The marwad

The marwad marwad
न्यू पेज The marwad में आपका आपका स्वागत है
🙌

जयपुर शहीद स्मारक से बड़ी ख़बर!झालावाड़ स्कूली बच्चों के प्रकरण को लेकर चल रहे धरने में आज अचानक हलचल मच गई। बेरोज़गार य...
21/09/2025

जयपुर शहीद स्मारक से बड़ी ख़बर!

झालावाड़ स्कूली बच्चों के प्रकरण को लेकर चल रहे धरने में आज अचानक हलचल मच गई। बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ बुलंद करने वाले नेता मनोज मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मनोज मीणा वही चेहरा हैं, जो भर्ती आंदोलनों में महीनों तक धरनों पर डटे रहे और बेरोज़गार युवाओं के लिए लगातार संघर्ष करते रहे।

सोशल मीडिया पर भी आक्रोश—
उनके समर्थकों का कहना है कि
"धरनों की जान कहे जाने वाले मनोज को हिरासत में लेना बेरोज़गारों के हक़ की लड़ाई पर हमला है!"

#नरेशमीणा #मनोजमीणा #शहीदस्मारकधरना #बेरोज़गार_की_लड़ाई

जब बाड़ ही खेत को खाने लगे !!फरियादियों पर थाने में ही टूटा पुलिसिया कहर, बेटी संग परिवार हुआ बर्बरता का शिकार, पीड़ित प...
21/09/2025

जब बाड़ ही खेत को खाने लगे !!
फरियादियों पर थाने में ही टूटा पुलिसिया कहर, बेटी संग परिवार हुआ बर्बरता का शिकार, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप ।।

चौहटन थाने से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इंसाफ की आस लेकर पहुंचे एक पति-पत्नी और उनकी बेटी के साथ थाने में ही मारपीट कर दी गई।

आरोप है कि थाने अधिकारी ने पति-पत्नी को पीटने के बाद बेटी को भी जमीन पर गिराकर घूंसे बरसाए और कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया।

आज वही बेटी जिला कलेक्टर के सामने फूट-फूटकर अपनी पीड़ा सुना रही है।

सवाल बड़ा है –
जब इंसाफ की चौखट ही जुल्म का अड्डा बन जाए, तो आमजन फरियाद लेकर कहाँ जाए?

SEBI ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी ग्रुप को क्लीनचिट दे दी है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी ने गौतम ...
18/09/2025

SEBI ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए अडाणी ग्रुप को क्लीनचिट दे दी है। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी ने गौतम अडाणी और उनकी कंपनियों (जैसे- अडाणी पोर्ट्स और अडाणी पावर) पर शेयर बाजार में हेरफेर के आरोप लगाए थे।
https://dainik.bhaskar.com/2IQzKSsxLWb

2 बेटों की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाए बूढ़े पिता, सदमे में मौत, एक ही चिता पर तीनों का अंतिम संस्कार | Jaipur जयपुर जिले क...
18/09/2025

2 बेटों की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाए बूढ़े पिता, सदमे में मौत, एक ही चिता पर तीनों का अंतिम संस्कार | Jaipur

जयपुर जिले के चौमूं के हस्तेड़ा गांव में दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो भाइयों लालचंद और रामेश्वर कुमावत की मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर सुनते ही उनके पिता दुर्गालाल कुमावत सदमे में चले गए और कुछ घंटों में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ उठी अर्थियां देख गांव में मातम पसर गया। पूरा गांव स्तब्ध और शोकाकुल माहौल में डूब गया।

16/09/2025

बिकानेर की शेरनी को घेरने का धरना......
बिकानेर में एक लड़की शेरनी के नाम से लम्बे समय से भगदड़ मचा रही है महीने में चार पांच कांड कर ही देती अब कोई सब्जी बेचने वाले मजदूरों को पीट डाला अब शेरनी को बीली बनना पड़ेगा क्योंकि उस मजदूर गरीब के साथ RLP खड़ी हों गई शैरनी की उलटी गिनती शुरू
#बीकानेर #पुलिस
#बीकानेर #की #शेरनी
#राष्ट्रीय #लोकतांत्रिक #पार्टी
#नागौर #सांसद #हनुमान #बेनीवाल
#बीकानेर #में #धरना #प्रदर्शन

