Asian Indian News

Asian Indian News Asian indian news shamshad Alam जिला ब्यूरो दैनिक उज्जवल बस्ती उत्तर प्रदेश

19/10/2025

*धनतेरस/दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शहर क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त किया गया-**
पुलिस अधीक्षक बस्ती भिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर व भारी पुलिस बल के साथ धनतेरस/दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैदल गस्त की गई। इस दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजनत से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया और सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पुलिस बल व संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

19/10/2025

*उपजिलाधिकारी रुधौली व क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा प्रभारी निरीक्षक रुधौली मय पुलिस बल के साथ धनतेरस/दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना रुधौली क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।* इस दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजनत से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया और सुरक्षा का एहसास कराया गया।

17/10/2025
16/10/2025

मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन बस्ती में महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया ।

प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान द्वारा जनपद बस्ती रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन, बस्ती में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराध की रोकथाम के संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाया गया

16/10/2025
WhatsApp API आपके बिजनेस के लिए एक ऐसा टूल है जो ग्राहकों से जुड़ने का पूरा तरीका बदल देता है। यह सिर्फ चैट के लिए नहीं,...
12/10/2025

WhatsApp API आपके बिजनेस के लिए एक ऐसा टूल है जो ग्राहकों से जुड़ने का पूरा तरीका बदल देता है। यह सिर्फ चैट के लिए नहीं, बल्कि प्रोफेशनल और ऑटोमेटेड कस्टमर हैंडलिंग के लिए बनाया गया है।

✅ Instant Reply System – आपके ग्राहकों को तुरंत जवाब मिलता है, जिससे भरोसा और बिक्री दोनों बढ़ते हैं।

✅ Auto Messaging – वेलकम, ऑर्डर अपडेट, पेमेंट कन्फर्मेशन, या फीडबैक जैसे मैसेज अपने आप भेजे जा सकते हैं।

✅ Bulk Campaigns – एक ही क्लिक में हजारों ग्राहकों तक ऑफर और प्रमोशन भेज सकते हैं।

✅ Multi-Agent Chat – पूरी टीम एक ही WhatsApp नंबर से काम कर सकती है, बिना किसी कन्फ्यूजन के।

✅ Personalized Messages – हर ग्राहक को उसके नाम और डिटेल के हिसाब से कस्टम मैसेज मिलते हैं।

✅ High Delivery Rate – लगभग 98% मैसेज ग्राहकों तक पहुंचते हैं, जिससे आपकी बात हर बार असर करती है।

✅ Chatbot Integration – ग्राहकों के सवालों का तुरंत जवाब देने के लिए स्मार्ट बॉट सेट किया जा सकता है।

✅ Advanced Integration Support – इस API पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Shopify या WooCommerce को भी जोड़ा जा सकता है, जिसके लिए कुछ अतिरिक्त सेटअप और रिसोर्सेज की जरूरत होती है।

✅ Better Control & Tracking – हर चैट, कैंपेन और रिपोर्ट को एक ही डैशबोर्ड से ट्रैक कर सकते हैं।

WhatsApp API किसी भी बिजनेस के लिए एक स्मार्ट और स्केलेबल तरीका है जिससे ग्राहक जुड़ाव, भरोसा और बिक्री – तीनों तेजी से बढ़ते हैं।

इस सिस्टम को खरीदने के लिए हमसे संपर्क करें।

मोबाइल नंबर:

10/10/2025
06/10/2025
04/10/2025

Address

361 Pikaura Dattu Rai Gandhi Nagar
Basti
272002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asian Indian News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asian Indian News:

Share