14/07/2025
#बासनपीर मुद्दे को लेकर #बायतु विधायक #हरीश_चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके उलझन में डाल दिया !
इतिहास,कानून, संविधान कि धाराओं, आर्टिकल और टेक्निकल बयान देकर वहां बैठे विधायकों को उलझा दिया है।
अगर हिम्मत है तो आओ और हरीश चौधरी के सवालों का जवाब दो और बासनपीर मामले पर अपना पक्ष रखो ।
बायतु विधायक ने संवैधानिक तरीके से बासनपीर मामले को जनता के सामने रखा और वहां जाकर उलजलूल बयानबाजी करने, नफ़रत फैलाने, आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले, भगवे की आड़ में राजनीति चमकाने वाले लोगों को चक्रव्यूह में फंसा दिया ।
बायतु विधायक हरीश चौधरी जैसा कानूनी जानकार और होशियार शायद ही कोई नेता होगा , हरीश चौधरी के सामने बैठकर मुद्दों पर चर्चा कर सके ऐसा कोई नेता नहीं है ।
वैसे फ़ूहड़ बयानबाजी करने वाले नेता बहुत है लेकिन हरीश चौधरी की तरह टेक्निकल बयानबाजी करने वाले नेता कोई शायद ही होगा ।
हरीश चौधरी ने बासनपीर मामले पर बहस करने के लिए खुली चुनौती दी है, अगर किसी नेता - विधायक या किसी अन्य में हिम्मत है तो चुनौती स्वीकार कर सच्चाई के साथ खुले मंच पर आकर पॉइंट टू पॉइंट चर्चा करों वरना आधी अधूरी जानकारी के साथ थार में जातिय जहर मत फैलाओ , धर्म की आड़ में छुप कर वैमनस्यता मत फैलाओ, थार की अपणायत और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास मत करो ।
मैं चाहे हरीश चौधरी का समर्थक हूं या नहीं हूं लेकिन इस मुद्दे पर हरीश चौधरी ने जो तार्किक रूप से बात रखी है उस से इन्कार नहीं किया जा सकता ।