OM Kakar baytu

  • Home
  • OM Kakar baytu

OM Kakar baytu जय जवान जय किसान !
(2)

धरने प्रदर्शन तो बहुत देखे लेकिन हनुमान बेनीवाल जी के धरने प्रदर्शन अलग ही होते हैं अन्य धरना प्रदर्शन में नेताओं को अधि...
16/07/2025

धरने प्रदर्शन तो बहुत देखे लेकिन हनुमान बेनीवाल जी के धरने प्रदर्शन अलग ही होते हैं
अन्य धरना प्रदर्शन में नेताओं को अधिकारियों के चैम्बर में ज्ञापन लेकर जाना पड़ता है
लेकिन हनुमान बेनीवाल जी के धरना प्रदर्शन में अधिकारियों को धरने के मंच पर ज्ञापन लेने आना पड़ता है
अन्य धरना प्रदर्शन में अधिकारी बैठे रहते हैं और नेताओं को खड़ा रहना पड़ता है
लेकिन हनुमान बेनीवाल जी के धरना प्रदर्शन में नेता बैठे रहते हैं और अधिकारियों को खड़ा रहना पड़ता है ।।

नागौर जिला मुख्यालय पर आज उमड़ा जनसैलाब —  सुप्रीमो  #हनुमान_बेनीवाल के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली ने यह साफ कर दिया कि ...
15/07/2025

नागौर जिला मुख्यालय पर आज उमड़ा जनसैलाब —
सुप्रीमो #हनुमान_बेनीवाल के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली ने यह साफ कर दिया कि नेता वही, जो जनता के दिलों में बसे।

भले ही आज RLP का कोई विधायक विधानसभा में नहीं हो,
लेकिन जनसभा में उमड़ी भीड़ ने बता दिया कि
हनुमान बेनीवाल एक नाम नहीं, जनआंदोलन हैं।

एक आवाज़ पर हजारों-लाखों युवा सड़कों पर उतर आते हैं — यह हनुमान बेनीवाल की जमीन से जुड़ी राजनीति की ताकत है।
जनता के हक़ और सवालों को लेकर हनुमान बेनीवाल फिर मैदान में हैं।
Hanuman Beniwal
्रोश_रैली_नागौर


Hanuman Beniwal

15/07/2025
आज बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद श्री Ummeda Ram Beniwal के जन्मदिन के अवसर पर सिद्ध श्री खेम...
15/07/2025

आज बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद श्री Ummeda Ram Beniwal के जन्मदिन के अवसर पर सिद्ध श्री खेमाबाबा गौशाला बायतु में एक गाड़ी चारा भेंट कर गायों को गूड़ खिला कर जन्मदिन सादगीपूर्ण रुप से मनाया गया ।
एक बार पुनः लोकप्रिय सांसद श्री उम्मेदाराम बेनीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद श्री Ummeda Ram Beniwal   को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकाम...
15/07/2025

बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद श्री Ummeda Ram Beniwal को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
सिद्ध श्री खेमा बाबा और वीर तेजाजी महाराज की कृपा हमेशा बनी रहे और आपके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने की कामना करता हूं ।

आप सभी कल दिनांक 15 जुलाई को सुबह 11:15 बजे नागौर जिला मुख्यालय पर मानासर के निकट स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर दर्जनों जन...
14/07/2025

आप सभी कल दिनांक 15 जुलाई को सुबह 11:15 बजे नागौर जिला मुख्यालय पर मानासर के निकट स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर आयोजित हो रही जन आक्रोश रैली में सादर आमंत्रित है |
कल नागौर की धरती पर राजस्थान सरकार और प्रशासन को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा , राजस्थान प्रदेश में हनुमान बेनीवाल जी के नेतृत्व में लाखों किसान जवान नागौर पहुंच रहे हैं ।
Hanuman Beniwal Narayan Beniwal Rashtriya Loktantrik Party

