Vinod न्यूज़

Vinod न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vinod न्यूज़, Digital creator, Basti.

आप सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️
31/10/2024

आप सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️

07/09/2024

भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है।

सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती।

मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं - कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस?

STF जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में ‘आपराधिक गिरोह’ की तरह चलाया जा रहा है, जिसपर केंद्र सरकार की चुप्पी इस ‘ठोको नीति’ पर उनकी स्पष्ट सहमति है।

UP STF के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई? आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों?

कैमरों के आगे संविधान को माथे से लगाना सिर्फ ढोंग है, जब आपकी सरकारें ही उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हों।

उत्तरप्रदेश में हुए सभी संदिग्ध एनकाउण्टर्स की निष्पक्ष जांच कर इंसाफ किया जाना चाहिए। Rahul Gandhi ji

19/05/2024

लोकसभा चुनाव: बस्ती में फिर बोलीं बसपा प्रमुख मायावती- "EVM में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी..."

19/05/2024

बिहार में पैसेंजर ट्रेन भी नहीं और गुजरात को बुलेट ट्रेन दी जा रही"

◆ जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा

, विश्वास कायम  है तो कुछ भी हो सकता है
19/05/2024

, विश्वास कायम है तो कुछ भी हो सकता है

19/05/2024

Breking news अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हुए भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम

19/05/2024

नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया है।

इसलिए अब हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं।

हम गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपया डालेंगे।

RahulGandhi

📍 प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

19/05/2024

उत्तर प्रदेश में बीजेपी केवल एक सीट जीतेगी और वह केवल क्योटो की सीट है"

◆ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा

वोट देने से पहले ध्यान से देख लेना @ #भाइयों
28/04/2024

वोट देने से पहले ध्यान से देख लेना @ #भाइयों

24/03/2024

इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 38 कॉरपोरेट समूहों ने भाजपा को 2,004 करोड़ चंदा दिया, बदले में इन्हें भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों से 3.8 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स/प्रोजेक्ट मिले।

◾41 कॉरपोरेट समूहों पर ED, CBI और IT ने छापा मारा। इससे बचने के लिए इन समूहों ने भाजपा को 2,592 करोड़ रुपये चंदा दिया।

◾16 शेल कंपनियों ने भाजपा को 419 करोड़ का चंदा दिया। इनमें ऐसी कंपनियां भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी कुल पूंजी का कई गुना दान किया।

देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सरकार भ्रष्टाचार को कानून की वैधता दे और देश की सारी एजेंसियों व सारे तंत्र को एक वसूली रैकेट में बदल दे। क्या प्रधानमंत्री जी देश की जनता को इस लूट का हिसाब देंगे?

21/03/2024

सावधान हो जाइए! समय रहते समझ जाइए!

विपक्ष नहीं तो लोकतंत्र नहीं.

सरकार विपक्ष को नहीं लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहती है.

बिना विपक्ष की सरकार तानाशाह होती है.

तानाशाह देश के साथ वही सलूक करता है जो हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था.

मूर्ख मत बनिए.

लोकतंत्र बचाइए वरना आप भी नहीं बचेंगे.


20/03/2024

दुनिया में भारत तीसरा सबसे प्रदूषित देश

◆ प्रदूषित देशों की लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश और दूसरे पर पाकिस्तान हैं

◆ IQAir वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट में बताया गया

| | |

Address

Basti
272001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share