Basti Times 24 News

09/05/2025

*इंडियन योग एसोसिएशन ने 600 से अधिक बच्चों को कराया योगाभ्यास*
बस्ती 9 मई । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह के नेतृत्व में 70 दिनों के चल रहे अभियान के अन्तर्गत बस्ती में " योग संगम " का कार्यक्रम स्कूलों में कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जनपद के कन्वीनर सौरभ तुलस्यान ने बताया कि राजकीय कन्या इन्टर कालेज एवं स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के छात्रों को योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया ।
इंडियन योग एसोसिएशन बस्ती जिले के कोऑर्डिनेटर राम मोहन पाल ने बताया कि योगाचार्या सन्नो दुबे द्वारा जीजीआईसी के 600 छात्रों एवं सुपर किड्स के 60 से ज्यादा बच्चों को आज के समय में बच्चों की समस्याओं को देखते हुए ग्रीवाचालन स्कंदचालन ताड़ासन आदि कराया और उनके लाभ जैसे गर्दन का दर्द कन्धे का दर्द सिर दर्द से निवारण और मन की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए व शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आसन कराया ।जीजीआईसी की प्रधानाचार्या अपर्णा भारद्वाज ने आईवाईए के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हम सबको अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल कर स्वास्थ्य लाभ लेना चाहिए ।सुपर किड्स की डायरेक्टर श्वेता सिंह ने कहा कि हम अपने बच्चों को प्रेयर के समय योग और मन्त्रों का अभ्यास कराते हैं और कहा कि आईवाईए की यह अच्छी पहल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष सिंह प्रवक्ता मानवी सिंह नजमा नजीर जीनत कुसुम श्याम नीलम गीता उपाध्याय अमृता सिंह सलमा अंजू दिव्या वर्मा आदि उपस्थित रहे ।
राम मोहन पाल
कोऑर्डिनेटर बस्ती
9140234961

01/05/2025

पुंछ: शराब की दुकान से अधिक पैसे वसूले जाने का मामला सामने आया, गुंडागर्दी और चोरी पर उठे सवाल

पुंछ जिले में एक वाइन शॉप द्वारा ग्राहकों से तय मूल्य से अधिक पैसे वसूलने की शिकायत सामने आई है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि शराब की दुकानों पर खुलेआम ओवरचार्जिंग की जा रही है और जब ग्राहक इसका विरोध करते हैं, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
पुंछ से संवाददाता अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

With Basti Times 24 News – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
23/04/2025

With Basti Times 24 News – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

20/04/2025

रामबन जिले के कई हिस्सों में बादल फटने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
संवाददाता अमरजीत सिंह पुंछ

14/03/2025

*सल्टौआ ब्लॉक के ग्राम कोइलसा प्रधान प्रतिनिधि मोहन चौधरी की ओर से समस्त क्षेत्र वासी एवं देश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।*

14/03/2025

*प्रधान प्रतिनिधि पन्नेलाल भारती
ग्राम पंचायत नागरा बौड़ीहार
विकासखंड बनकटी की ओर से समस्त क्षेत्र वासी एवं देश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।*

14/03/2025

बस्ती टाइम 24 न्यूज़ के मंडल ब्यूरो चीफ बस्ती सचिन कुमार कसौधन के तरफ से सभी क्षेत्र वासियों एवं देश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

*महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या* बनकटी बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत के र...
12/03/2025

*महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या*

बनकटी बस्ती । लालगंज थानाक्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव भगवत पट्टी में बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी । सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह तथा लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड की पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के मुताबिक भगवत पट्टी गाँव निवासी सीताराम के बड़े बेटे जितेंद्र का विवाह 8 वर्ष पहले माया देवी के साथ हुआ था, इनसे दो बेटे राजकुमार 6 वर्ष व ऋषभ 4 वर्ष हैं, बुधवार को अज्ञात कारणों से जितेंद्र ने धारदार हथियार से गले पर वार कर उनकी हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके की जांच पड़ताल की गई, तहरीर के मुताबिक जितेंद्र ने अपने पत्नी माया देवी की कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दिया । जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मृतका की सास ज्ञानमती ने बताया कि बेटा जितेंद्र कुमार मेहनत मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था तथा करीब एक वर्ष पहले उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने से ऊटपटांग हरकतें करता रहता था,कुछ माह पहले जितेंद्र गांव के ही एक कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश किया था जिसे मुहल्ले वालों ने उसकी जान बचाई थी । जितेंद्र के मानसिक बीमार होने पर उसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल से चल रहा था । बुधवार की सुबह चीनी लेने कोटेदार के घर गई थी जहां से वापस लौटकर आई तो देखा कि बहू माया देवी कमरे में अचेतावस्था में खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके गले से खून बह रहा था,जहां उसकी मौत हो चुकी थी ।
Basti Times 24 News UP Police CM Yogi Adityanath Narendra Modi

