21/09/2025
जयपुर शहीद स्मारक से बड़ी ख़बर!
झालावाड़ स्कूली बच्चों के प्रकरण को लेकर चल रहे धरने में आज अचानक हलचल मच गई। बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ बुलंद करने वाले नेता मनोज मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मनोज मीणा वही चेहरा हैं, जो भर्ती आंदोलनों में महीनों तक धरनों पर डटे रहे और बेरोज़गार युवाओं के लिए लगातार संघर्ष करते रहे।
सोशल मीडिया पर भी आक्रोश—
उनके समर्थकों का कहना है कि
"धरनों की जान कहे जाने वाले मनोज को हिरासत में लेना बेरोज़गारों के हक़ की लड़ाई पर हमला है!"
#नरेशमीणा #मनोजमीणा #शहीदस्मारकधरना #बेरोज़गार_की_लड़ाई