Sachin Kumar Yadav

Sachin Kumar Yadav Sports

अंतिम 13 वनडे वर्ल्ड कप पारियों में रोहित शर्मा के नाम 7 शतक हैं। रोहित 20 साल में वर्ल्ड कप सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भ...
12/10/2023

अंतिम 13 वनडे वर्ल्ड कप पारियों में रोहित शर्मा के नाम 7 शतक हैं। रोहित 20 साल में वर्ल्ड कप सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान बन चुके हैं। 553 इंटरनेशनल छक्के लगाने में क्रिस गेल को 551 पारियां लगी थीं, रोहित ने सिर्फ 473 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के सिर्फ 62 गेंद पर शतक जड़ते हुए सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले इंडियन प्लेयर का रुतबा भी हासिल कर लिया।

देश-दुनिया में हर तरफ रोहित शर्मा के तमाम रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है, लेकिन जब मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते हुए रोहित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने शानदार जवाब दिया। हिटमैन ने कहा कि मुझे पर्सनल रिकॉर्ड से कोई फर्क नहीं पड़ता है, मैं देश की जीत के लिए खेलता हूं। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में मुझे ड्रॉप कर दिया गया था। 2023 में कप्तानी मिली है और मैं किसी भी सूरत में वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतना चाहता हूं। क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप जीतेगा? ❤️

विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा सबसे तेज वर्ल्ड कप सेंचुरी बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं...
12/10/2023

विश्व कप में सबसे ज्यादा 7 शतक जड़ने के अलावा रोहित शर्मा सबसे तेज वर्ल्ड कप सेंचुरी बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 62 गेंद पर शतक पूरा कर लिया। रोहित शर्मा की बदौलत भारत वर्ल्ड कप में सबसे तेज 250 से बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई है। रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के सर्वाधिक इंटरनेशनल छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने 551 इंटरनेशनल इनिंग्स में 553 छक्के उड़ाए थे। हिटमैन ने 473 पारियों में ही उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित में 84 गेंद पर 16 चौकों और 5 छक्कों के साथ 131 रन कूटे। फजलहक फारुकी ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद लेग स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी रखी। रोहित शर्मा ने कलाइयों के सहारे स्क्वायर लेग की दिशा में परफेक्ट प्लेसमेंट के सहारे पारी का पहला चौका हासिल कर लिया। इस शॉट के साथ एक यादगार पारी का आगाज हो चुका था।

मुजीब-उर-रहमान के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद भी शॉर्ट बॉल थी। हिटमैन ने मिडविकेट की दिशा में आसानी से चौक जड़ दिया। फजलहक फारुकी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा डाउन द ग्राउंड गए और लॉन्गऑफ के ऊपर से छक्का जड़कर वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। ओवर की पांचवीं गेंद राउंड द विकेट बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी थी। रोहित शर्मा ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में आसान चौका बटोर लिया। अंतिम गेंद पिच्ड अप आउटसाइड ऑफ स्टंप थी। रोहित शर्मा ने कवर ड्राइव खेलते हुए चौका जड़ दिया। फजलहक फारुकी के इस ओवर से कुल मिलाकर 14 रन आए। फजलहक फारुकी के 7वें ओवर की पहली पिच्ड अप गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ के ऊपर से लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए चौका जड़ा। ओवर की दूसरी गेंद पर आउटसाइड ऑफ हिटमैन को रूम मिला और उन्होंने बिजली की रफ्तार से करारा चौका जड़ दिया।

फजलहक फारुकी ने 7वें ओवर की चौथी गेंद मिडिल एंड लेग स्टंप पर धीमी गति के साथ डाली। रोहित शर्मा ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री के ऊपर से फ्लैट छक्का मारा। नवीन उल हक के 8वें ओवर की चौथी पिच्ड अप गेंद पर मिडऑन के ऊपर से चौका जड़कर रोहित शर्मा ने 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। रोहित शर्मा अलग ही लय में खेलते हुए नजर आ रहे थे। नवीन उल हक की अगली शॉर्ट गेंद पर रोहित शर्मा ने क्रीज के भीतर खड़े होकर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री के ऊपर से 85 मीटर लंबा छक्का जड़ा। अजमतुल्लाह के नवें की तीसरी गेंद भी शॉर्ट बॉल थी और नतीजा डीप मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से स्मोकिंग हॉट सिक्स। अगली गेंद लेंथ बॉल अराउंड ऑफ। रोहित ने मिड ऑफ के ऊपर से वन बाउंस चौका जड़ दिया। गेंद बाउंड्री रोप के बेहद करीब गिरी। एक पल को तो लगा कि छक्के के लिए सीमा रेखा पार निकल जाएगी।

