अभाव में टूटे फ़ूटे पड़े टोय ट्रेन व जम्पिंग उद्यान में हरी घास का नामोनिशान नहीं है।

नवो बाड़मेर में जिला कलेक्टर व नगर परिषद अधिकारी इसपर भी ध्यान देने की कृपा करें।

धन्यवाद।
बाड़मेर वाले शेयर करें।
बाकी सब कमेंट कर अपनी राय दें।
A*O News Barmer

20/05/2025

*पेयजल संबंधित समस्या की शिकायत दूरभाष पर दर्ज करवाए*
बाड़मेर,20 मई। बाडमेर शहर में पेयजल आपूर्ति संबंधी जानकारी एवं पेयजल समस्या को विभागीय दूरभाष दूरभाष नंबर अथवा व्यक्तिश उपस्थित होकर दर्ज करवाया जा सकता है।
अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवा ने बताया कि जलापूर्ति नहीं होने अथवा अन्य पेयजल संबंधित समस्या अथवा जानकारी के लिए सहायक अभियंता कार्यालय के दूरभाष 02982-220073 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अधिशाषी अभियंता विजेन्द्र प्रसाद मीणा 9887600734 ,सहायक अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता 9982089709 एवं कनिष्ठ अभियंता स्वरूप सिंह के मोबाइल नंबर 9929292498 भी संदेश लिखकर अवगत कराया जा सकता है।

पुष्कर चुनाव अपडेट*A*O News Barmer सभी राउंड की गिनती पूरीनन्दू जी 3758मूलचंद जी 119*नन्दू जी 3639 वोट से विजय*
18/05/2025

पुष्कर चुनाव अपडेट*
A*O News Barmer

सभी राउंड की गिनती पूरी
नन्दू जी 3758
मूलचंद जी 119
*नन्दू जी 3639 वोट से विजय*

18/05/2025

#बाड़मेर में शराब माफियाओं का दुस्साहस, पुलिस टीम पर हमला, ASI घायल

बाड़मेर शहर में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। चौहटन चौराहे के समीप एक सनसनीखेज घटना में, रात 8 बजे के बाद भी अवैध रूप से खुली शराब की दुकान पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में सहायक उपनिरीक्षक (ASI) यूसुफ खान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल ASI को तत्काल बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ASO News Barmer अचार्य समाचार online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ASO News Barmer अचार्य समाचार online:

Share