नेहरो की नाडी प्रधानाचार्य आदुराम ने छात्रा को लिखा "इस आशिक की भी प्यास बुझा दो" , प्रधानाचार्य की इस घिनोनी हरकतों की ...
16/09/2025

नेहरो की नाडी प्रधानाचार्य आदुराम ने छात्रा को लिखा "इस आशिक की भी प्यास बुझा दो" , प्रधानाचार्य की इस घिनोनी हरकतों की व्हाट्सएप चैट वायरल,प्रधानाचार्य ने स्कूल की छात्रा के साथ की अश्लील चैट, चैट में लिखा" इस आशिक की भी प्यास बुझा दो"

07/09/2025

आज आयोजित हुई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में जोधपुर के एक सेंटर पर इस परीक्षा का प्रश्न पत्र खुला मिलने का आरोप अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आई है |
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma को इस मामले में वक्तव्य देते हुए FIR दर्ज करवाने के निर्देश देने चाहिए और इस प्रकरण की अविलंब जांच करवानी चाहिए |

राजगीर, बिहार में आयोजित एशिया कप हॉकी के फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर चैंपियन का खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम क...
07/09/2025

राजगीर, बिहार में आयोजित एशिया कप हॉकी के फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर चैंपियन का खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई ।
भारत ने चौथी बार हॉकी एशिया कप जीतकर इतिहास रचा है जो पूरे भारत के लिए यह अत्यंत खुशी और गर्व का क्षण है।

चूली गाँव की होनहार बेटी कोमल राठौड़ का राजस्थान जूनियर टीम में चयन होना पूरे बाड़मेर और राजस्थान के लिए गर्व का विषय है...
07/09/2025

चूली गाँव की होनहार बेटी कोमल राठौड़ का राजस्थान जूनियर टीम में चयन होना पूरे बाड़मेर और राजस्थान के लिए गर्व का विषय है।

वर्तमान में कोमल जालंधर (पंजाब) में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और अपने सपनों को पंख देने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति ही सबसे बड़ा आधार होती है।

कोमल की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह पूरे ग्रामीण अंचल की बेटियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला क्षण है। यह दर्शाता है कि बेटियाँ जब संकल्प लेती हैं तो वे किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ सकती हैं।

मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।

Hanuman Beniwal की  #सेना 🤪🤪🤪. पीछे पड़ गई.    Rashtriya Loktantrik Party आयेगा हनुमान, बदलेगा राजस्थान
07/09/2025

Hanuman Beniwal की #सेना 🤪🤪🤪.
पीछे पड़ गई.

Rashtriya Loktantrik Party
आयेगा हनुमान, बदलेगा राजस्थान

टेक दिग्गजों का दबाव! नरम पड़े ट्रंप बोले- भारत से खास रिश्ता
07/09/2025

टेक दिग्गजों का दबाव! नरम पड़े ट्रंप बोले- भारत से खास रिश्ता

भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप नई दिल्ली के खिलाफ एक और कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. राष्ट्रपति ...
07/09/2025

भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप नई दिल्ली के खिलाफ एक और कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप अब अमेरिकी आईटी कंपनियों को अपना काम भारतीय कंपनियों को आउटसोर्स करने से रोकने पर विचार कर रहे हैं. अमेरिकी दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट और ट्रंप की करीबी समर्थक लॉरा लूमर ने यह दावा किया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में लूमर ने लिखा कि 'इसका मतलब है कि अब आपको अंग्रेजी के लिए 2 दबाने की जरूरत नहीं है. कॉल सेंटरों को फिर से अमेरिकी बनाएं.'

Address

Nh 68
Barmer
344708

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The marwad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share