Janata Sahkar

Janata Sahkar आपका अपना हिन्‍दी दैनिक

पश्चिमी राजस्थान के इस इलाके में जनता सहकार की शुरूआत एक सोच के साथ हुई। सोच लोगों की आवाज़ बनने की, उन्हे एक मंच देने की, जहां उनकी बात हो सके, जहां वो बात कर सके। ऐसा नही है कि इससे पहले इस इलाके में अखबार नही थे। अखबार तब भी थे और अब भी है, लेकिन जो नहीं था, हमने वो कमी पूरी की।

अब तक यहां के लोग अखबारों में घटनाओं के बारे में पढ़ा करते थे। उन घटनाओं के बारे में, जो उनके ईद-गिर्द देश दुनिया मे

ं घट रही थी। हमने महसुस किया कि लोग खबरों के साथ कुछ और भी चाहते है। जिस तरह हर समाज की, हर इलाके की अपनी जरूरते होती है। जिस तरह सभी को एक सोच, एक लकड़ी से नहीं हांका जा सकता। खार तौर पर उस देश में जहां चालीस कोस पर रहन-सहन, खान-पान यहां तक की बोलीयां भी बदल जाती है, हमने ये कैसे मान लिया कि वहां सबकी सोच एक सी होगी। यकीनन, ऐसा नहीं था, अब भी ऐसा नहीं है।

पश्चिमी राजस्थान के इस इलाकें के लोग क्या सोचते है, समाज और सरकार से वे क्या चाहते है? ये कुछ ऐसी बातें थी, जो अब तक अनसुनी-अनकही थी। इस इलाकें के हिसाब से, इलाकें के लोगों के हिसाब से उनकी अपनी सोच, अपनी जरूरते थी। हमने इस इलाकें को, इस इलाकें के लोगों को और उनकी जरूरतों को समझा। अखबारों और ख़बरों की भीड़ में हमने उनकी सोच, उनकी आवाज़ को एक मंच दिया। एक मंच, जहां उनकी बातें होने लगी, जहां वे बात करने लगे।

जिस दौर में जनता सहकार निखर रहा था, उस दौर में लोग खबरों से उकता चुके थे, वे अपनी बात रखना चाहते थे। हमने उन्हें यह मौका दिया, खबरों के साथ ही हमने उनकी सोच को जगह दी, मंच दिया। जहां उन्होनें अपनी बात की, अपनी बात रखी। हम ये दावा नहीं करते की हमने सब कुछ बदल दिया, हां, हम ये जरूर कहेगें कि हमने कुछ बदलने की शुरूआत कर दी। एक सफर की शुरूआत, जिसकी मंजिल बहुत नजदीक है।

मुझे याद है, जनता सहकार की शुरूआत के साथ ही हमने अपनी सोच के अनुरूप एक काॅलम की शुरूआत की थी। वह काॅलम यहां के लोग लिखते थे, वो लोगों का काॅलम था। वो लोग जिसे काॅमन मेन, आम आदमी की संझा दी जाती है। हमनें उस आम आदमी को खास बनाया। ‘‘बाड़मेर मेरी जुब़ा से’’ इस काॅलम में हमने लोगों को लिखने का मौका दिया। मौका अपने इलाके, अपने समाज, अपनी सोच को शब्दों में बंया करने का। अपने इलाकें की कौनसी चीजें, कौनसी बातें उन्हे अच्छी लगती है, वो अपने नेताओं, अपनी सरकार के बारे में क्या सोचते है। अपने आस-पास, अपने इलाकें में क्या बदलाव चाहते है।

सैकड़ों लोग हमसे सीधे जुड़े, सैकड़ों लोगों ने बंद लिफाफे में चिठ्ठी के रूप में अपनी सोच, अपनी भावनाओं को हम तक पहुंचाया और हमने उनकी आवाज़, उनकी सोच को एक मंच दिया। बस फिर क्या था, यह सिलसिला चल पड़ा। कहते है सफर की शुरूआत में ही देर होती है, मजि़ंल तो बहुत नजदीक होती, कई बार तो वो खुद-ब-खुद हमारे पास आ जाती है। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। लोगो तक पहुंचने की देर थी। हमने महसुस किया कि लोगों को बस हमारा ही इंतजार था।

