ASO News Barmer अचार्य समाचार online

  • Home
  • India
  • Barmer
  • ASO News Barmer अचार्य समाचार online

ASO News Barmer अचार्य समाचार online आचार्य समाचार online

( Freedom of journalism )

* News * Information *social *cultural *activities Via etc.

डिजी-लॉकर एवं एम परिवहन एप्प के माध्यम से प्रस्तुत दस्तावेजों को डिजिटल आइडेंटिटी के रूप में मान्यता...अगर आप अपने साधन ...
27/10/2025

डिजी-लॉकर एवं एम परिवहन एप्प के माध्यम से प्रस्तुत दस्तावेजों को डिजिटल आइडेंटिटी के रूप में मान्यता...

अगर आप अपने साधन बाइक या कार से कही भी आ जा रहे है तो आप डिजी-लॉकर से वाहन संबंधी दस्तावेज बता सकते हो ।
( स्मिता श्रीवास्तव अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस यातायात, राजस्थान, जयपुर / आदेश क्रमांक 2021/611670 - 25/10/2021 )

#डिजी_लॉकर #जयपुर
A*O News Barmer

Shree Acharya samaj sansthan Barmer (Registered)A*O News Barmer
26/10/2025

Shree Acharya samaj sansthan Barmer
(Registered)

A*O News Barmer

श्री श्री 1008 चुन्नीलाल जी आचार्य महाराज मूर्ति स्थापना माडपुरा खींवसर
20/10/2025

श्री श्री 1008 चुन्नीलाल जी आचार्य महाराज मूर्ति स्थापना माडपुरा खींवसर

इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन शिविर में 18 की हुई जाॕचबाड़मेर  ||14.10.2025 || A*O NEWS BARMER   इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन...
14/10/2025

इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन शिविर में 18 की हुई जाॕच

बाड़मेर ||14.10.2025 || A*O NEWS BARMER
इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन के दूसरे शिविर नाॕद में 18 की जाॕच कर मौके से ही परामश॔ दिया गया, जिला चिकित्सालय बाड़मेर के अधीक्षक हनुमान राम चौधरी द्वारा हेपेटाइटिस परामश॔ जांच एवं उपचार हेतु गठित टीम ने नोडल अधिकारी दिनेश गढवीर, परामश॔दाता मनीष शमा॔ काउन्सलर, अनन्त सचान काउन्सलर, प्रेम सिंह सोलंकी "निमो॔ही" वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन ने अपनी सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक देकर एचआईवी/एसटीआई/ वायरल हेपेटाइटिस-बी एवं सी की जांच की

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सवाईराम बेनीवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाॕद ने बताया कि शिविर मे जांच किट्स ( एचआईवी, सिफलिस, स्पूटम, हेपेटाइटिस बी एवं सी, रक्तचाप, शुगर ) उपकरण से कर हाथो हाथ रिपोर्ट दी, संक्रमित पाये गये मरीजो को उपचार हेतु माॅडल ट्रीटमेन्ट सेन्टर बाड़मेर हेतघ रेफर किया, डॉक्टर सवाईराम बेनीवाल, नरेन्द्र कुमार पाटीदार फामा॔सिष्ट, सुनील कुमार नसि॔ग आफिसर, विमला एएनएम, इमरती, अनिता, दल्ली देवी
आशा सहयोगिनी, जुजाराम बैरड़, हनुमान, गनपत, कवराराम, पुरखाराम, अंकित, श्रवणकुमार ग्रामीण उपस्थित रहे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विष्णु राम विश्नोई ने बताया कि इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन शिविर 17.10.2025 को भाड़खा मे प्रस्तावित है,

Kekadi ajmer/A*O NEWS 09.10.2025आज इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल  केकड़ी मैं मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत अखंड भ...
10/10/2025

Kekadi ajmer/A*O NEWS
09.10.2025
आज इम्मानुएल मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल केकड़ी मैं मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत अखंड भारत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर वापस से भारत को अखंड भारत बनाने की सोच को अपने मन में उतारा । संस्थापक महोदय द्वारा सभी को इसके संदर्भ में अभिप्रेरित किया । इस सप्ताह के संयोजक प्रतीक जैन ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के रूप में पर्यावरण संरक्षण पर रैली निकाली जाएगी और बालिका शिक्षा को लेकर नुकक्ड नाटक भी किया जाएगा ।

