OM Kakar baytu

OM Kakar baytu जय जवान जय किसान !
(2)

यह भारत है यहां पर ऐसा ही होता है ...…..बिलकुल उचित और सही मुद्दा उठाया है , नरेगा में काम करने वाले गरीब मजदूरों का दिन...
31/10/2025

यह भारत है यहां पर ऐसा ही होता है ...…..
बिलकुल उचित और सही मुद्दा उठाया है , नरेगा में काम करने वाले गरीब मजदूरों का दिन में तीन बार फेस स्केटिंग और फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं जबकि लाखों की तनख्वाह लेने वाले नौकरशाहों पर कोई पाबंदी नहीं .........

गांव के साथियों के साथ भूमि पैमाइश के वक्त फुर्सत के पल !
30/10/2025

गांव के साथियों के साथ भूमि पैमाइश के वक्त फुर्सत के पल !

30/10/2025

कल बीकानेर में भीड़ बिलकुल भी नहीं थी कल बीकानेर में लाखों की संख्या में पार्टी परिवार इकट्ठा हुआ था और हनुमान बेनीवाल जी को चाहने वाले लोगों का मेला था ।

 #बीकानेर RLP स्थापना दिवस समारोह के दौरान युवा साथियों के साथ छायाचित्र ।
30/10/2025

#बीकानेर RLP स्थापना दिवस समारोह के दौरान युवा साथियों के साथ छायाचित्र ।

30/10/2025

वास्तविक वन्यजीव प्रेमी
जाजवा गिड़ा के #मुस्लिम परिवार नसीर खा मगलिया की लड़की नज़िराबानो ने कुत्तों से हिरण के बच्चे को छुड़वाकर अपने घर ले आई और डॉक्टर को बुला कर मरहम पट्टी करवाई और 7 - 8 महीने तकरीबन पाला पोसा और अपनी ही बकरी का दूध पिला कर बड़ा किया आज हिरण के बच्चे को वन विभाग टीम को सौंपा !
बहुत बहुत धन्यवाद नजिराबानो और पूरे परिवार को जिन्होंने जीवरक्षा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित महारैली का मिडिया कवरेज !
30/10/2025

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित महारैली का मिडिया कवरेज !

30/10/2025

सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि - तीन हेलिपैड किसलिए बनाए ?
तो भाई महारैली मैदान में वो तीनों हैलिपैड सालों से वहां पर डामर द्वारा स्थाई रूप मे बने हुए थे ।

कल  #बीकानेर महारैली की 10 तस्वीरें , इस ऐतिहासिक जनसैलाब को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर रही है!
30/10/2025

कल #बीकानेर महारैली की 10 तस्वीरें , इस ऐतिहासिक जनसैलाब को इतिहास के पन्नों में दर्ज कर रही है!

29/10/2025

Narayan Beniwal की बातें जिस दिन गांठ बांध कर कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन में उतार लिया उस दिन RLP पार्टी को सत्ता मे आने से कोई दुनिया की ताकत नहीं रोक सकती ।

29/10/2025

#बीकानेर की धरती पर सुनामी आ चुकी है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सातवें स्थापना दिवस समारोह में लाखों का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।

लाखों का जनसैलाब ने  #बीकानेर की धरती से इतिहास रच दिया है !
29/10/2025

लाखों का जनसैलाब ने #बीकानेर की धरती से इतिहास रच दिया है !

29/10/2025

सैंकड़ों जिला परिषद सदस्यों , पंचायत समिति सदस्यों , सरपंचों , भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने RLP की सदस्यता ग्रहण की ।
सभी का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन

Address

Baytu Barmer
Barmer
344034

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OM Kakar baytu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to OM Kakar baytu:

Share