आप देख रहे है, इस इलाकें के लोग अब अपनी बात कर रहे है। बात चाहे जमीन अधिग्रहण की हो, या कच्चे तेल के उत्पादन से जुड़ी। यहां तक की सरकारी योजनाओं को भी लोग अपने हिसाब से, अपने इलाकें, अपनी जरूरतों के हिसाब से मोड़ रहे है। अब यहां सड़के सीधे नहीं जाती, लोग सड़क किनारे खड़े इंतजार नहीं करते, अब सरहद की एक ढाणी से शुरू हुई सड़क सीधे संसद तक जाती है। शायद यही बदलाव की शुरूआत है।

18/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता:  अवैध हथियार तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त,  5 गन हाउस संचालक सहित 15 हथियार तस्कर सलाखों के पीछ...
18/07/2025

राजस्थान पुलिस की बड़ी सफलता: अवैध हथियार तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त, 5 गन हाउस संचालक सहित 15 हथियार तस्कर सलाखों के पीछे
यूपी से राजस्थान तक फैला अवैध हथियारों का जाल कटा, एजीटीएफ और प्रतापगढ़ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
तीन और गन हाउस संचालक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और मथुरा से गिरफ्तार
जयपुर, 18 जुलाई। राजस्थान पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अपने विशेष अभियान में एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय और प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने कुख्यात सलमान- 'अंकल गिरोह' के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। इस अभियान के तहत अब तक 15 हथियार सप्लायर और गन हाउस संचालकों को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा और राजस्थान-यूपी की विभिन्न जेलों से गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशों पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में एजीटीएफ और प्रतापगढ़ पुलिस ने संगठित अपराध की कमर तोड़ दी है। उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव और एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस बताया श्री सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन और प्रतापगढ़ एसपी श्री विनीत कुमार बंसल के समन्वय में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
एजीटीएफ और प्रतापगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से इस अभियान में गहन छानबीन की और पाया कि कई लाइसेंसी गन हाउस संचालक अवैध रूप से हथियार और कारतूस अपराधियों को बेच रहे थे। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कुल 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को भी टीम ने रिया आर्म्स स्टोर मैनपुरी के संचालक कमल सोलंकी पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी देवरा जिला मैनपुरी यूपी को मैनपुरी से और काली गन हाउस मथुरा के संचालक नवीन पोहिया पुत्र अजय कुमार (35) तथा शर्मा गन हाउस मथुरा के संचालक गोपाल उर्फ जोली शर्मा पुत्र नंदलाल निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश को मथुरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एडीजी श्री एम एन ने बताया कि ऑपरेशन की शुरुआत 28 जून, 2025 को हुई जब प्रतापगढ़ पुलिस ने हथियार सप्लायर राकेश राठौर को एक ऑटोमेटिक पिस्टल और दो खाली मैगजीन सहित गिरफ्तार किया। राकेश से मिली जानकारी के आधार पर 2 जुलाई को मध्य प्रदेश के नागदा निवासी कुख्यात गैंगस्टर सलमान खान को बांसवाड़ा जेल से गिरफ्तार किया गया, जिसकी सूचना पर 14 अवैध देशी-विदेशी हथियार और 1860 कारतूस का बड़ा ज़खीरा बरामद हुआ। सलमान, जो अपने पिता की आपराधिक विरासत को आगे बढ़ा रहा था।
