ASO News Barmer अचार्य समाचार online

  • Home
  • India
  • Barmer
  • ASO News Barmer अचार्य समाचार online

ASO News Barmer अचार्य समाचार online आचार्य समाचार online

( Freedom of journalism )

* News * Information *social *cultural *activities Via etc.

नगर परिषद बाड़मेर के एक मात्र सार्वजनिक पार्क महावीर उद्यान जो कि सबसे पुराना है देखरेख के अभाव में टूटे फ़ूटे पड़े टोय ...
08/06/2025

नगर परिषद बाड़मेर के एक मात्र सार्वजनिक पार्क महावीर उद्यान जो कि सबसे पुराना है देखरेख के अभाव में टूटे फ़ूटे पड़े टोय ट्रेन व जम्पिंग उद्यान में हरी घास का नामोनिशान नहीं है।

नवो बाड़मेर में जिला कलेक्टर व नगर परिषद अधिकारी इसपर भी ध्यान देने की कृपा करें।

धन्यवाद।
बाड़मेर वाले शेयर करें।
बाकी सब कमेंट कर अपनी राय दें।
A*O News Barmer

20/05/2025

*पेयजल संबंधित समस्या की शिकायत दूरभाष पर दर्ज करवाए*
बाड़मेर,20 मई। बाडमेर शहर में पेयजल आपूर्ति संबंधी जानकारी एवं पेयजल समस्या को विभागीय दूरभाष दूरभाष नंबर अथवा व्यक्तिश उपस्थित होकर दर्ज करवाया जा सकता है।
अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवा ने बताया कि जलापूर्ति नहीं होने अथवा अन्य पेयजल संबंधित समस्या अथवा जानकारी के लिए सहायक अभियंता कार्यालय के दूरभाष 02982-220073 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अधिशाषी अभियंता विजेन्द्र प्रसाद मीणा 9887600734 ,सहायक अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता 9982089709 एवं कनिष्ठ अभियंता स्वरूप सिंह के मोबाइल नंबर 9929292498 भी संदेश लिखकर अवगत कराया जा सकता है।

पुष्कर चुनाव अपडेट*A*O News Barmer सभी राउंड की गिनती पूरीनन्दू जी 3758मूलचंद जी 119*नन्दू जी 3639 वोट से विजय*
18/05/2025

पुष्कर चुनाव अपडेट*
A*O News Barmer

सभी राउंड की गिनती पूरी
नन्दू जी 3758
मूलचंद जी 119
*नन्दू जी 3639 वोट से विजय*

18/05/2025

#बाड़मेर में शराब माफियाओं का दुस्साहस, पुलिस टीम पर हमला, ASI घायल

बाड़मेर शहर में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। चौहटन चौराहे के समीप एक सनसनीखेज घटना में, रात 8 बजे के बाद भी अवैध रूप से खुली शराब की दुकान पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में सहायक उपनिरीक्षक (ASI) यूसुफ खान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल ASI को तत्काल बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

18/05/2025

बाड़मेर-ऋषिकेश चलती ट्रेन से गिरने से युवती की मौ*त:मृत*का की मां और भाइयों के साथ जा रही थी ननिहाल, जांच-पड़ताल जारी
बाड़मेर
बाड़मेर से चलने वाली ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवती की दर्द*नाक मौ*त हो गई। ट्रेन में उसके माता और भाई भी साथ में थे। हाद*सा बालोतरा जिले के समदड़ी इलाके के महेश नगर और अजीत के बीच रविवार आज 11 बजे का है। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युव*ती को समदड़ी हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी रामलाल विश्नोई ने बताया कि रविवार को बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में बाड़मेर शहर आचार्यो का वास निवासी सीमा (19) पुत्री स्व. राजेश आचार्य उसकी मां और दो भाई सफर कर रहे थे। ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने के कारण चलती ट्रेन में उसका पैर फिसल गया। समदड़ी इलाके के महेश नगर और अजीत के बीच में नीचे गिर गई। सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आई। लोगों की मदद से समदड़ी हॉस्पिटल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पुलिस ने मृतका के शव को समदड़ी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। ट्रेन में साथ में सफर कर रही उसकी मां बेहोश हो गई।
जीआरपी पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। वहीं पोस्ट*मॉर्टम के बाद श*व परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मृतका और उसका परिवार ननिहाल जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार मृत*का और उसका परिवार ट्रेन से जोधपुर होते हुए ननिहाल रोहिट पाली जा रहे थे। बीच रास्ते सीमा के ट्रेन से गिर जाने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। युवती के पिता की पहले से देहांत हो चुका है।

