22/12/2024
आप तिलोक जी मायला है और हाल ही में वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा के पद पर पदस्थापन किए गए हैं लेकिन पूर्व विद्यालय रामसर आगौर के विदाई के पल बताते हैं कि आप अपने विद्यालय और बच्चों के प्रति कितने समर्पित रहे होंगे,आपका यह भावनात्मक जुड़ाव बताता है कि आपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दिलो दिमाग़ से मेहनत की है।