राज खोल खबरें

राज खोल खबरें उत्तर प्रदेश के बस्ती-जनपद से संचालित।

13/09/2025

#बस्ती -में शिक्षा व्यवस्था बदहाल विद्यालय है जलमग्न गंदे और भरे हुए पानी में गुजर रहे बच्चे जिम्मेदार AC रूम में काट रहे मौज

बस्ती -भ्रष्टाचार के अकांठ  में डूबा बीएसए कार्यालय कई बरसों से जमा बाबू की कुर्सी पर सन्तोष गुप्ता।घूस लेने के आरोप में...
03/09/2025

बस्ती -भ्रष्टाचार के अकांठ में डूबा बीएसए कार्यालय कई बरसों से जमा बाबू की कुर्सी पर सन्तोष गुप्ता।
घूस लेने के आरोप में जेल जा चुका बाबू संतोष गुप्ता बयां कर रही है यह वायरल तस्वीर फिर भी साहिबानों ने उसी कुर्सी पर दिया बिठा ।

01/09/2025

बस्ती -स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेल ऑटो और बाइक के नंबर पर चल रही कर और बोलेरो।

30/08/2025

बस्ती-परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई के समय बच्चों से कराए जा रहे काम मध्यान भोजन की धुलवाई जा रही सामग्रियां

बस्ती -यूपी जिले की परिषदीय विद्यालय की हैरान करने वाली तस्वीर आई सामने।पढ़ाई के समय नौनिहालों से कराया जा रहा काम मध्या...
30/08/2025

बस्ती -यूपी

जिले की परिषदीय विद्यालय की हैरान करने वाली तस्वीर आई सामने।

पढ़ाई के समय नौनिहालों से कराया जा रहा काम मध्यान भोजन की धुलवाई जा रही सामग्रियां।

परिषदीय विद्यालय की इस तस्वीर पर अब जनपद के शिक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग अफसरों पर खड़ा हो रहा है सवाल।

विद्यालय में बच्चों को काबिल बनाने के लिए भेजने वाले अभिभावक तस्वीर को देख हो रहे आक्रोशित।

मामले की जानकारी पर अफसर भी जांच कर कार्रवाई की कह रहे हैं बात।

विकासखंड बहादुरपुर के कंपोजिट विद्यालय से खड़ौआ जाट से जुड़ा मामला
आशीष कुमार शुक्ल सैनिक

ब्रेकिंग.. बस्ती राज खोल खबरें के खबर जबरदस्त असर।सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध रूप शराब बेचे जाने को लेकर प्रमुखता से ...
29/08/2025

ब्रेकिंग.. बस्ती

राज खोल खबरें के खबर जबरदस्त असर।

सरकारी शराब की दुकानों पर अवैध रूप शराब बेचे जाने को लेकर प्रमुखता से चली थी खबर।

सोशल मीडिया पर वायरल खबर को आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार ने लिया संज्ञान की छापेमारी।

सुबह 6 बजे ही कई दुकानों की छापेमारी से शराब कारोबारियो में मचा हड़कंप दी गई चेतावनी।

सुबह 10 बजे से पहले और रात 10 बजे के बाद सरकारी दुकानों पर मदिरा बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-अंगद कुमार आबकारी निरीक्षक ।

आधा दर्जन से ज्यादा छापेमारी पर सरकारी शराब की दुकाने मिली बंद -आबकारी निरीक्षक

26/08/2025

बस्ती-कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जलेबी गंज बाजार में मानकों को दरकिनार कर सरकारी देसी शराब की दुकान पर बेची जा रही शराब मानक के विपरीत शराब बेचे जाने के सवाल पर सेल्समैन के बगल खड़ा युवक हफ्ता देने की कह रहा बात जब प्रदेश सरकार ने सरकारी दुकानों पर मानक समय किया है निर्धारित तो किसके संरक्षण में आखिर यह सेल्समैन शराब दुकान के सामने बेच रहा है शराब UP Police

*परसुरामपुर पुलिस की रात्रि गश्त की खुल रही पोल चोरी की वारदातें दहशत में क्षेत्रवासी*थाना क्षेत्र के कई गांवों को चोरों...
20/08/2025

*परसुरामपुर पुलिस की रात्रि गश्त की खुल रही पोल चोरी की वारदातें दहशत में क्षेत्रवासी*

थाना क्षेत्र के कई गांवों को चोरों ने बनाया निशाना अब तक पुलिस के हाथ खाली*

*परसुरामपुर बस्ती* थानाक्षेत्र मे चोरी का सिलसिला जारी है लेकिन पुलिस चोरों पर अकुश लगाने मे विफल साबित हो रही है। थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें पीड़ित चंद्रभूषण के मुताबिक खाना खाकर परिवार रात को सो गया रात में बिजली चली जाने के बाद और दोबारा जब बिजली आई तो घर के दरवाजे खुले हुए थे और अलमारी और बक्सा खुला हुआ था जिसमें रखा 2 लाख नगद कैश और आभूषण जिसमें 2 अगूठी सोने की 1 चैन झुमकी सहित अन्य समान चोर घर से चोरी कर उठा ले गए यह चोरी ठाकुरपुर में पहले चोरी नहीं है बल्कि बीते 1 अगस्त को गांव में अर्जुन प्रसाद शुक्ल के घर से खिड़की काटकर चोरों ने लाखों के जेवर उड़ा ले गए थे ।थानाक्षेत्र मे चोरियों की घटनाओं मे दिनो दिन इजाफा होता जा रहा है। लेकिन पुलिस चोरों पर नियंत्रण लगाने मे बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है। पीड़ित के मुताबिक रात्रि 1:00 बजे डायल 112 पर सूचना देकर परशुरामपुर थाने पर चोरी की घटना की जानकारी दे दी गई है थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों में क्षेत्र में दहशत का माहौल है चोरी को लेकर चौक चौराहा पर चर्चाओ का बाजार गर्म है चोरी के संबंध में थाना प्रभारी परशुरामपुर से बात की गई उनके द्वारा बताया गया मामले की तहरीर मिली है जाच पड़ताल की जा रही है।

बस्ती पुलिस स्थानांतरण
20/08/2025

बस्ती पुलिस स्थानांतरण

19/08/2025

बस्ती -बीजेपी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के फर्जी सिग्नेचर के सहारे आईजीआरएस पर हल्का लेखपाल राजभान सिंह ने रिपोर्ट प्रेषित कर मामले किया निस्तारण ।

रिपोर्ट -रत्नेश्वर मिश्र
मो-9415505879

बस्ती -भाजपा पदाधिकारीओ के फर्जी हस्ताक्षर के सहारे हरैया तहसील में तैनात लेखपाल राजभान सिंह ने आईजीआरएस पर रिपोर्ट किया...
19/08/2025

बस्ती -भाजपा पदाधिकारीओ के फर्जी हस्ताक्षर के सहारे हरैया तहसील में तैनात लेखपाल राजभान सिंह ने आईजीआरएस पर रिपोर्ट किया प्रेषित भाजपा पदाधिकारी में है आक्रोश जांच कर कार्रवाई की मांग।

बस्ती -, प्रदेश सरकार की रोस्टर प्रणाली व्यवस्था को ठेगा दिख रहा सचिव रामकिशोर शर्मा
15/08/2025

बस्ती -, प्रदेश सरकार की रोस्टर प्रणाली व्यवस्था को ठेगा दिख रहा सचिव रामकिशोर शर्मा

Address

Basti
272001

Telephone

+919198791098

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राज खोल खबरें posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राज खोल खबरें:

Share