09/10/2023
केएल राहुल के साथ मिलकर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई जबड़े से जीत छीन ली। जिस वक्त भारतीय टीम 200 रनों का टारगेट चेज करते हुए 2 ओवर में 2 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी, तब विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 214 गेंद पर 165 रनों की साझेदारी बनाई। वर्ल्ड कप में पहली बार किसी भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी बनाई। विराट कोहली जरूर 85 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। विराट कोहली की यह पारी कोई भी क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएगा।
जोस हेजलवुड के छठे ओवर की पांचवीं फुलर लेंथ गेंद पर विराट कोहली एक्रॉस गए और टेक्स्टबुक स्ट्रेट ड्राइव खेल दिया। गेंद हेजलवुड के बाईं तरफ से गई और मिड ऑफ फील्डर के पास कहीं कोई मौका नहीं था। विराट गेंद को तब तक निहारते रहे, जब तक वह 4 रन के लिए सीमा रेखा पार नहीं चली गई। ताश के पत्तों की तरह बिखरती भारतीय टीम के लिए यह चौका किसी संजीवनी की तरह था। हेजलवुड के आठवें ओवर की तीसरी शॉर्ट बॉल पर विराट का टॉप एज मिडविकेट की दिशा में गया, लेकिन मिशेल मार्च कैच नहीं पकड़ सके। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को जीवनदान का मतलब होता है मैच से हाथ धो बैठना। फिर चाहे सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण ही क्यों ना हो।
कैमरन ग्रीन के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की थी। मिडविकेट और मिडऑफ के बीच में से फ्लिक शॉट पर चौका। यह शॉट देखकर समझ आ रहा था कि आखिर विराट कोहली को कलाइयों का जादूगर क्यों कहा जाता है। अगली गेंद फिर से ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ। इस बार विराट कोहली ने गेंद को मिडविकेट की दिशा में ग्लांस कर दिया और 4 रन अपने नाम कर लिया। फैट कमिंस के 26वें ओवर की तीसरी गेंद विकेट टु विकेट शॉर्ट बॉल थी। विराट कोहली ने एलॉन्ग द ग्राउंड स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेला और भागकर 2 रन हासिल किए। इसी के साथ विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो चुका था। यह मुश्किल हालात में संयम के साथ डटकर खेली गई पारी थी। पर काम अभी अधूरा था।
पैट कमिंस ने 28वें ओवर की चौथी गेंद बैक ऑफ लेंथ अराउंड ऑफ स्टंप रखी। विराट कोहली ने पुल शॉट पर मिडविकेट क्लियर किया और चौका अर्जित कर लिया। एडम जैम्पा के 33वें ओवर की पहली गेंद शॉर्ट आउटसाइड ऑफ थी। विराट कोहली ने फ्रंट ऑफ स्क्वायर चौका जड़ दिया। उन्होंने स्वीपर कवर फील्डर को गेंद रोकने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। मिचेल स्टार्क के 35वें ओवर की चौथी गेंद विराट कोहली के हेलमेट पर लग गई थी। स्टार्क ने पांचवीं गेंद फुलर लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ डाली। विराट ने बल्ले का मुंह खोला और कवर्स की दिशा में चौका हासिल कर लिया। स्वीपर कवर का फील्डर सिर्फ विराट के शॉट की खूबसूरती निहारता रह गया।
जोस हेजलवुड के 36वें ओवर की पहली लेंथ डिलीवरी को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ 150 रनों की साझेदारी पूरी कर ली। यहां से ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली का 48वां वनडे शतक जरूर बनेगा। जोस हेजलवुड के 38वें ओवर की चौथी गेंद विकेट पर शॉर्ट बॉल थी। विराट कोहली ने हवाई पुल शॉट खेला, लेकिन डीप मिडविकेट में मार्नस लैबुशेन ने दौड़कर लो रनिंग कैच पकड़ लिया। विराट 116 गेंद पर 6 चौकों के साथ 85 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 214 गेंद पर 165 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। उनके जाने के बाद भारत को जीत के लिए 74 गेंद पर सिर्फ 33 रनों की दरकार थी।, विराट कोहली की धमाकेदार पारी पर अपनी राय बताएं। ❤️