HaNu ChouDhari

HaNu ChouDhari ख़ूबसूरती किसी महंगे परिधान की मोहताज़ नहीं होती है,
ख़ूबसूरती तो बस सादगी में है

22/02/2025

माटसा जोधपुर तीन नंबर होस्टल में स्टूडेंट्स को ट्यूशन देते हुए।।
पिछे माटसा की घरवाली विडियो कोल पर बात करते हुऐ,,

21/02/2025

मास्टर जी ने बताया कि पत्नि हरदम हेलमेट क्यों पहन के रखती है 😃😃। छोरों मास्टर जी तो पत्नि पीड़ित बंदा है ग़लती अकेले मास्टर की कोनी ,, लुगाई भी खतरनाक है सुनो पुरी स्टोरी

18/02/2025

आखिरकार मैडम जी को तंग आकर माङसाहब की बीयर उतारनी पङी
😁😁😁😁

15/02/2025

मस्टरजी बाड़मेर मे विकास करते हुवे.😌

30/01/2025

और करो सेटिग... 🤣🤣

29/01/2025

कुंभ में मोनालिसा मिल गई है, ऐसा लग रहा है जैसे सबकी मनोकामनाएं पूरी हो गई है। अनेक न्यूज चैनल वाले, यूट्यूबर, सोशल मीडिया प्रेमी, जिसे देखो कुंभ में उसकी एक झलक पाने को बेकरार है, सैफी लेने की होड और रील बनाने की धक्कामुक्की.... ऐसा लगा रहा जैसे कुंभ के आयोजन में मोनालिसा की ही प्रतीक्षा थी। उसकी रील पर आ रहे करोड़ों व्यू मानो सब धर्म प्रेमी उसकी आंखों में डूब गए हो....।
मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक कुंभ नहा लिए लेकिन उनके वीडियो के दर्शक भी मोनालिसा की तरफ मूड गए हैं। आँखें इतनी गहरी कि जिसे देखो आंखों की गहराइयों में छलांग लगाने को आतुर...। कुंभ से ज्यादा फेमस मोनालिसा की आँखें हो गई है।
उमराव जान फिल्म में एक गीत के बोल है "इन आंखों की मस्ती के दीवाने हजारों हैं।" को झुठलाकर मोनालिसा की आंखों के दीवाने करोड़ों है, हो गया है। फिल्म के गीत "लिखा है तेरी आंखों में..." या "गुलाबी आँखें जो तेरी देखी..." से लेकर "तेरी आंखों के सिवाय दुनिया में रखा क्या है..." तक सब गीत जैसे मोनालिसा केलिए लिखे गए हो। आंखों की दीवानगी का आलम रहा कि मोनालिसा को भागना पड़ा।
खैर, एक और मोहतरमा जो साधु बनने की तरफ शायद अग्रसर है, उसकी भक्ति का आलम यह कि उसने मोक्ष प्राप्ति केलिए इंतजार करना उचित नहीं समझा, नकली जटाओं से ही पहुंच गई। अब कब साधु बनें, जताएं बने... रेडिमेट ही सही...कुंभ नहा गई। नहाने के वीडियो इतने वायरल हुए कि क्या ही बताए!!
साधु संतों से मार खाते यूट्यूबर! उफ़ इतनी बेइज्जती के बाद भी, इतने चिमटे खाने के बाद भी मज़ाल है, बेइज्जती महसूस हुई हो। वीडियो, रील बनाने में लगे हुए हैं, कितनी भयंकर श्रद्धा है उनकी कुंभ के प्रति! बोलो।
जिसे देखो कुछ विचित्र या खूबसूरत दिखाना चाहता है, कोई धर्म के वास्तविक स्वरूप को बताने केलिए तैयार नहीं! मोनालिसा गई तो कोई लीला, मीना, मोनिका आयेगी लेकिन चर्चे उनके ही होंगे क्योंकि हम यही देखना चाहते हैं, खूबसूरती और गहरी आँखें....जिनमें डूबकर जीवन के वास्तविक आनंद तक पहुंच सके! नहीं? क्या सच्चा धार्मिक होना यही है? ऐसा लग रहा जैसे कुंभ का आयोजन अपनी अपनी दुकान जमाने केलिए ही हो रहा है। कोई रील बनाकर, कोई वीडियो बनाकर, कोई और तरीके से...सच तो यही है।

28/01/2025

मैं अपने सबसे अधिक स्टार्स भेजने वाले दर्शकों को ढेर सारा धन्यवाद कहना चाहता हूं. आपके साथ और सहयोग के लिए धन्यवाद!

Lila ChouDhary Saran

27/01/2025

पुलिस वाली का वीडियो वायरल 🤭🫣
दो लाख में मान गई 😜🤭🤣

@हाइलाइट

24/01/2025

लो एक ओर मास्टर जी फाइनल एक्ज़ाम स पहले रिविजन करवाते हुए 🤣😃 कुछ समझ में ही नहीं आ रहा ये मास्टर क्या कर के मानेंगे 🫣😄😃 Highlights

24/01/2025

सोशल मीडिया पर हर तीसरी पोस्ट मोनालीसा की हैं

विडंबना है महाकुंभ के इस पवित्र पर्व पर आस्था को ना दिखा कर कुछ और ही उलझनों में भटके हुए हैं.....


24/01/2025

24/01/2025

बनास धारा लकी ड्रॉ 😂
सब पतली गली निकल गए

24/01/2025

#अनमोलसुविचार

Lichu Marwadi

23/01/2025

रंग सांवला पर खूबसूरती उसकी मशहूर
जो देखे उसे, जाना ना चाहे उससे दूर

~ अज्ञात



23/01/2025

वो भारतीय लोग जो गौरे रंग को ही सुंदरता की पहचान समझते है देख लीजिए इस श्याम वर्ण बाला को क्या इससे सुंदर कोई हो सकता है ..
सुंदरता को ना तो गौरे रंग की जरूरत होती है, ना ही रईसी की , ना ही बदन दिखाऊं कपड़ों की , ना ही किसी श्रृंगार की ... देखिए ऐसी आम से परिवार की अशिक्षित लड़की लेकिन रूप ऐसा किसी अप्सरा से क्या कम होगी
बस ये सोशल मीडिया तब बहुत अच्छा लगता है😍 जब ये किसी को रातों रात स्टार बना देता है बस समझिए इस लड़की का भी वक्त आ गया चमकने का वैसे तो ये खुद ही किसी हीरे से कम नहीं अब देखना ये है इसका भविष्य इसको कहां तक लेकर जाता है
जय हो सोशल मीडिया की 😍😍🙏🙏
#अनमोलसुविचार

लाख समझाने पर भी जनता न समझी....लुटेरे 95 करोङ लेकर ततततततत 🤔के फर्क पड़े आपणे 399/- ऊं, अरे थारा कुणखेड़ा 399/-, 399/- ...
23/01/2025

लाख समझाने पर भी जनता न समझी....लुटेरे 95 करोङ लेकर ततततततत 🤔
के फर्क पड़े आपणे 399/- ऊं,
अरे थारा कुणखेड़ा 399/-, 399/- ऊं करोड़पति बणगा रे 😂🙏
Bhanu Baba

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HaNu ChouDhari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share