04/09/2025
गणेश महोत्सव मंडल गणपति चौक मेन बाजार द्वारा 16वां भगवान श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से हुआ।
कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने मुख्यातिथि के तौर पर हुए शामिल।
वृंदावन से पधारे आचार्य श्री गौतम कृष्ण उपाध्याय जी के गाए भजन `अकेली गई थी बृज में कोई नहीं था संग में मोर पंख वाला मिल गया व `सुख भी हमें प्यारे हैं दुःख भी हमें प्यारे हैं छोडूं में किसे भगवन दोनों ही हमारे हैं` जैसे भजनों पर झूम कर नाचे श्रद्धालु।
बरवाला : (कपिल महता) बरवाला शहर के मेन बाजार स्थित गणपति चौक में भगवान श्री गणेश प्रतिमा का 16 वा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम 27 अगस्त से शुरू हो कर 1 सितंबर तक प्रतिदिन शाम को 8 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक चला। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए उन्होंने कार्यक्रम में पहुंच कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के आगे नतमस्तक होकर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे आचार्य श्री गौतम कृष्ण उपाध्याय ने अपनी मधुर वाणी से गाए भजन `अकेली गई थी बृज में कोई नहीं था संग में मोर पंख वाला मिल गया` व `सुख भी हमें प्यारे हैं दुःख भी हमें प्यारे हैं छोडूं में किसे भगवन दोनों ही तुम्हारे हैं` जैसे अनेक भजनों के जरिए सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश का विसर्जन बहुत ही धूमधाम से किया गया। अगले वर्ष फिर आने के लिए प्रार्थना की, इस मौके पर सभी मंडल के सदस्यों सहित अनेक श्रद्धालुओ ने गणपति चौक में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया। सभी भक्तों ने देवा श्री गणेशा, अगले वर्ष के लिए बस फिर आना ही होगा, गणपति बप्पा मोरया, भजनों पर बहुत ही सुंदर पेशकश की तथा गणेश जी मंत्र जाप किया गया। मंडल के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओ ने गणेश भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। व आरती की गई इसके बाद सभी ने बच्चों सहित गणेश प्रतिमा को पानी में विसर्जित किया और मोदक का प्रसाद बांटा गया और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाएं गए। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, पार्षद राजा महता, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेश शर्मा,महेंद्र सेतिया, मास्टर केवल कृष्ण आर्य,सहित मंडल प्रधान शिवकुमार सोनी, उपप्रधान पवन शर्मा, मंच संचालक अनिल काठपाल,संग कोषाध्यक्ष विजय सहगल,मीडिया प्रभारी कपिल महता, प्रवीण भारती, हर्ष भारती, गौरव सिंगला, जिम्मी कक्कड़, मुकेश कक्कड़, धनु कथूरिया, प्रतीक कथूरिया,सुभाष खुराना, तुषार खुराना, अजय कथूरिया, प्रदीप कथूरिया, रिंकू सरदाना, कालू मखीजा, प्रेम मखीजा, सूरजसेतिया, सतीश पठनेजा, विनी पठनेजा, संजय मराठा, प्रवीण सोनी, नवनीत सोनी,लव शर्मा, कुश शर्मा, विकास सोनी, अतुल सोनी, अलोक रहेजा, मानव अग्रवाल, निषाद अलावादी, प्रदीप (पारस) शुभम महता,रोहित कथूरिया, ताराचंद धूपड, मोनू दुआ,सहित अनेक लोग मौजूद थे।