निःस्वार्थ सेवा से होता है सबका कल्याण :- बोहराचतुर्थ शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारम्भ, बाजार में आमजन को मिलेगा शीतल जलबाड़...
10/05/2025

निःस्वार्थ सेवा से होता है सबका कल्याण :- बोहरा

चतुर्थ शीतल जल प्याऊ का हुआ शुभारम्भ, बाजार में आमजन को मिलेगा शीतल जल

बाड़मेर। 10 मई, 2025 । A*O NEWS BARMER
जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से आमजन व राहगीरों की जल सेवा में शनिवार को ढ़ाणी बाजार स्थित पीपली चौक के पास भामाशाह पुरूषोतम वडेरा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में चतुर्थ शीतल जल प्याऊ स्थापित की गई। जिस कड़ी में शनिवार को शीतल जल प्याऊ के साथ-साथ पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे का भी श्रीगणेश किया गया।

संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से आमजन व राहगीरों की जल सेवा में अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में शनिवार को ढ़ाणी बाजार स्थित पीपली चौक के पास शीतल जल प्याऊ का श्रीगणेश किया गया। भामाशाह पुरूषोतम वडेरा सुपुत्र बांकीदास वडेरा परिवार, बाड़मेर के सहयोग से उक्त शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व संस्थान की ओर से 3 शीतल जल प्याऊ संचालित हो रही है।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि संस्थान के उद्देश्य के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्राणी मात्र की सेवा व कल्याण के कार्य किये जा रहे है। अमन ने कहा कि निःस्वार्थ सेवा से ही सबका कल्याण होता है। संस्थान की ओर से लगातार निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य किये जा रहे है। आगे की कड़ी में संस्थान की ओर से 5 और शीतल जल प्याऊ स्थापित की जानी शेष है।

इस दौरान पुखराज लूणिया, भामाशाह पुरूषोतम वडेरा, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, अशोक बोहरा टेन्ट, पवन सिंघवीं, हरीश बोथरा, प्रवीण बोहरा, पवन संखलेचा बारदाना, प्रकाश जैन, हितेश धारीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुकेश अमन
बाड़मेर
8104123345

09/05/2025
Operation sindoor day 3
09/05/2025

Operation sindoor day 3

7 मई को पूरे देश में होगी मॉकड्रिल, सभी राज्यों से सहयोग की अपीलA*O News Barmer देशभर में संभावित आपात स्थितियों से निपट...
06/05/2025

7 मई को पूरे देश में होगी मॉकड्रिल, सभी राज्यों से सहयोग की अपील

A*O News Barmer
देशभर में संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर मॉकड्रिल आयोजित करने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में सभी राज्यों को अधिसूचना भी जारी की गई है। गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मौजूदगी में हुई अहम बैठक में इस अभ्यास की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय में चल रही समीक्षा बैठक में देशभर के 244 नागरिक सुरक्षा प्रतिष्ठानों की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। मॉकड्रिल का उद्देश्य देश की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन प्रणाली की हकीकत में जांच करना है ताकि आपात स्थितियों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मॉकड्रिल में इन बातों पर रहेगा फोकस
हवाई हमले के सायरन की जांच और जागरूकता
छात्रों और नागरिकों को हमले की स्थिति में अलर्ट करना
ब्लैकआउट अभ्यास - रात में सभी लाइटें बंद करने की ट्रेनिंग
संयंत्रों और भवनों को छुपाने व ढंकने की रणनीति
संभावित हमले के स्थानों से लोगों को सुरक्षित निकालने का रिहर्सल
नागरिकों से अपील
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह अभ्यास केवल एहतियातन तैयारी का हिस्सा है, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। कृपया अफवाहों से बचें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ASO News Barmer अचार्य समाचार online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ASO News Barmer अचार्य समाचार online:

Share