मुजीब-उर-रहमान ने पावरप्ले की अंतिम गेंद अराउंड ऑफ स्टंप रखी। रोहित शर्मा घुटनों पर गए और स्वीप शॉट पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर चौका अपने नाम कर लिया। पावरप्ले की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर नुकसान 94 रन था। इसमें रोहित का योगदान 43 गेंद पर 76 रनों का था, जबकि ईशान 17 गेंद पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े आपको हिटमैन के कत्लेआम की पूरी कहानी बताने के लिए काफी हैं। मुजीब-उर-रहमान के 14वें ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप के बाहर थी। रोहित शर्मा ने आसानी से फाइन लेग की दिशा में चौका अर्जित कर लिया। मोहम्मद नबी के 18वें ओवर की पहली गेंद क्विकर आउटसाइड ऑफ थी। रोहित ने बल्ले का फेस खोला और बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में ड्राइव करते हुए चौका जड़ दिया। इसी के साथ रोहित शर्मा 62 गेंद में 99 रन पर पहुंच चुके थे। मोहम्मद नबी के 18वें ओवर की दूसरी फ्लैट गेंद को ऑफ साइड में सिंगल के लिए खेलकर रोहित शर्मा ने शतक पूरा कर लिया।

19वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन 47 गेंद पर 47 रन बनाकर चलते बने और भारत को 156 पर पहला झटका लगा। पर हिटमैन का वन मैन शो जारी रहा। नवीन उल हक के 19वें ओवर की पहली गेंद फुल लेंथ अराउंड ऑफ स्टंप थी। रोहित ने मिडऑफ के बगल से खूबसूरत ड्राइव करते हुए चौका जड़ दिया। नवीन उल हक ने 22वें ओवर की दूसरी गेंद धीमी गति के साथ डालकर रोहित शर्मा को फंसाने की कोशिश की। रोहित ने जल्दी शॉट के लिए कमिट नहीं किया, बल्कि गेंद का इंतजार किया। फिर बल्ले का फेस खोलते हुए एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चिप शॉट पर चौका जड़ दिया। इसके बाद रोहित शर्मा ने राशिद खान के 23वें ओवर में बैक टू बैक 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। राशिद खान ने ओवर की पहली गेंद लेग स्पिनर डाली, जिसे पॉइंट की दिशा में कट करते हुए रोहित ने आसान चौक हासिल कर लिया। दूसरी गेंद मिडविकेट के ऊपर से वन बाउंस चौका। तीसरी गेंद पर एक कदम आगे निकलकर विद द टर्न एक्रॉस द लाइन मिड विकेट के ऊपर से फ्लिक शॉट पर छक्का। हालांकि राशिद खान के 26वें ओवर की चौथी गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में रोहित शर्मा लाइन मिस कर गए और बोल्ड हो गए। पर वह अपना काम कर चुके थे। उनके जाने के बाद भारत को जीत के लिए 148 गेंद पर सिर्फ 68 रनों की दरकार थी। , क्या रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं?

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल इमोशनल हो ...
09/10/2023

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दिलाने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल इमोशनल हो गए। विराट ने खुशी से राहुल को गले से लगा लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 200 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 52 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। केएल राहुल ने कहा कि जिस वक्त मैं बल्लेबाजी के लिए आ रहा था, भारत का स्कोर 2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 2 रन था।

ऐसे में विराट कोहली केएल राहुल के पास गए और उन्होंने कहा कि इस वक्त विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। इसलिए अगले कुछ ओवरों तक हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना है। ज्यादा जोखिम भरे शॉट नहीं खेलने, बल्कि रिस्क फ्री बैटिंग करते हुए स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान केंद्रित करना है। इससे हम बगैर विकेट खोए टारगेट के करीब पहुंच सकते हैं।