आगे की जांच में इस हथियार तस्करी नेटवर्क के कई मुख्य सरगना बेनकाब हुए और गिरफ्तार किए गए:
• धीरेंद्र, कुंवर पाल सिंह और जितेंद्र उर्फ जीतू बिलोनी: ये भी इस सप्लाई चेन के महत्वपूर्ण सदस्य थे, जिन्हें 3 जुलाई को यूपी और धौलपुर से गिरफ्तार किया गया।
• रमाशंकर लोधी : दोनों से पूछताछ और गहन अनुसंधान के बाद पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर और गन हाउस के संचालक रमाशंकर पुत्र दरबारी लाल को 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया जो मोटा मुनाफा कमा कर अपराधियों को कारतूस और हथियार उपलब्ध करा रहा था।
• प्रवीण वर्मा उर्फ अंकल: इस गिरोह का मास्टरमाइंड, जो 8 जुलाई को लखनऊ जेल से गिरफ्तार हुआ। वह राकेश और जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बिलोनी को प्रतिबंधित हथियार सप्लाई करता था।
• सद्दाम: 9 जुलाई को जोधपुर जेल से गिरफ्तार किया गया, यह मारवाड़ के तस्करों और सुपारी किलर को हथियार सप्लाई करता था।
• गुलाम हुसैन: प्रवीण उर्फ अंकल को हथियार और कारतूस मुहैया कराने वाला एक और कुख्यात तस्कर, जिसे 10 जुलाई को फिरोजाबाद, यूपी से पकड़ा गया।
• राहुल, सागर और नितिन: 14 जुलाई को फिरोजाबाद जेल से गिरफ्तार हुए ये तीनों हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे थे और लाइसेंसी हथियारों के नंबर मिटाकर सप्लाई करते थे, इनमे राहुल के नाम एक लाइसेंसी गनहाउस था, जो साल 2009 में सील हो गया था।
ये सभी अपराधी यूपी और राजस्थान की विभिन्न जेलों से प्रोडक्शन वारंट पर या सीधे गिरफ्तार किए गए।
*पुलिस टीमों की सराहनीय भूमिका*
इस सफल अभियान में राजस्थान एजीटीएफ और प्रतापगढ़ पुलिस की टीमों ने बेहतरीन समन्वय और बहादुरी का प्रदर्शन किया। एजीटीएफ टीम से पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह, एएसआई शैलेन्द्र शर्मा, शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमल सिंह, मदन लाल, अरुण कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, बृजेश और चालक सुरेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, छोटीसादड़ी थाना टीम से एसएचओ प्रवीण टांक, एसआई नारायण लाल, एएसआई शिवराम, अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, महेश कुमार, रघुवीर सिंह और fकांस्टेबल रामराज ने भी सराहनीय कार्य किया। कांसस्टेबल सुरेश कुमार (नंबर 1144) की सटीक सूचना इस पूरी सफलता में निर्णायक साबित हुई।
राजस्थान पुलिस की यह कार्रवाई राज्य में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ा प्रहार है और संगठित अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और गहन अनुसंधान जारी है।
Rajasthan Police UP Police #हथियारतस्कर #गैंग #अवैधहथिया

