Basti Times 24 News

11/05/2025

ब्रेकिंग न्यूज़: औरैया के मुरादगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता घायल, गौ रक्षकों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया स्थित मुरादगंज कस्बे के हाईवे पर शनिवार, दिनांक 10 मई 2025 को लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। स्थानीय निवासी मुकेश यादव, जो अपने खेतों में पानी लगा रहे थे, ने देखा कि एक अज्ञात वाहन ने गौ माता को टक्कर मार दी, जिससे उसका एक पैर टूट गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय गौ रक्षक ठाकुर अक्षय सेंगर ने तुरंत मामले की सूचना गौ रक्षा दल भारत के राष्ट्रीय प्रबंधक ठाकुर रेनू सेंगर को दी। ठाकुर रेनू सेंगर ने बिना देर किए डायल 1962 व डायल 1033 पर कॉल कर प्रशासन को सूचना दी और मौके पर क्रेन मशीन व जेसीबी की व्यवस्था कराई।

गौ माता को हाईवे से नीचे खेतों में सुरक्षित स्थान पर बैठाया गया और तुरंत उपचार की व्यवस्था की गई। इस दौरान कई गौ रक्षक मौके पर उपस्थित रहे और पूरी मदद की।

घटना के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता दिखाने वाले सभी गौ रक्षकों का स्थानीय जनता ने आभार प्रकट किया। भगवान श्री रामकृष्ण जाने गौशाला समिति व गौ रक्षा दल भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी ने भी इस प्रयास की सराहना की।

जय गौ माता। जय श्री सीताराम। जय गिरनारी।
गौ रक्षा – राष्ट्र रक्षा। गौ माता को राष्ट्र माता बनाएं – भारत सरकार से अपील।

ब्यूरो रिपोर्ट

09/05/2025

विधायक हवेली श्री एजाज अहमद जान ने जिला पुंछ के निवासियों से किसी भी अफवाह को साझा न करने की अपील की

संवाददाता अमरजीत सिंह पुंछ


fallowers
Jammu & Kashmir
Poonch, Jammu And Kashmir, India
𝗣𝗢𝗢𝗡𝗖𝗛 𝗟𝗜𝗩𝗘MPOONCH TIMES

09/05/2025

डीडीसी पुंछ ने मेरे सुझाव के अनुसार पहाड़ी छात्रावास कामसार में एलओसी के पास भारी गोलाबारी से पीड़ित लोगों के लिए शेल्टर हाउस की स्थापना की। मैंने शेल्टर हाउस का दौरा किया और सीमा पर गोलाबारी के पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने जम्मू-कश्मीर के एलओपी सुनील शर्मा जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने इन लोगों की समस्याओं को सुना और उन्होंने गृह मंत्री और यूटी जेके के उपराज्यपाल की ओर से लोगों को आश्वासन दिया कि इस तनावपूर्ण स्थिति के दौरान इन लोगों को हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। परदीप शर्मा पूर्व एमएलसी

संवाददाता अमरजीत सिंह पुंछ



Fallowers and star challenge complete

09/05/2025

*इंडियन योग एसोसिएशन ने 600 से अधिक बच्चों को कराया योगाभ्यास*
बस्ती 9 मई । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह के नेतृत्व में 70 दिनों के चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में " योग संगम " का कार्यक्रम स्कूलों में कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जनपद के कन्वीनर सौरभ तुलस्यान ने बताया कि राजकीय कन्या इन्टर कालेज एवं स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के छात्रों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया ।
इंडियन योग एसोसिएशन बस्ती जिले के कोऑर्डिनेटर राम मोहन पाल ने बताया कि योगाचार्या सन्नो दुबे द्वारा जीजीआईसी के 600 छात्रों एवं सुपर किड्स के 60 से ज्यादा बच्चों को आज के समय में बच्चों की समस्याओं को देखते हुए ग्रीवाचालन स्कंदचालन ताड़ासन आदि कराया और उनके लाभ जैसे गर्दन का दर्द कन्धे का दर्द सिर दर्द से निवारण और मन की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए व शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आसन कराया ।जीजीआईसी की प्रधानाचार्या अपर्णा भारद्वाज ने आईवाईए के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हम सबको अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए ।सुपर किड्स की डायरेक्टर श्वेता सिंह ने कहा कि हम अपने बच्चों को प्रेयर के समय योग और मन्त्रों का अभ्यास कराते हैं और कहा कि आईवाईए की यह अच्छी पहल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष सिंह प्रवक्ता मानवी सिंह नजमा नजीर जीनत कुसुम श्याम नीलम गीता उपाध्याय अमृता सिंह सलमा अंजू दिव्या वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
राम मोहन पाल
कोऑर्डिनेटर बस्ती
9140234961

09/05/2025

दविंदर सिंह पुंछ की दुकान को पाकिस्तानी गोला बारी से हुआ नुक्सान डीसी पुंछ से अपीलसंवाददाता अमरजीत सिंह पुंछ

बस्ती में दबंगों का कहर: महिलाओं पर जानलेवा हमला, एक घायल अस्पताल में भर्तीबस्ती, – बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अ...
02/05/2025

बस्ती में दबंगों का कहर: महिलाओं पर जानलेवा हमला, एक घायल अस्पताल में भर्ती

बस्ती, – बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा मूड घाट मोड़ पर 25/04/2025 को सुबह दबंगों ने तीन महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दहशत फैला दी। पीड़ित महिलाओं में मुख्य रूप से समीम बानो, उर्मिला चौधरी और राजमति चौधरी शामिल हैं। यह हमला उस वक्त हुआ जब वे बाल्टरगंज की ओर जा रही थीं।

पीड़िता समीम बानो, निवासी कटरा, ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे जैसे ही वह कटरा मुहबाट मोड़ पर पहुंचीं, वहां पहले से मौजूद साहिद हसन उर्फ काजू, दिनेश पान, शाकिर और आमीर ने उन्हें रोका। उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लात-घूंसे, लाठी और डंडों से हमला बोल दिया।

जब समीम की सहयोगी उर्मिला और राजमति ने बीच-बचाव करना चाहा, तो हमलावरों ने उन पर भी लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया। हमले में राजमति चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल बस्ती में हुई

समीम बानो ने कोतवाली थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बानो ने यह भी बताया कि हमलावर जाते-जाते धमकी दे गए कि अगर पुलिस में शिकायत की गई तो जान से मार देंगे।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी रोष है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना बस्ती शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, जहां दिनदहाड़े महिलाओं पर जानलेवा हमला हो रहा है।

01/05/2025

पुंछ: शराब की दुकान से अधिक पैसे वसूले जाने का मामला सामने आया, गुंडागर्दी और चोरी पर उठे सवाल

पुंछ जिले में एक वाइन शॉप द्वारा ग्राहकों से तय मूल्य से अधिक पैसे वसूलने की शिकायत सामने आई है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि शराब की दुकानों पर खुलेआम ओवरचार्जिंग की जा रही है और जब ग्राहक इसका विरोध करते हैं, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
पुंछ से संवाददाता अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

22/04/2025

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया

21/04/2025

हाईवे बंद, मुगल रोड रात में सुरक्षित नहीं, ट्रैफिक पुलिस

संवाददाता अमरजीत सिंह पुंछ

20/04/2025

रामबन जिले के कई हिस्सों में बादल फटने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
संवाददाता अमरजीत सिंह पुंछ

20/04/2025

लाइट स्ट्राइक कैमरे में कैद हुई

Address

Basti
Basti
272002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Basti Times 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Basti Times 24 News:

Share