द्वितीय ब्राह्मण सामुहिक विवाह समारोह जोधपुर, राजस्थानविवाह समारोह दिनांक 14 दिसंबर 2025 रविवार पौष कृष्ण दशमी विक्रम सं...
08/10/2025

द्वितीय ब्राह्मण सामुहिक विवाह समारोह जोधपुर, राजस्थान
विवाह समारोह दिनांक 14 दिसंबर 2025 रविवार पौष कृष्ण दशमी विक्रम संवत 2082
स्थान केशव परिसर कमलानेहरू नगर जोधपुर
पंजिकरण की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025
पंजिकरण कार्यालय देवदर्शन गेस्ट हाउस जोधपुर रेलवे स्टेशन के सामने ,जोधपुर राजस्थान
सम्पर्क सुत्र 7891011444, 75979 45524, 96805 67889, 91662 72219, 80059 04103

🟡 राज्य के 3800 स्कूलों में नवीन पदो के सृजन का प्रस्ताव ✅👉Lecturer (व्याख्याता)  के होंगे 11499 पद नए सृजित 👉 2nd ग्रेड...
07/10/2025

🟡 राज्य के 3800 स्कूलों में नवीन पदो के सृजन का प्रस्ताव ✅

👉Lecturer (व्याख्याता) के होंगे 11499 पद नए सृजित

👉 2nd ग्रेड (वरिष्ठ अध्यापक) के होंगे 3708 पद नए सृजित

👉 विभिन्न श्रेणियों में कुल 20803 पदों का होगा सृजन।

*दानजी की होदी बस्ती में शताब्दी पथ संचलन सुबह*- - _कार्यक्रम में संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का रहेगा ब...
06/10/2025

*दानजी की होदी बस्ती में शताब्दी पथ संचलन सुबह*
-
- _कार्यक्रम में संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का रहेगा बौद्धिक_
-
बाड़मेर 6 अक्टूबर 2025 A*O NEWS BARMER

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में *मंगलवार* को बाड़मेर नगर की दानजी की होदी बस्ती में विजयादशमी कार्यक्रम आयोजित होगा। संघ के नगर कार्यवाह देवेंद्र सैन ने बताया कि दानजी की होदी संघ स्थान पर *सुबह 8:30 बजे विजयादशमी उत्सव* कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें *शस्त्र पूजन* किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संघ के राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम का बौद्धिक सत्र रहेगा। कार्यक्रम पश्चात दानजी की होदी बस्ती में स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा घोष की ताल पर पथ संचलन निकलेगा। पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक भाग लेंगे।

*(देवेंद्र सैन)* _नगर कार्यवाह_

> काय॔क्रम में भाग लेने, देखने, पुष्प बरसाने हेतु सादर आमन्त्रित हो !!!

बाड़मेर आचार्य समाज सभा भवन भूमि भेंटकर्ता हमारे परदादा स्व. श्री सरदाराराम जी सुपुत्र स्व श्री अभाराम जी (दायमा) आचार्य...
02/10/2025

बाड़मेर आचार्य समाज सभा भवन भूमि भेंटकर्ता हमारे परदादा स्व. श्री सरदाराराम जी सुपुत्र स्व श्री अभाराम जी (दायमा) आचार्य बाड़मेर।

महावीर आचार्य
A*O News Barmer

विश्व हृदय /ई.सी.जी. दिवस हषो॔ल्लास से मनायाबाड़मेर || 29 सितम्बर || A*O NEWS BARMER  जिला चिकित्सालय में विश्व हृदय/ई.स...
30/09/2025

विश्व हृदय /ई.सी.जी. दिवस हषो॔ल्लास से मनाया

बाड़मेर || 29 सितम्बर || A*O NEWS BARMER

जिला चिकित्सालय में विश्व हृदय/ई.सी.जी. दिवस अक्षीक्षक हनुमान राम चौधरी की उपस्थिति में हषो॔ल्लास से मनाया इस मौके स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय पर जांच की महत्ता को बताया, हृदय रोगों से बचाव हेतु डॉ. बालाराम चौधरी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, हृदय रोग आज विश्वभर में मौत का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। अस्वास्थ्यकर खानपान, तनाव, धूम्रपान, शारीरिक निष्क्रियता और मोटापा इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं।