लूणी नदी आई रे! 💃राजस्थान की मरूंगगां कही जाने वाली लूणी नदी का पानी देर रात सिणधरी में पहुँचा, और गांवों में हो गया जश्...
18/07/2025

लूणी नदी आई रे! 💃
राजस्थान की मरूंगगां कही जाने वाली लूणी नदी का पानी देर रात सिणधरी में पहुँचा, और गांवों में हो गया जश्न का माहौल।
ढोल-नगाड़ों के संग हुआ स्वागत।
यह सिर्फ पानी नहीं, किसानों के लिए अमृत है।

#लूणी #सिणधरी

18/07/2025

राजस्थान पुलिस में पदोन्नति का बड़ा अवसर: 605 पुलिस निरीक्षकों की पदोन्नति के लिए आवेदन आमंत्रित
उप निरीक्षक से इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका:
1 अगस्त 2025 तक करें आवेदन, चयन बोर्ड का गठन
जयपुर, 18 जुलाई। राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में कार्यरत उप निरीक्षकों के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। पुलिस मुख्यालय भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के आईजी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस निरीक्षक (AP/CP) के 605 रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने के लिए योग्यात्मक परीक्षा वर्ष 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों में अनुसूचित जाति के लिए 95, अनुसूचित जनजाति के लिए 66 और सामान्य वर्ग के लिए 444 पद शामिल हैं।
*कौन कर सकता है आवेदन*
पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) और सदस्य सचिव, चयन बोर्ड श्री लक्ष्मण दास ने बताया कि इस पदोन्नति परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य उप निरीक्षकों से 1 अगस्त 2025 की शाम 5:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम 26 की अनुसूची 01 के कॉलम-6 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार:
• ऐसे उप निरीक्षक जिन्होंने 1 अप्रैल 2022 को उप निरीक्षक के रूप में 7 वर्ष की लगातार सेवा पूरी कर ली हो, वे पात्र होंगे।
• यदि उप निरीक्षक स्नातक हैं, तो उनकी 5 वर्ष की लगातार सेवा पूरी होनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त कुछ विशेष प्रावधान भी किए गए हैं:
• पुलिस आयुक्तालय जयपुर में वर्ष 2017-18 की प्रक्रियाधीन योग्यात्मक परीक्षा की चयन सूची में शामिल ऐसे सहायक उप निरीक्षक, जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और जिन्होंने उप निरीक्षक पद की पीसीसी उत्तीर्ण नहीं की है, उन्हें भी वर्ष 2022-23 की पुलिस निरीक्षक पद की योग्यात्मक परीक्षा में प्रोविजनल आधार पर सम्मिलित होने की अनुमति दी गई है।
• सीधी भर्ती के ऐसे उप निरीक्षक, जिन्हें माननीय न्यायालय में दायर रिट याचिका और कानूनी प्रक्रिया के उपरांत नियुक्ति प्रदान कर वरिष्ठता दी जा चुकी है, उन्हें भी उनकी वरिष्ठता क्रम में स्थायीकरण पाने पर वर्ष 2022-23 की पुलिस निरीक्षक पद की योग्यात्मक परीक्षा में प्रोविजनल रूप से सम्मिलित किया जाएगा।
*आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां*
योग्य एवं पात्र उप निरीक्षकों को अपने आवेदन पत्र (प्रपत्र 01 से 06) जिला/यूनिट कार्यालय के माध्यम से 1 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे तक जमा करने होंगे। निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस योग्यात्मक परीक्षा का आयोजन पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर के स्थायी आदेश संख्या 14/2020, संशोधित आदेश संख्या 4238 दिनांक 02 जून,2021 और पत्रांक 4782 दिनांक 12 अगस्त,2024 के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य सभी संबंधित सूचनाएं राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध हैं।
Rajasthan Police
-------------

18/07/2025

विश्वप्रसिद्ध मां वांकल धाम मंदिर नगरी चोहटन(बाड़मेर) का प्यारा सा नजारा।
#चौहटन #चोहटन #हाईलाइट #फॉलोअर #बाड़मेर #विरात्रा

18/07/2025

#जालोर जालौर में मंदिर-मजार विवाद से गरमाया माहौल!

अभयदास महाराज ने बायोसा मंदिर जाने के मामले में पुलिस और प्रशासन के रवैये के विरुद्ध अनशन की घोषणा की है।
अभय दास महाराज बनाम प्रशासन

#जालौर Jalore Police Shree Abhaydas ❤️

बालोतरा: खेजड़ियाली तालाब में डूबे युवक की मौत, सिविल डिफेंस व प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने निकाला शवबालोतरा: जिले के खेजड...
18/07/2025

बालोतरा: खेजड़ियाली तालाब में डूबे युवक की मौत, सिविल डिफेंस व प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने निकाला शव

बालोतरा: जिले के खेजड़ियाली गांव में एक हादसा सामने आया, जब 45 वर्षीय युवक धना राम भील तालाब में डूब गया। सूचना मिलते ही समदड़ी प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कार्य के लिए स्थानीय तैराकों एवं सिविल डिफेंस की विशेष टीम को बालोतरा से तुरंत रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धना राम भील किसी कार्यवश तालाब के पास गया था, लेकिन अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया। देखते ही देखते वह गहराई में समा गया और आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले वह पानी में डूब चुका था।

