14/10/2025
इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन शिविर में 18 की हुई जाॕच
बाड़मेर ||14.10.2025 || A*O NEWS BARMER
इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन के दूसरे शिविर नाॕद में 18 की जाॕच कर मौके से ही परामश॔ दिया गया, जिला चिकित्सालय बाड़मेर के अधीक्षक हनुमान राम चौधरी द्वारा हेपेटाइटिस परामश॔ जांच एवं उपचार हेतु गठित टीम ने नोडल अधिकारी दिनेश गढवीर, परामश॔दाता मनीष शमा॔ काउन्सलर, अनन्त सचान काउन्सलर, प्रेम सिंह सोलंकी "निमो॔ही" वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन ने अपनी सेवाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक देकर एचआईवी/एसटीआई/ वायरल हेपेटाइटिस-बी एवं सी की जांच की
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सवाईराम बेनीवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाॕद ने बताया कि शिविर मे जांच किट्स ( एचआईवी, सिफलिस, स्पूटम, हेपेटाइटिस बी एवं सी, रक्तचाप, शुगर ) उपकरण से कर हाथो हाथ रिपोर्ट दी, संक्रमित पाये गये मरीजो को उपचार हेतु माॅडल ट्रीटमेन्ट सेन्टर बाड़मेर हेतघ रेफर किया, डॉक्टर सवाईराम बेनीवाल, नरेन्द्र कुमार पाटीदार फामा॔सिष्ट, सुनील कुमार नसि॔ग आफिसर, विमला एएनएम, इमरती, अनिता, दल्ली देवी
आशा सहयोगिनी, जुजाराम बैरड़, हनुमान, गनपत, कवराराम, पुरखाराम, अंकित, श्रवणकुमार ग्रामीण उपस्थित रहे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विष्णु राम विश्नोई ने बताया कि इन्टेगरेटेड हैल्थ कैम्पियन शिविर 17.10.2025 को भाड़खा मे प्रस्तावित है,