राज खोल खबरें

राज खोल खबरें उत्तर प्रदेश के बस्ती-जनपद से संचालित।

बस्ती जिले के सोनहा थाना प्रभारी के पद पर आसीन निरीक्षक चंदन कुमार का देवीपाटन मंडल में  31/05/2025 को स्थानांतरण हो चुक...
03/11/2025

बस्ती जिले के सोनहा थाना प्रभारी के पद पर आसीन निरीक्षक चंदन कुमार का देवीपाटन मंडल में 31/05/2025 को स्थानांतरण हो चुका हैं साहब अभी भी थाना प्रभारी के पद पर आसीन है साहब की पहुंच का बस्ती पुलिस महकमे में चर्चाओ का बाजार गर्म है।

24/10/2025

बस्ती -थानाअध्यक्ष मुंडेरवा और युवक से ऑटो चालान करने को लेकर तीखी नोक झोंक

बस्ती जनपद में भी ऐसी गतिविधियां है अपनी आपत्ति दर्ज करे।
15/10/2025

बस्ती जनपद में भी ऐसी गतिविधियां है अपनी आपत्ति दर्ज करे।

12/10/2025

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की Y श्रैणी की सुरक्षा हुई बहाल।

11/10/2025

आज तक ना कहीं पेपर दिखा ना ही किसी के हाथों में दिखा पीडीएफ मैंने देखा लेकिन क्षेत्र पंचायत निविदा पर धड़ल्ले 340000 रूपए का फर्जी भुगतान हो रहा है।

09/10/2025

बसपा सुप्रीमो का बहुजन समाज के लिए विशेष संदेश।

राज खोल खबरें का असर 2 महीने पहले बनी सड़क टूटने की खबर को प्रमुखता से किया गया था प्रकाशित जिसे लोक निर्माण विभाग ने लि...
09/10/2025

राज खोल खबरें का असर 2 महीने पहले बनी सड़क टूटने की खबर को प्रमुखता से किया गया था प्रकाशित जिसे लोक निर्माण विभाग ने लिया संज्ञान रिपेयर करने का दिया निर्देश।

09/10/2025

बसपा सुप्रीमो के रैली के इस जन सैलाब से 2027 में आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़ते कदम के हैं संकेत साफ दिखाई पड़ रहे हैं अब अन्य दलों की मुश्किलें भी बसपा बढ़ा सकती है।

08/10/2025

मां जगदंबे के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं पर बस्ती पुलिस लाठीचार्ज सही या ग़लत कमेंट में अपनी प्रतिक्रियादर्ज करें

जरुरी सूचना...... सावधान रहें! वॉट्सऐप पर खतरनाक फ़ाइल हो रही वायरल बस्ती-सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म वॉट्सऐप पर एक पीडीएफ फ...
07/10/2025

जरुरी सूचना......

सावधान रहें! वॉट्सऐप पर खतरनाक फ़ाइल हो रही वायरल

बस्ती-सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म वॉट्सऐप पर एक पीडीएफ फ़ाइल तेजी से वायरल हो रही है। साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, इस फ़ाइल पर क्लिक करते ही मोबाइल हैंक हो जाता है और फोन का नियंत्रण यूज़र के हाथ से निकल सकता है।

पुलिस और साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि अगर ऐसी कोई फ़ाइल मिले तो किसी भी हालत में उसे डाउनलोड या ओपन न करें।
भेजने वाले का स्क्रीनशॉट लेकर एडमिन या नजदीकी साइबर हेल्पलाइन को सूचित करें।

⚠️ सुरक्षा सलाह:

अनजान नंबर से आई फ़ाइल या लिंक को कभी न खोलें।

06/10/2025

बस्ती जनपद में कानून व्यवस्था और जनता के प्रति थानेदारों का रवैया कैसा है कमेंट में अपनी प्रतिक्रियादर्ज करें।

Address

Basti
272001

Telephone

+919198791098

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राज खोल खबरें posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to राज खोल खबरें:

Share