Loktantra - लोकतंत्र

Loktantra - लोकतंत्र मीडिया का नया दौर वेब, प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया का है, खबरे यहीं से बनती है

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शुरू की गई हमारी सीरीज की दूसरी कड़ी मे आज, जयपुर संभाग की 30 विधानसभा सीटों का विश्लेषण.....
09/11/2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत शुरू की गई हमारी सीरीज की दूसरी कड़ी मे आज, जयपुर संभाग की 30 विधानसभा सीटों का विश्लेषण..
#विधानसभाचुनाव2023 #राजस्थानविधानसभाचुनाव

Loktantra - लोकतंत्र Kamal K. Jain

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बीतने के बाद जयपुर संभाग की सभी विधानसभा सीटों का विश्लेषण...

08/11/2023
चुनाव इस देश में त्योहार की तरह मायने रखते है। राजस्थान मे 25 नवंबर को चुनाव होने है, नामांकन पत्र भरे जा चुके है, इस वी...
08/11/2023

चुनाव इस देश में त्योहार की तरह मायने रखते है। राजस्थान मे 25 नवंबर को चुनाव होने है, नामांकन पत्र भरे जा चुके है, इस वीडियो मे पेश है जयपुर जिले की सीटों पर नामांकन के बाद की स्थिति का विश्लेषण.. देखिए और शेयर कीजिए
#विधानसभाचुनाव2023 #राजस्थानविधानसभाचुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन की अंतिम तिथि बीतने के बाद जयपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों का विश्लेषण .....

23/10/2023

छह बार की विधायक #सूरसागर (जोधपुर) विधायक #सूर्यकांताव्यास पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी को जिताने की बात कर रही हैं। यहां उम्मीदें सिर्फ जीजी की ही नहीं, और भी दावेदारों की टूटी हैं और ईमानदारी से मेहनत भी काफी लोग कर रहे थे Suryakanta Vyas (Jiji)

फायरब्रांड विधायक राजेन्द्र गुढा ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग...
07/10/2023

फायरब्रांड विधायक राजेन्द्र गुढा ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की राजनैतिक हत्या का आरोप भी लगाया

फायरब्रांड विधायक राजेन्द्र गुढा ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम पर प्रदेश के वरिष....

बार बार राजस्थान आने वाले बयान पर उखड़े उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, तल्खी से दिया सीएम अशोक गहलोत को जवाब
07/10/2023

बार बार राजस्थान आने वाले बयान पर उखड़े उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, तल्खी से दिया सीएम अशोक गहलोत को जवाब

बार बार राजस्थान आने वाले बयान पर उखड़े उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, तल्खी से दिया सीएम अशोक गहलोत को जवाब

*बस्सी पंचायत समिति सभागार में स्मार्टफोन वितरण शिविर के दौरान गुस्साए ग्रामीण, विधायक लक्ष्मण मीणा व कार्मिको के खिलाफ ...
06/10/2023

*बस्सी पंचायत समिति सभागार में स्मार्टफोन वितरण शिविर के दौरान गुस्साए ग्रामीण, विधायक लक्ष्मण मीणा व कार्मिको के खिलाफ जमकर नारेबाजी*

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व यूथ आइकॉन कांग्रेस नेता Sachin Pilot ने ‎  नेता व सांसद   की गिरफ्तारी पर बयान दिया ह...
05/10/2023

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व यूथ आइकॉन कांग्रेस नेता Sachin Pilot ने ‎ नेता व सांसद की गिरफ्तारी पर बयान दिया है

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व यूथ आइकॉन कांग्रेस नेता ने नेता व सांसद की गिरफ्तारी पर बयान दि....

05/10/2023

राजस्थान सरकार द्वारा श्रमण संस्कृति बोर्ड की कार्यकारिणी गठन कर घोषणा की जिसमें
#अध्यक्ष- एड.सुधांशु कासलीवाल
#उपाध्यक्ष- प्रकाशभाई सिंघवी
सदस्य
1) अशोक पाटनी (आरके मार्बल्स)
2) दिनेश खोड़निया
3) मनीष मेहता
को स्थान दिया गया।

*सीआईडी की सूचना पर सीआरपीएफ के एसआई के घर से सवीना पुलिस ने बरामद किया 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत*     *-तीन करोड़ रुपए...
03/10/2023

*सीआईडी की सूचना पर सीआरपीएफ के एसआई के घर से सवीना पुलिस ने बरामद किया 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत*
*-तीन करोड़ रुपए कीमत के 16 किलो वजनी दो हाथी दांत अब तक हुए बरामद*

जयपुर 03 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम की सूचना पर उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस की टीम ने 30 सितंबर को पकड़े गए सीआरपीएफ के एसआई राहुल मीणा के अलवर स्थित घर से एक और हाथी का दांत बरामद किया है। यह भी पहले बरामद किए हाथी दांत के वजन 8 किलो और लंबाई 3 फिट के बराबर है। अब तक आरोपी के पास से कुल 16 किलो वजनी दो दांत बरामद किये जा चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 3 करोड रुपए है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर 30 सितंबर को सवीना थाना पुलिस की टीम द्वारा पकड़े गए पांच हाथी दांत तस्करों के बारे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह व रामनिवास की टीम द्वारा आसूचनाऐं एकत्रित की गई। 2 दिन लगातार आसूचना संकलन में आरोपी एसआई द्वारा गांव झाला टाला स्थित घर में एक और हाथी दांत छुपाने की जानकारी मिली।
एडीजी श्री एमएन ने बताया कि इस सूचना से मामले की जांच कर रही सवीना थाना पुलिस को अवगत कराया गया। इस सूचना पर सवीना थाना पुलिस की टीम ने आरोपी एसआई राहुल मीणा के गांव झाला टाला थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर पहुंच एक और हाथी दांत बरामद किया। इसका वजन भी 8 किलो और लंबाई 3 फीट है।
*यह है पूरा मामला*
उल्लेखनीय है कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे पांच आरोपियों गांव झाला टाला अलवर निवासी राहुल मीणा (25), थाना महवा जिला दौसा निवासी अमित सिंह गुर्जर (24), भुसावर जिला भरतपुर निवासी अर्जुन सिंह मीणा (25) व संजय सिंह मीणा (31) तथा पालड़ी मीणा थाना खोह नागोरियान जयपुर निवासी रीटा शाह (25) को सवीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इनका सरगना राहुल मीणा सीआरपीएफ में एसआई है। जिसने जुलाई 2023 में ही कोयंबतूर से अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। वर्तमान में कश्मीर के सोपोर जिले में तैनात है। अगस्त महीने में छुट्टी लेकर वह वापस कोयंबटूर गया और तस्करों से हाथी दांत खरीद कर मोटा मुनाफा कमाने बेचने के लिए राजस्थान लाया लेकिन उदयपुर में सीए सर्किल पर सभी पकड़े गए।
एडीजी ने बताया कि दूसरा हाथी दांत आरोपी के घर से बरामद करवाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में आसूचना विकसित की गई। इसमें हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह व रामनिवास, कांस्टेबल देवेंद्र, भूपेंद्र शर्मा व कांस्टेबल चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही। बरामदगी थाना सवीना पुलिस द्वारा की गई।
----------------

Address

Kalyan Ganj Road
Bassi
303301

Telephone

+911429294203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Loktantra - लोकतंत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Loktantra - लोकतंत्र:

Share

राजपाट

लोकतंत्र द्वारा विधानसभा चुनावो को लेकर विशेष सीरिज