09/01/2025
#पत्रकार की हत्या का मामला चले #स्पेशल कोर्ट में
पत्रकार #सुरक्षा कानून देशभर में लागु करने की मांग
आईएफडब्ल्यूजे बाड़मेर एवं बाड़मेर प्रेस क्लब ने सौपा #ज्ञापन
#बाड़मेर
आईएफडब्ल्यूजे जिला शाखा बाड़मेर एवं बाड़मेर प्रेस क्लब ने छतीसगढ़ के बीजापुर में हुई पत्रकार कि हत्या के हत्यारों को स्पेशल कोर्ट में मामला चलाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं तत्काल प्रभाव से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर देश के चौथे स्तम्भ को मजबूत करने की मांग का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत को सौपा गया। दोनो संस्थाओं के जिलाध्यक्ष प्रेमदान देथा एवं प्रवीण बोथरा ने सयुक्त रूप से बताया कि पत्रकार मुकेश चन्द्राकर कि निर्मम हत्या कर हत्या करने वालो ने उनकी बॉडी को सेफ्टी टेंक में डाल दिया गया। प्रधानमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकार चन्द्राकर के मामले कि तत्काल जांच कर स्पेशल कोर्ट के माध्मय से इसका फैसला हो जिससे अपराधियों में सन्देश जाए की सरकार पत्रकारों के साथ खडी है। ये केवल एक पत्रकार की हत्या नही है ये देश के चौथे स्तम्भ की हत्या है। वर्तमान में देश का चौथा स्तम्भ अपने आपको सुरक्षित नही कर रहा। ज्ञापन में बताया गया है कि पत्रकारों पर लगातार बढते हमलों के चलते देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू कर पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस अवसर पर बाड़मेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रेमदान देथा, दुर्गसिंह राजपुरोहित,लाखाराम जाखड़, प्रवीण बोथरा, अशोक शेरा, विजय कुमार , राजू माली , राजू चारण, जसवंतसिंह चौहान , नरपत रामावत , अशोक दईया मनमोहन सेजु , जसराज दईया, बाबू भाई शेख, अश्विनी रामावत , दयाराम सिह उपस्थित रहे।
CMO Rajasthan Narendra Modi