Dr.Ajay Kanaujiya

Dr.Ajay Kanaujiya No comments.

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,बस लोगों के देखने क...
26/07/2025

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।

हर नजर में मुमकिन नहीं है बेगुनाह रहना।चलो कोशिश करते हैं कि खुद की नजर में बेदाग रहें।
21/07/2025

हर नजर में मुमकिन नहीं है बेगुनाह रहना।
चलो कोशिश करते हैं कि खुद की नजर में बेदाग रहें।

मै नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हूं,मुझे मेरे सिवा कोई नहीं जानता।
21/06/2025

मै नायाब उलझनों की मुकम्मल किताब हूं,
मुझे मेरे सिवा कोई नहीं जानता।

डुबोया उनको भी ठहरे समंदर ने,अंदाज़ा जिनको बहुत गहराइयों का था।
01/06/2025

डुबोया उनको भी ठहरे समंदर ने,
अंदाज़ा जिनको बहुत गहराइयों का था।

कोई ऐसी ताबीज़ दे मुझे कि मै भी चालाक हो जाऊं,बहुत ही नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी।
01/06/2025

कोई ऐसी ताबीज़ दे मुझे कि मै भी चालाक हो जाऊं,
बहुत ही नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी।

सीखते रहे उम्र भर लहरों से लड़ने का हुनर,हमें कहां पता था कि किनारे भी कातिल निकलेंगे।
01/06/2025

सीखते रहे उम्र भर लहरों से लड़ने का हुनर,
हमें कहां पता था कि किनारे भी कातिल निकलेंगे।

दर्द अपना ही तो है,किसी को इल्जाम क्या देना,बिखर जाना भी कसूर है अपना,किसी को नाम क्या देना।
01/06/2025

दर्द अपना ही तो है,
किसी को इल्जाम क्या देना,
बिखर जाना भी कसूर है अपना,
किसी को नाम क्या देना।

झूठों के बीच में मै सच बोल बैठा,वो नमक का शहर था और मै अपने जख्म खोल बैठा।
14/04/2025

झूठों के बीच में मै सच बोल बैठा,
वो नमक का शहर था और मै अपने जख्म खोल बैठा।

14/04/2025
महान समाज सुधारक, स्वच्छता अभियान के जनक, मानवता के प्रचारक और भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करने वाले महान संत गाडगे बाब...
23/02/2025

महान समाज सुधारक, स्वच्छता अभियान के जनक, मानवता के प्रचारक और भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करने वाले महान संत गाडगे बाबा के जन्म दिवस पर शत शत नमन।

Address

Basti

Telephone

+919453446117

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Ajay Kanaujiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dr.Ajay Kanaujiya:

Share