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दी गई, जिस पर समदड़ी उपखंड अधिकारी अशोक विश्नोई के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सिविल डिफेंस टीम ने दिखाई तत्परता, शव निकाला बाहर, समय रेस्क्यू टीम में गौतम गहलोत (राजस्थान होमगार्ड HHC-145), जनक माली, सीताराम गहलोत, राकेश माली और मुकेश पंवार शामिल थे। इन सभी ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की स्थिति देख मौके पर मौजूद लोग भावुक हो उठे।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहे मौजूद:
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तहसीलदार शैतान सिंह, समदड़ी थाना अधिकारी ओम प्रकाश, स्थानीय पटवारी और ग्रामीण जन भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*ग्रामीणों में शोक की लहर:*
घटना की जानकारी फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक धना राम भील के परिजन गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तालाब के आसपास सुरक्षा उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटना दोबारा ना हो।
#बालोतरा #खेजड़ियाली #रेस्क्यूटीम #हाईलाइट #फॉलोअर

चोहटन(बाड़मेर)विधायक आदिराम मेघवाल ने आज जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा  से की मुलाकातमुलाकात के दौरान चौहटन क्...
18/07/2025

चोहटन(बाड़मेर)विधायक आदिराम मेघवाल ने आज जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

मुलाकात के दौरान चौहटन क्षेत्र से जुड़ी विकास योजनाओं, परियोजनाओं और जनता से जुड़े प्राथमिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया। और साथ ही चोहटन के समस्याओं से भी अवगत करवाया।और मुख्यमंत्री शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर आश्वस्त किया।
Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan
#आदुराम_मेघवाल
#चौहटन #बाड़मेर

18/07/2025

ND स्पा सेंटर पर पुलिस और DST टीम की कार्यवाही,8 युवतियां और 2 युवकों को किया डिटेन.....
Barmer Police Rajasthan Police

 #बाड़मेर  एकमात्र रास्ता वो भी बंद हो गया जिससे बंद हुआ 50 परिवारों का आने-जाने का रास्ता।राजस्थान के बाड़मेर में ग्राम...
18/07/2025

#बाड़मेर
एकमात्र रास्ता वो भी बंद हो गया जिससे बंद हुआ 50 परिवारों का आने-जाने का रास्ता।
राजस्थान के बाड़मेर में ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के राजस्व सांसियों का तला क्षेत्र में रहने वाले करीब 50 से अधिक परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी उस समय ठप सी हो गई, जब उनका 30-35 साल पुराना आम (कदीमी) रास्ता एक दम से अचानक बंद कर दिया गया.
ग्रामीणों के अनुसार, खेत खसरा संख्या 802/642 से होकर गुजरने वाला यह रास्ता सालों से गांव की जीवनरेखा बना हुआ था.
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग न सिर्फ बच्चों के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पशुओं के चारा-पानी, बल्कि खेतों में आने-जाने और जरूरी कामों के लिए एकमात्र रास्ता था.
लेकिन खेत के खातेदार पवन कुमार पुत्र नारू मल सिंधी द्वारा इस रास्ते पर निर्माण कर दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र के लिए आवागमन ठप हो गया.

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस रास्ते को वैधानिक रूप से कभी रोका नहीं गया था और सभी की सहमति एवं परंपरा से यह उपयोग में लिया जाता रहा है. रास्ता बंद होने से ना केवल स्कूली बच्चों की पढ़ाई, बल्कि दैनिक जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

इस संदर्भ में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इस कदीमी रास्ते को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए. उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि भविष्य में इस पर कोई अतिक्रमण न हो, ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे।
#बाड़मेर

**वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू—*** देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बटन दबाकर पोर्टल का कि...
18/07/2025

**वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू—*
** देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बटन दबाकर पोर्टल का किया शुभांरभ*
** — इस बार कुल 56 हजार वरिष्ठजन करेंगे यात्रा*
** — 10 अगस्त तक देवस्थान विभाग की पोर्टल पर करना होगा आवेदन*
जयपुर । राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विती में वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्री योजना-2025 के लिए देवस्थान विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया को देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://-rajasthan-gov-in पर बटन दबाकर पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव देवस्थान और कार्मिक विभाग श्री के के पाठक, उप शासन सचिव श्री आलोक सैनी, सहायक आयुक्त देवस्थान श्री रतनलाल योगी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