28/02/2025

पुंछ में आईपीडी सुविधा के साथ पूर्ण नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

आज टीम एक्टिव माइंड्स के तत्वावधान में पुंछ के युवाओं ने ज्ञापन के साथ एकत्रित हस्ताक्षर जिला प्रशासन को सौंपे। टीम में एडवोकेट भानु प्रताप, भूपिंदर सिंह, मोहम्मद उमर, साकिब मन्हास, गौहर अली मीर, तनवीर सिंह, रणजीत सिंह, गुरविंदर सिंह शामिल थे, जिसमें सभी ने एक स्वर में प्रशासन से पुंछ में इन-पेशेंट सुविधा के साथ नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया। पुंछ के युवा जनता के बीच मादक द्रव्यों के सेवन के प्रसार के खिलाफ काम कर रहे हैं और आवाज उठा रहे हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त श्री ताहिर मुस्तफा मलिक ने धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनी और कहा कि वे नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई के हिस्से के रूप में इस मांग को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। युवाओं ने संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि पुंछ में इन-पेशेंट सुविधा के साथ नशा मुक्ति केंद्र की मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी। टीम एक्टिव माइंड्स ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को कवर करने के लिए मीडिया को भी धन्यवाद दिया।
*संवाददाता अमरजीत सिंह पुंछ*

https://youtu.be/Z69m22dFe14
16/02/2025

https://youtu.be/Z69m22dFe14

मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना में 38 छात्राओं का हुआ निशुल्क प्रवेश तिजारा 15 फरवरी राज्.....

* *डायग्नोस्टिक पैथोलोजी सेन्टरों के खिलाफ करणी सेना ने सौपा ज्ञापन जांच की मांग**-समर प्रताप सिंह ने उक्त संचालकों की श...
16/02/2025

* *डायग्नोस्टिक पैथोलोजी सेन्टरों के खिलाफ करणी सेना ने सौपा ज्ञापन जांच की मांग**

-समर प्रताप सिंह ने उक्त संचालकों की शैक्षिक जांच कर उचित कार्यवाही की मांग

बस्ती - जिले के भानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के बाहर से संचालित हो रहे सांई डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं पैथोलोजी सेन्टरों के खिलाफ करणी सेना के प्रदेश सचिव एवं बस्ती मंडल प्रभारी समर प्रताप सिंह के साथ पदाधिकारीयों और सदस्यों ने जिलाअधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा मांग किया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर के गेट के बाहर संचालित डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलॉजी सेंट्ररो की जांच कर समुचित कार्रवाई की जाय। पत्र में कहा गया है कि इस पैथोलोजी सेन्टर के संचालक हेमन्त पाण्डेय और अन्य कार्यरत व्यक्तियों के पास कोई डिग्री नहीं है और न ही विभाग द्वारा रंजिस्टई है इस सेन्टरों पर 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण व्यक्ति अल्ट्रासाउंड और रिपोर्ट बना रहे हैं, इसके अलावा, यह सेन्टर भूण लिंग की जांच भी कर रहा है, जो कि अवैध है। करणी सेना प्रदेश सचिव समर प्रताप सिंह ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि इस सेंटरों पर गैर प्रशिक्षित लोग रिपोर्ट देकर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मामले की जांच कर उक्त संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।

26/01/2025

बस्ती टाईम्स 24 न्यूज़ के चीफ एडिटर व्यासमणि त्रिपाठी के तरफ से सभी क्षेत्र वासियों एवं देश वासियों को गणतंत्र दिव.....

Address

Labnapar District/Basti
Basti
272002

Telephone

+919795441508

Website

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMImmxwswvMHeAw?ceid=US%3Aen&oc=3

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Basti Times 24 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Basti Times 24 News:

Share