Barwala News24

Barwala News24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Barwala News24, Social Media Agency, Ward No 3 Sardar Gurbaksh Wali Gali, Naya Bajar Barwala. Hisar, Barwala.

08/09/2025

रोटरी क्लब बरवाला द्वारा शिक्षक दिवस पर बरवाला शहर के शिवपुरी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाते हुए लाइव कवरेज जुड़े रहिए हमारे चैनल के साथ में लाइव कवरेज

04/09/2025

गणेश महोत्सव मंडल गणपति चौक मेन बाजार द्वारा 16वां भगवान श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से हुआ।

कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यातिथि के तौर पर हुए शामिल।

वृंदावन से पधारे आचार्य श्री गौतम कृष्ण उपाध्याय जी के गाए भजन `अकेली गई थी बृज में कोई नहीं था संग में मोर पंख वाला मिल गया व `सुख भी हमें प्यारे हैं दुःख भी हमें प्यारे हैं छोडूं में किसे भगवन दोनों ही हमारे हैं` जैसे भजनों पर झूम कर नाचे श्रद्धालु।

बरवाला : (कपिल महता) बरवाला शहर के मेन बाजार स्थित गणपति चौक में भगवान श्री गणेश प्रतिमा का 16 वा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम 27 अगस्त से शुरू हो कर 1 सितंबर तक प्रतिदिन शाम को 8 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक चला। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए उन्होंने कार्यक्रम में पहुंच कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे आचार्य श्री गौतम कृष्ण उपाध्याय ने अपनी मधुर वाणी से गाए भजन `अकेली गई थी बृज में कोई नहीं था संग में मोर पंख वाला मिल गया` व `सुख भी हमें प्यारे हैं दुःख भी हमें प्यारे हैं छोडूं में किसे भगवन दोनों ही तुम्हारे हैं` जैसे अनेक भजनों के जरिए सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश का विसर्जन बहुत ही धूमधाम से किया गया। अगले वर्ष फिर आने के लिए प्रार्थना की, इस मौके पर सभी मंडल के सदस्यों सहित अनेक श्रद्धालुओ ने गणपति चौक में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया। सभी भक्तों ने देवा श्री गणेशा, अगले वर्ष के लिए बस फिर आना ही होगा, गणपति बप्पा मोरया, भजनों पर बहुत ही सुंदर पेशकश की तथा गणेश जी मंत्र जाप किया गया। मंडल के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओ ने गणेश भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। व आरती की गई इसके बाद सभी ने बच्चों सहित गणेश प्रतिमा को पानी में विसर्जित किया और मोदक का प्रसाद बांटा गया और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाएं गए। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, पार्षद राजा महता, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेश शर्मा,महेंद्र सेतिया, मास्टर केवल कृष्ण आर्य,सहित मंडल प्रधान शिवकुमार सोनी, उपप्रधान पवन शर्मा, मंच संचालक अनिल काठपाल,संग कोषाध्यक्ष विजय सहगल,मीडिया प्रभारी कपिल महता, प्रवीण भारती, हर्ष भारती, गौरव सिंगला, जिम्मी कक्कड़, मुकेश कक्कड़, धनु कथूरिया, प्रतीक कथूरिया,सुभाष खुराना, तुषार खुराना, अजय कथूरिया, प्रदीप कथूरिया, रिंकू सरदाना, कालू मखीजा, प्रेम मखीजा, सूरजसेतिया, सतीश पठनेजा, विनी पठनेजा, संजय मराठा, प्रवीण सोनी, नवनीत सोनी,लव शर्मा, कुश शर्मा, विकास सोनी, अतुल सोनी, अलोक रहेजा, मानव अग्रवाल, निषाद अलावादी, प्रदीप (पारस) शुभम महता,रोहित कथूरिया, ताराचंद धूपड, मोनू दुआ,सहित अनेक लोग मौजूद थे।

02/09/2025
31/08/2025

निराश और हताश हैं विपक्ष: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

जलभराव की स्थिति को देखते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अधिकारियों की पूरी टीम लगी हुई हैं काम करने जहां जहां अधिक जलभराव हुआ हैं वहां पर ट्रैक्टरों के द्वारा पम्प लगा कर पानी की निकासी की जा रही हैं।

देखिए और क्या कुछ कहा उन्होंने।

आप हमारे फेसबुक पेज Barwala News24 को वह हमारे यूटयूब चैनल BN24 News Barwala को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर वह सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आने वाली हर खबर की जानकारी आपको अपने मोबाइल पर नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको पल पल मिलती रहे धन्यवाद।

28/08/2025

गणपति महोत्सव मंडल मैन बाजार गणपति चौक के द्वारा 16 वा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर संकीर्तन के दूसरे दिन की लाइव कवरेज जुड़े रहिए हमारे चैनल के साथ में और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर वह सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद

28/08/2025

नाम बदलू और फीता काटू हैं बस बीजेपी की सरकार: पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला

बरवाला शहर के अनेक वार्डों में बरसाती पानी की निकासी को लेकर बोले पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला

नहीं ले रही भाजपा सरकार लोगों की कोई सूध समस्याएं ज्यों कि त्यों खड़ी दस माह से भी ऊपर का समय हो गया नई सरकार बने को वर्तमान विधायक वह कैबीनेट मंत्री चंडीगढ़ दरबार तक सीमित।

देखिए और क्या क्या कुछ कहा पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने अपनी प्रेस वार्ता में

आप हमारे फेसबुक पेज Barwala News24 को वह हमारे यूटयूब चैनल BN24 News Barwala को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर वह सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

22/08/2025

गणपति बप्पा का बरवाला शहर में आगमन देखिए लाइव कवरेज

14/08/2025

रोटरी क्लब बरवाला द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेन बाजार बरवाला में छात्रों को तिरंगा वितरित करते हुए रोटरी क्लब बरवाला के सभी सदस्य देखिए लाइव कवरेज जुड़े रहिए हमारे फेसबुक पेज Barwala News24 के साथ में और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर वह सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

Address

Ward No 3 Sardar Gurbaksh Wali Gali, Naya Bajar Barwala. Hisar
Barwala
125121

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barwala News24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Barwala News24:

Share