Barmer LIVE

Barmer LIVE सकारात्मक सोच सकारात्मक खबरें

ये लड़ाकू,जिद्दी,चीखकर घर को सर पर उठाने वाली,चुलबुली,नटखट,दादा- दादी की लाडली,पापा की लाडो,मम्मी की चटोकड़ी, कुल मिलाकर घ...
18/07/2025

ये लड़ाकू,जिद्दी,चीखकर घर को सर पर उठाने वाली,चुलबुली,नटखट,दादा- दादी की लाडली,पापा की लाडो,मम्मी की चटोकड़ी, कुल मिलाकर घर की #खुशियों का ऑवर डोज #मनस्वी उर्फ #ममु आज इसका #जन्मदिन है।
इस शुभ दिन की अनंत #शुभकामनाएं। युही हस्ते रहो,खूब आगे बढ़ो शुभाशीष

17/07/2025

राजस्थान पुलिस का 'दो दिवसीय ऑपरेशन' सफल

2 दिन में 80 हजार वाहन जांचे, करोड़ों का माल जब्त

ए श्रेणी की नाकाबंदी अभियान में
3672 वाहन जब्त, 1519 स्थानों पर की गई नाकाबंदी।

#जयपुर

होटल, कैफे व स्पा सेंटर्स की सघन चेकिंग, अलग-अलग स्पा सेन्टर से कुल 4 गिरफ्तार #बालोतरा  : अमित जैन पुलिस अधीक्षक जिला ब...
17/07/2025

होटल, कैफे व स्पा सेंटर्स की सघन चेकिंग, अलग-अलग स्पा सेन्टर से कुल 4 गिरफ्तार

#बालोतरा : अमित जैन पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु होटल, कैफे व स्पा सेंटर्स की सघन चेकिंग हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरवीजन में सूराराम थानाप्रभारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्पा सेंटर से मजीद, गफूर बख्श, देवेन्द्र कुमार व गेनाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

 #बाड़मेर पुलिस थाना नागाणा पुलिस टीम द्वारा तांबे के स्क्रेप  माल को गबन करने के प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही  20 क्विंटल...
17/07/2025

#बाड़मेर
पुलिस थाना नागाणा पुलिस टीम द्वारा तांबे के स्क्रेप माल को गबन करने के प्रकरण मे त्वरित
कार्यवाही
20 क्विंटल तांबा स्क्रेप व 20 लाख 42 हजार 300 रूपये बरामद करने मे सफलता
4 आरोपी गिरफ्तार व घटना मे प्रयुक्त वाहन ट्रक जब्त

1. वीरसिंह पुत्र तेजसिंह जाति राजपूत निवासी नागणेचा ढुंढा कवास पुलिस थाना नागाणा
02 शिवलाल पुत्र लाभुराम माली निवासी कवास पुलिस थाना नागाणा
03. मुलाराम उर्फ खेताराम पुत्र हुकमाराम
माली निवासी कवास
04 प्रकरण में माल खरीदने वाले आरोपी विजयकुमार पुत्र जगदीश चन्द्र जाति खटिक

गुम शुदा की तलाश में मदद करें।।गुम शुदा - दोस मोहम्मद आरीसर सेड़वा जो घर से तीन दिन पहले बिना बताए निकल गए किसी भाई से इ...
17/07/2025

गुम शुदा की तलाश में मदद करें।।

गुम शुदा - दोस मोहम्मद आरीसर सेड़वा जो घर से तीन दिन पहले बिना बताए निकल गए किसी भाई से इनकी मुलाकात हुई हो या कही दिखे या मिले तो दिए गए नंबर पर सूचित करें, दुआएं करें जल्द मिल जाएं इंशा अल्लाह

भाई दोष मोहम्मद आपसे भी गुजारिश है अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो या देख रहे तो संपर्क करने का कष्ट करें।।
सूचना दिए गए इस नंबर पर दे
8955374115
9571543492
पोस्ट शेयर करें।।

निवेदक - ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी बाड़मेर

 #बाड़मेर सहकार एवं रोजगार उत्सव, आमजन को सहकारिता की सौगातकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्चुअली संबोधि...
17/07/2025

#बाड़मेर
सहकार एवं रोजगार उत्सव, आमजन को सहकारिता की सौगात
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्चुअली संबोधित किया
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 144 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