आज ईसीजी दिवस भी मनाया जिससे मरीज को हृदय तथा अन्य गंभीर रोगों से बचाया जा सके. डॉ. बालाराम चौधरी ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए कहा कि संतुलित और पौष्टिक आहार लें, नियमित व्यायाम करें, धूम्रपान व शराब से बचें, तनाव को कम करने का प्रयास करें, सालाना हृदय जांच करवाए विश्व हृदय दिवस तथा ईसीजी दिवस अस्पतालों में निःशुल्क ईसीजी, बीपी और शुगर चेकअप की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई डॉ. दिनेश परमार, सिद्धार्थ चौहान, डॉ० चंद्र शेखर वैष्णव, नसि॔ग आफिसर दिनेश पंवार, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन प्रेम सिंह निमो॔ही, पीआरओ जोगेंद्र माली, नरेंद्र खत्री उपस्थिति रहे.

A*O NEWS BARMER

*विश्व हृदय /ECG दिवस : स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन*बाड़मेर,|| 27 सितम्बर|| A*O NEWS BARMER हर वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृद...
27/09/2025

*विश्व हृदय /ECG दिवस : स्वस्थ हृदय, स्वस्थ जीवन*

बाड़मेर,|| 27 सितम्बर|| A*O NEWS BARMER
हर वर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को हृदय रोगों से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय पर जांच की महत्ता के प्रति जागरूक करना है। प्रदेश के जिला चिकित्सालय बाड़मेर में भी हर वर्ष की भांति इस बार भी विश्व हृदय दिवस तथा ईसीजी दिवस पीएमओ डॉ. हनुमान चौधरी, डॉ. दिनेश परमार, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बालाराम चौधरी द्वारा पोस्टर विमोचन करके किया गया तथा लोगों के फैली भ्रांतियां दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

डॉ. बालाराम चौधरी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, हृदय रोग आज विश्वभर में मौत का सबसे बड़ा कारण बन चुका है। अस्वास्थ्यकर खानपान, तनाव, धूम्रपान, शारीरिक निष्क्रियता और मोटापा इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं।

हृदय दिवस के साथ आज ईसीजी दिवस भी है हृदय की विभिन्न रोग के रोकथाम ईसीजी मुख्य जांच है, ईसीजी टेक्नीशियन लोकेश चौधरी जिला चिकित्सालय में मेडिसिन, हृदय तथा अन्य विभाग की आवश्यक हार्ट से संबंधित जांच में संपूर्ण प्रोटोकॉल अपनाते है जिससे मरीज को हृदय तथा अन्य गंभीर रोगों से बचाया जा सके.

*बचाव ही सबसे बड़ा उपचार*

डॉ. बालाराम चौधरी ने जन जागरूक करने के लिए हृदय को स्वस्थ रखने के लिए सुझाव दिये
संतुलित और पौष्टिक आहार लें
नियमित व्यायाम करें
धूम्रपान व शराब से बचें
तनाव को कम करने का प्रयास करें
सालाना हृदय जांच करवाएं

🌟 *स्थानीय पहल*

बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर, रैली, और जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अस्पतालों में निःशुल्क ईसीजी, बीपी और शुगर चेकअप की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर डॉ. गोपाल चौधरी, डॉ. रमेश ओला, डॉ. यादव, डॉ चंद्र शेखर वैष्णव, नर्सिंग अधीक्षक भारमल राजपुरोहित, राजेन्द्र कड़वासरा, आईदान, उगराराम दिनेश पंवार ईसीजी टेक्नीशियन सुमित मीणा, प्रेमसिंह निमो॓॔ही वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, जी,पीआरो जोगेंद्र माली, अबरार,नरेंद्र खत्री उपस्थित रहे A*O NEWS BARMER

मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी?
25/09/2025

मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी?

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ASO News Barmer अचार्य समाचार online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ASO News Barmer अचार्य समाचार online:

Share