14/07/2025

#बासनपीर मुद्दे को लेकर #बायतु विधायक #हरीश_चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके उलझन में डाल दिया !
इतिहास,कानून, संविधान कि धाराओं, आर्टिकल और टेक्निकल बयान देकर वहां बैठे विधायकों को उलझा दिया है।
अगर हिम्मत है तो आओ और हरीश चौधरी के सवालों का जवाब दो‌‌ और बासनपीर मामले पर अपना पक्ष रखो ।
बायतु विधायक ने संवैधानिक तरीके से बासनपीर मामले को जनता के सामने रखा और वहां जाकर उलजलूल बयानबाजी करने, नफ़रत फैलाने, आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले, भगवे की आड़ में राजनीति चमकाने वाले लोगों को चक्रव्यूह में फंसा दिया ।
बायतु विधायक हरीश चौधरी जैसा कानूनी जानकार और होशियार शायद ही कोई नेता होगा , हरीश चौधरी के सामने बैठकर मुद्दों पर चर्चा कर सके ऐसा कोई नेता नहीं है ।
वैसे फ़ूहड़ बयानबाजी करने वाले नेता बहुत है लेकिन हरीश चौधरी की तरह टेक्निकल बयानबाजी करने वाले नेता कोई शायद ही होगा ।
हरीश चौधरी ने बासनपीर मामले पर बहस करने के लिए खुली चुनौती दी है, अगर किसी नेता - विधायक या किसी अन्य में हिम्मत है तो चुनौती स्वीकार कर सच्चाई के साथ खुले मंच पर आकर पॉइंट टू पॉइंट चर्चा करों‌ वरना आधी अधूरी जानकारी के साथ थार में जातिय जहर मत फैलाओ , धर्म की आड़ में छुप कर वैमनस्यता मत फैलाओ, थार की अपणायत और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास मत करो ।
मैं चाहे हरीश चौधरी का समर्थक हूं या नहीं हूं लेकिन इस मुद्दे पर हरीश चौधरी ने जो तार्किक रूप से बात रखी है उस से इन्कार नहीं किया जा सकता ।

13/07/2025

नौटंकीबाज नेगेटिव माहौल बना कर देश में नफ़रत फैलाने का‌ प्रयास कर रहे हैं, देश में धार्मिक दंगे करवा कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं ।
दो जातियों के बीच आपसी विवाद को हिन्दू मुस्लिम का एंगल देकर सदियों से चले आ रहे भाईचारे और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं , और कुछेक तथाकथित नेता इस मौके का फायदा उठाकर अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन थार की जनता सजग हो चुकी है ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आ रहे हैं जिस कारण जान से मारने की धमकियां मिलने का नया पैंतरा आजमा रहे हैं लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिल रही है ।
कुछेक असामाजिक तत्व हर जाति धर्म सम्प्रदाय में होते हैं जिस कारण पूरी जाति पूरा धर्म और सम्प्रदाय गलत नहीं हो सकता , पूरी कौम को टार्गेट कर के असंतोष की भावना भर रहे हैं असुरक्षा की भावना हावी हो रही है जिस कारण माहौल खराब होगा और भोले भाले युवा आपस में लड़ेंगे मरेंगे, नेता जिस पर अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगे ।

राजस्थान पत्रिका की कानाफूसी 😄😄👌👌👌👌" हाथों पगो बायरी बात " , सिणधरी चौराहे पर दिखावटी रीलें , भ्रष्ट नेताओं के कुर्तों क...
13/07/2025

राजस्थान पत्रिका की कानाफूसी 😄😄👌👌👌👌
" हाथों पगो बायरी बात " , सिणधरी चौराहे पर दिखावटी रीलें ,
भ्रष्ट नेताओं के कुर्तों की चार चार‌ जेबें , धूड़ बेचअर धणी बण्या‌ !
फोज की नौकरी छोड़ कर करोड़पति बनने के लिए तस्कर बने !

युवा उद्यमी और समाजसेवी श्री  #पेमाराम_जी_जाखड़ की असामयिक निधन होने की खबर सुनकर मन आहत हैं , एक होनहार उद्यमी का‌ इस त...
13/07/2025

युवा उद्यमी और समाजसेवी श्री #पेमाराम_जी_जाखड़ की असामयिक निधन होने की खबर सुनकर मन आहत हैं , एक होनहार उद्यमी का‌ इस तरह चले जाना असहनीय है , भगवान स्वर्गीय आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस‌ दुख की विकट घड़ी में साहस प्रदान करें ।
ॐ शान्ति ॐ शान्ति ‌शत शत नमन 🌹💐🌹💐

ये लो सा पतलचाट ने फिर से ट्वीट डिलीट कर दिया .......? पहले ब्लैकमेल करने के लिए झूठे ट्वीट करता है फिर डिलीट कर देता है...
12/07/2025

ये लो सा पतलचाट ने फिर से ट्वीट डिलीट कर दिया .......?
पहले ब्लैकमेल करने के लिए झूठे ट्वीट करता है फिर डिलीट कर देता है इसलिए ही तो इन्हें पतलचाट कहा जाता है ।
पूर्वाग्रह से ग्रस्त Ashok Shera बिना जानकारी बिना सच्चाई जाने क्यों ट्वीट करता है फिर थूक कर चाटना पड़ता है ।
Ummeda Ram Beniwal

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OM Kakar baytu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to OM Kakar baytu:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share