17/07/2025

रोजगार मेला 20 को
#बाड़मेर
राजकीय आईटीआई कॉलेज, गुड़ामालानी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 20 जुलाई को किया जा रहा है।
जिला समन्वयक, आरएसएलडीसी मुकेश व्यास ने बताया कि मेले में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित पचास से अधिक रोजगार प्रदाता संस्थाएं भाग ले रही हैं।
मुकेश व्यास ने बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के वर्तमान एवं पूर्व में संचालित कौशल विकास केंद्रों के प्रशिक्षित युवाओं को इस मेले के लिए अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने एवं मेले में भाग लेने का आव्हान किया।
ध्यातव्य है कि मेले में माननीय राज्य मंत्री श्री केके विश्नोई मुख्य अतिथि होंगे।

कांवड़ यात्रा में शामिल होने संत महात्मा को आमंत्रण दिया #बाड़मेर मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा बाड़मेर सावन मास के तीसरे ...
17/07/2025

कांवड़ यात्रा में शामिल होने संत महात्मा को आमंत्रण दिया
#बाड़मेर
मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा बाड़मेर सावन मास के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को आयोजित कांवड़ यात्रा निमित बाड़मेर संत महात्मा को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रण दिया
कांवड़ यात्रा सह संयोजक उगम सिंह सोलंकी ने बताया कांवड़ यात्रा के लिए संरक्षक श्री श्री 1008 महंत श्री जगराम पूरी महाराज धर्म धाम मठ पनोणीयो का तला कांवड़ यात्रा समिति सदस्य गण मंदिर परिसर जाकर निमंत्रण पत्र दिया इस अवसर पर महंत जगराम पूरी महाराज ने सभी हिन्दू सनातनी बंधुओ से आह्वान किया आप इस मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा बाड़मेर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया वर्ष कांवड़ यात्रा का सफल आयोजन के लिए कांवड़ यात्रा कमेटी का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया बाद में कमेटी सदस्य गण ने तारातरा मठ श्री प्रताप पूरी महाराज को आमंत्रण देकर कांवड़ यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया इस आमंत्रण पत्र देने के लिए कमेटी सदस्य गण किशोर भार्गव भुर सिंह दोहट दिलीप तिवारी संतोष शर्मा हरि सिंह राठौड़ सुखदेव बजरंगी अशोक सिंह पुखराज शर्मा बजरंग गौड़ अनेक शिव भक्त शामिल थे

खत्री समाज का  छठा सामूहिक विवाह महा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन #बाड़मेर। खत्री सामूहिक विवाह संस्थान की एक महत्वपूर्ण ...
17/07/2025

खत्री समाज का छठा सामूहिक विवाह महा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

#बाड़मेर। खत्री सामूहिक विवाह संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष जय नारायण खत्री ने की। बैठक में संस्थान द्वारा इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले खत्री समाज के छठे सामूहिक विवाह महा महोत्सव के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक की शुरुआत में, सामूहिक विवाह महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के मुख्य संरक्षक नंदकिशोर छूँछा ने बताया कि खत्री सामूहिक विवाह संस्थान 2 नवंबर 2025 को खत्री समाज के छठे सामूहिक विवाह महा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान इससे पहले पांच सफल सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन कर चुका है।

संस्थान के मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल डलोरा ने बताया कि सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन फिजूलखर्ची से बचने और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहारा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। संस्थान ने अब तक पांच सफल सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए हैं। जिनमें 28, 44, 31, 32 और 33 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। इस बार छठे सामूहिक विवाह महा महोत्सव में 51 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य है। यह समारोह 2 नवंबर 2025 को स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।जहां वर-वधू के विवाह की सभी रस्में निभाई जाएंगी।

उन्होंने आगे बताया कि संस्थान प्रत्येक जोड़े को शादी का सूट और घरेलू उपयोग की वस्तुएं प्रदान करेगा। जबकि भामाशाह जोड़ों को उपहार वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त विवाह समारोह में आने वाले वर और वधू के रिश्तेदारों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रत्येक जोड़े को 25 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि का अनुदान दी जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है।

  देवस्थान विभाग वरिष्ट नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025  इस यात्रा का लाभ उठाने हेतु कल से आवेदन शुरू होगे और ई मित्र पर ...
17/07/2025


देवस्थान विभाग वरिष्ट नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025
इस यात्रा का लाभ उठाने हेतु कल से आवेदन शुरू होगे और ई मित्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं l

17/07/2025

#जयपुर
प्रशासन में होगा बड़ा फेरबदल...
IPS और RAS की ट्रांसफर लिस्टें तैयार,शुक्रवार-शनिवार को जारी हो सकती लिस्टें

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barmer LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Barmer LIVE:

Share

Category