केएल राहुल ने विराट कोहली के कहे अनुसार अपनी पारी शुरू की। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 214 गेंद पर 165 रन जोड़े। यह वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी थी। विराट ने 116 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 85 रन बनाए, जबकि राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 97* रन ठोक दिए।

09/10/2023

09/10/2023
केएल राहुल के साथ मिलकर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई जबड़े से जीत छीन ली। जिस वक्त भारतीय टीम 2...
09/10/2023

केएल राहुल के साथ मिलकर विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई जबड़े से जीत छीन ली। जिस वक्त भारतीय टीम 200 रनों का टारगेट चेज करते हुए 2 ओवर में 2 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी, तब विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 214 गेंद पर 165 रनों की साझेदारी बनाई। वर्ल्ड कप में पहली बार किसी भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी बनाई। विराट कोहली जरूर 85 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। विराट कोहली की यह पारी कोई भी क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल पाएगा।

जोस हेजलवुड के छठे ओवर की पांचवीं फुलर लेंथ गेंद पर विराट कोहली एक्रॉस गए और टेक्स्टबुक स्ट्रेट ड्राइव खेल दिया। गेंद हेजलवुड के बाईं तरफ से गई और मिड ऑफ फील्डर के पास कहीं कोई मौका नहीं था। विराट गेंद को तब तक निहारते रहे, जब तक वह 4 रन के लिए सीमा रेखा पार नहीं चली गई। ताश के पत्तों की तरह बिखरती भारतीय टीम के लिए यह चौका किसी संजीवनी की तरह था। हेजलवुड के आठवें ओवर की तीसरी शॉर्ट बॉल पर विराट का टॉप एज मिडविकेट की दिशा में गया, लेकिन मिशेल मार्च कैच नहीं पकड़ सके। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को जीवनदान का मतलब होता है मैच से हाथ धो बैठना। फिर चाहे सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण ही क्यों ना हो।

कैमरन ग्रीन के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ की थी। मिडविकेट और मिडऑफ के बीच में से फ्लिक शॉट पर चौका। यह शॉट देखकर समझ आ रहा था कि आखिर विराट कोहली को कलाइयों का जादूगर क्यों कहा जाता है। अगली गेंद फिर से ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ। इस बार विराट कोहली ने गेंद को मिडविकेट की दिशा में ग्लांस कर दिया और 4 रन अपने नाम कर लिया। फैट कमिंस के 26वें ओवर की तीसरी गेंद विकेट टु विकेट शॉर्ट बॉल थी। विराट कोहली ने एलॉन्ग द ग्राउंड स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेला और भागकर 2 रन हासिल किए। इसी के साथ विराट कोहली का अर्धशतक पूरा हो चुका था। यह मुश्किल हालात में संयम के साथ डटकर खेली गई पारी थी। पर काम अभी अधूरा था।

पैट कमिंस ने 28वें ओवर की चौथी गेंद बैक ऑफ लेंथ अराउंड ऑफ स्टंप रखी। विराट कोहली ने पुल शॉट पर मिडविकेट क्लियर किया और चौका अर्जित कर लिया। एडम जैम्पा के 33वें ओवर की पहली गेंद शॉर्ट आउटसाइड ऑफ थी। विराट कोहली ने फ्रंट ऑफ स्क्वायर चौका जड़ दिया। उन्होंने स्वीपर कवर फील्डर को गेंद रोकने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। मिचेल स्टार्क के 35वें ओवर की चौथी गेंद विराट कोहली के हेलमेट पर लग गई थी। स्टार्क ने पांचवीं गेंद फुलर लेंथ डिलीवरी आउटसाइड ऑफ डाली। विराट ने बल्ले का मुंह खोला और कवर्स की दिशा में चौका हासिल कर लिया। स्वीपर कवर का फील्डर सिर्फ विराट के शॉट की खूबसूरती निहारता रह गया।