देवस्थान मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार इस बार 50 हजार वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन व 6 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त-2025 तक किया जा सकेगा। इसके लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक पात्र होंगे। आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक का जन्म एक अप्रेल-1966 से पूर्व होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे यात्री जिनका चयन विगत वर्षों में हो गया और वे स्वेच्छा से यात्रा पर नहीं गए, उन्हें इस बार शामिल नहीं किया जाएगा।

*ऐसे कर सकेंगे आवेदन*

श्री कुमावत ने बताया कि इच्छुक वरिष्ठजन देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://-rajasthan-gov-in या सीधे edevasthan-rajasthan-gov-in पर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर यात्रा से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के पश्चात जिला स्तर पर कमेटी द्वारा पात्र लोगों का चयन किया जाएगा। यात्रा के लिए 100 प्रतिशत अतिरिक्त यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। चुने गए पात्र लोगों को यात्रा पर भेजा जाएगा। एक ट्रेन में 800 वरिष्ठ जन यात्रा कर सकेंगे।

*रेल द्वारा करीब 40 तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे यात्री*

देवस्थान मंत्री ने बताया कि इस बार स्वर्ण मंदिर के बाद सिख समुदाय की मांग पर सिख धर्म के कई नए तीर्थ स्थलों को यात्रा में शामिल किया गया है। इनमें महाराष्ट्र के हजूर साहिब (नांदेड़) व पटना साहिब (बिहार) भी हैं। इसके अलावा ट्रेन से कुल 15 रूट तय किए गए हैं, जिन पर वरिष्ठजनों को लगभग 40 तीर्थस्थलों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इनमें हरिद्धार, ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी,सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, आगरा, द्धारकापुरी, नागेश्वर, सोमनाथ, तिरूपति, पदमावती, कामख्या-गोवाहाटी, गंगासागर-कोलकाता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी, अमृतसर-वाघा बार्डर, महाकालेश्वर, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर-घृष्णेश्वर-एलोरा, बिहार शरीफ, पटना साहिब-बिहार व श्री हजूर साहिब नांदेड़-महाराष्ट्र तथा गोवा के मंदिर व अन्य स्थल चर्च आदि शामिल हैं।

*ट्रेन पर दिखेगी राजस्थानी संस्कृति*

श्री कुमावत ने बताया कि ट्रेन पर राजस्थानी संस्कृति नजर आएगी। ट्रेन को खासतौर पर इस तीर्थ यात्रा के लिए डिजाइन किया है। विशेषतौर पर सभी 11 डिब्बों पर राजस्थानी लोक नृत्य, लोक कलाएं, तीज त्यौंहार की झलक नजर आएगी। प्रत्येक डिब्बे पर राजस्थान के अलग-अलग मंदिर, दुर्ग, अन्य पर्यटक स्थल व अभयारण्य को दर्शाया गया है। ट्रेन में डॉक्टर तथा मेडिकल स्टाफ की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा सभी यात्रियों के ठहरने के लिए होटल, ट्रांसपोर्ट व मंदिर दर्शन की सुविधा के साथ साथ यात्रियों के लिए सुबह-शाम के खाने व नाश्ते की व्यवस्था भी देवस्थान विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
Joraram Kumawat देवस्थान राजस्थान - Devasthan Rajasthan

शहर में हुई बारिश से गर्मी में राहत।सड़को पर भरा लबालब पानी #बाड़मेर    #बारिश  #मानसून  #सावन  #मूसलाधार  #गर्मीसेराहत
18/07/2025

शहर में हुई बारिश से गर्मी में राहत।
सड़को पर भरा लबालब पानी
#बाड़मेर #बारिश #मानसून #सावन #मूसलाधार #गर्मीसेराहत

Address

Barmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janata Sahkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janata Sahkar:

Share

Category