10/05/2025
निःस्वार्थ सेवा से होता है सबका कल्याण :- बोहरा
चतुर्थ शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारम्भ, बाजार में आमजन को मिलेगा शीतल जल
बाड़मेर। 10 मई, 2025 । A*O NEWS BARMER
जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से आमजन व राहगीरों की जल सेवा में शनिवार को ढ़ाणी बाजार स्थित पीपली चौक के पास भामाशाह पुरूषोतम वडेरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में चतुर्थ शीतल जल प्याऊ स्थापित की गई। जिस कड़ी में शनिवार को शीतल जल प्याऊ के साथ-साथ पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे का भी श्रीगणेश किया गया।
संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से आमजन व राहगीरों की जल सेवा में अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में शनिवार को ढ़ाणी बाजार स्थित पीपली चौक के पास शीतल जल प्याऊ का श्रीगणेश किया गया। भामाशाह पुरूषोतम वडेरा सुपुत्र बांकीदास वडेरा परिवार, बाड़मेर के सहयोग से उक्त शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व संस्थान की ओर से 3 शीतल जल प्याऊ संचालित हो रही है।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि संस्थान के उद्देश्य के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्राणी मात्र की सेवा व कल्याण के कार्य किये जा रहे है। अमन ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा से ही सबका कल्याण होता है। संस्थान की ओर से लगातार निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किये जा रहे है। आगे की कड़ी में संस्थान की ओर से 5 और शीतल जल प्याऊ स्थापित की जानी शेष है।
इस दौरान पुखराज लूणिया, भामाशाह पुरूषोतम वडेरा, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, अशोक बोहरा टेन्ट, पवन सिंघवीं, हरीश बोथरा, प्रवीण बोहरा, पवन संखलेचा बारदाना, प्रकाश जैन, हितेश धारीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुकेश अमन
बाड़मेर
8104123345