जोस हेजलवुड के 36वें ओवर की पहली लेंथ डिलीवरी को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ 150 रनों की साझेदारी पूरी कर ली। यहां से ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली का 48वां वनडे शतक जरूर बनेगा। जोस हेजलवुड के 38वें ओवर की चौथी गेंद विकेट पर शॉर्ट बॉल थी। विराट कोहली ने हवाई पुल शॉट खेला, लेकिन डीप मिडविकेट में मार्नस लैबुशेन ने दौड़कर लो रनिंग कैच पकड़ लिया। विराट 116 गेंद पर 6 चौकों के साथ 85 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 214 गेंद पर 165 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। उनके जाने के बाद भारत को जीत के लिए 74 गेंद पर सिर्फ 33 रनों की दरकार थी।, विराट कोहली की धमाकेदार पारी पर अपनी राय बताएं। ❤️

क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2023 के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत यह विश्व कप जीतेगा। सचिन द्वारा ट्रॉफी को पिच ...
08/10/2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2023 के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत यह विश्व कप जीतेगा। सचिन द्वारा ट्रॉफी को पिच पर ले जाने के साथ ही इस वर्ल्‍ड कप की शुरुआत हुई। ऐसे में सचिन से पूछा गया कि आपके हिसाब से कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। जवाब में सचिन ने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जहां भारत चैंपियन बनेगा। सचिन तेंदुलकर ने साफ किया कि पाकिस्तानी टीम इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल नहीं खेल पाएगी। चारों सेमीफाइनलिस्ट में से भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी।

सचिन ने कहा कि 2011 का वर्ल्‍डकप का क्‍वार्टर फाइनल मैच हमने अहमदाबाद के मैदान पर ही ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर जीता था। 12 साल के बाद इस मैदान पर वापस आना बेहतरीन अनुभव है। मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने अहमदाबाद जरूर आएगी। सचिन ने कहा कि 2011 तक कोई मेजबान देश वर्ल्ड कप नहीं जीत सका था, लेकिन हमने इतिहास बदल दिया था। इसके बाद 2015 और 2019 वर्ल्ड कप मेजबान देशों ने ही जीते। ऐसे में भारत 12 साल बाद फिर एक बार चैंपियन जरूर बनेगा। Comment kar बताएं क्या आप सचिन के बयान से सहमत हैं कि भारत यह वर्ल्ड कप जीतेगा? ❤️

2019 वर्ल्ड कप फाइनल बेंगलुरु में घर बैठकर देखने वाले रचिन रवींद्र ने 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़कर...
05/10/2023

2019 वर्ल्ड कप फाइनल बेंगलुरु में घर बैठकर देखने वाले रचिन रवींद्र ने 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़कर इंग्लैंड को नेस्तानाबूद कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 36.2 ओवर में 9 विकेट से मैच जीत लिया। इंग्लैंड के जवाब में न्यूजीलैंड को सिर्फ 10 के स्कोर पर पहला झटका लग गया था। विल यंग गोल्डन डक का शिकार हो गए। आमतौर पर इस पोजीशन पर केन विलियमसन खेलने आते हैं, लेकिन वह चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल रहे थे। कीवी टीम मैनेजमेंट ने रचिन रवींद्र को फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया। यह कुछ ऐसा ही था, जिस तरह वीरेंद्र सहवाग को गांगुली और रोहित शर्मा को धोनी ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बना दिया था। रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड की टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे। उन्होंने 96 गेंद पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 123 रनों की परी खेली। रचिन रवींद्र का स्ट्राइक रेट 128.12 रहा।

इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज रचिन रवींद्र के सामने नहीं टिक सका। रचिन ने दूसरे विकेट के लिए डिवॉन कॉन्वे के साथ मिलकर 231 गेंद पर 273 रनों की नाबाद साझेदारी बनाई। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 280 रनों से बड़ा लक्ष्य 82 गेंद बाकी रहते चेज कर लिया गया। वर्ल्ड कप डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 22 साल और 106 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था। दूसरे नंबर पर 23 साल और 301 दिन की उम्र में डेब्यू वर्ल्ड कप सेंचुरी जड़ने वाले एंडी फ्लावर आते हैं। 23 साल और 321 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप डेब्यू पर सेंचुरी लगाने वाले रचिन रवींद्र तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। रचिन रवींद्र ने बताया कि उनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन हैं। इसलिए उन्होंने बेटे का नाम सचिन और द्रविड़ के नाम पर रखा। रचिन ने कहा कि क्रिकेट के 2 सबसे बड़े लेजेंड का नाम साथ जुड़ा होने के कारण मैं खुद को लकी मानता हूं।

भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रवींद्र का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ जमकर बोला। रचिन रवींद्र वैसे तो न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में पैदा हुए हैं, लेकिन उनके माता-पिता भारतीय हैं। उनके पिता रवि कृष्णामुर्ती एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट हैं। रचिन न्यूजीलैंड जाने से पहले अपने होमटाउन बेंगलुरु के लिए क्लब लेवल क्रिकेट खेला करते थे। रचिन को एहसास हो गया कि भारतीय टीम में जगह बना पाना उतना आसान नहीं होगा। हालांकि उन्होंने अपने स्तर पर भरपूर कोशिश की। इसके बाद वह न्यूजीलैंड चले गए। रचिन रवींद्र ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद कहा कि मौजूदा दौर में विराट कोहली और केन विलियमसन उनके सबसे फेवरेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी इन दोनों खिलाड़ियों की तरह अपनी टीम के लिए लगातार मैच जीतना चाहता हूं। रचिन रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ 83 गेंद पर शतक पूरा किया। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस पारी में सिर्फ 36 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था! रचिन रवींद्र की ताबड़तोड़ पारी पर अपनी राय कमेंट सेक्शन में बताएं। ❤️

वीरु ने कहा है कि 2023 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम विराट को उसी तरह कंधों पर उठाएगी, जैसे विराट ने 2011 में सचिन को उठाया...
02/10/2023

वीरु ने कहा है कि 2023 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम विराट को उसी तरह कंधों पर उठाएगी, जैसे विराट ने 2011 में सचिन को उठाया था। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है इस बार विराट कोहली वर्ल्ड कप में कई शतक बनाएंगे। इसके साथ ही विराट 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे। विराट कोहली की फॉर्म बता रही है कि इस वर्ल्ड कप में उन्हें रोक पाना गेंदबाजों के लिए नामुमकिन होगा। विराट भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए अपना सब दांव पर लगा देंगे।

2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि जिस खिलाड़ी ने पूरे देश का बोझ अपने कंधों पर उठाया, उसे हम कंधों पर क्यों नहीं उठा सकते? वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर को कंधों पर उठाकर विराट ने वानखेड़े स्टेडियम के कई चक्कर लगाए थे। इस आइकॉनिक मोमेंट के दौरान सचिन फैंस का शुक्रिया अदा करते नजर आए थे। Comment me बताएं क्या आपको लगता है कि वीरेंद्र सहवाग की बात सही साबित होगी और वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट को कंधों पर उठाकर भारतीय खिलाड़ी ग्राउंड के चक्कर लगाएंगे? ❤️

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर रवींद्र जडेजा से मिलने वाली एयरहोस्टेस ने कहा है कि जड्डू इस बार वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज होंगे।...
02/10/2023

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर रवींद्र जडेजा से मिलने वाली एयरहोस्टेस ने कहा है कि जड्डू इस बार वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द सीरीज होंगे। जिस तरह युवराज सिंह ने 2011 में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, वही काम रवींद्र जडेजा साल 2023 में कर दिखाएंगे। साल 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज ने 4 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 362 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट भी चटकाए थे। इस एयर होस्टेस ने कहा है कि जडेजा 2023 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज बनेंगे।

CSK को अंतिम गेंद पर चौका जड़कर IPL जिताने के बाद से रवींद्र जडेजा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में फैंस और भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। पर एयर होस्टेस के बयान के बाद लग रहा है कि जिस तरह फ्लाइट में सफर करते हुए महेंद्र सिंह धोनी के लिए लड़की की शुभकामनाएं काम कर गई थीं, कुछ वही रवींद्र जडेजा के साथ भी होगा। Comment कर बताएं क्या एयर होस्टेस की बात सच होगी और सर जडेजा वर्ल्ड कप में कोहराम मचाएंगे? ❤️

कल तक जो हिस्सा हुआ करता था भारतीय टीम का,बीसीसीआई और कप्तान ने उसे दर्शक बना डाला है..❤️
28/09/2023

कल तक जो हिस्सा हुआ करता था भारतीय टीम का,

बीसीसीआई और कप्तान ने उसे दर्शक बना डाला है..❤️

Address

Saraidih
Barwadih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachin Kumar Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sachin Kumar Yadav:

Share