V L News

V L News VL News is a social media place where you are given information related to public interest.

V L News Network is Best Option For New Update & Information
..Visit Us www.vlnews.online

page - facebook.com/viratlakashyanewspaper/

twitter - twitter.com/

19/07/2025

समाधान दिवस में प्रधान प्रतिनिधि की महिलाओं ने की चप्पल से पिटाई, जमीनी विवाद बनी वजह।

बस्ती। जनपद के तहसील रुधौली में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। ग्राम पंचायत मूड़ाडीहा की कुछ महिलाओं ने तहसील परिसर में ही प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव की पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम जमीन विवाद को लेकर हुआ। महिलाओं का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव उनके परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा कर खुराफात कर रहे हैं।

रिपोर्ट - विवेक पाल
बस्ती।

जानलेवा हमला मे एक और गिरफ्तार।-बस्ती। दिनांक 27.05.2025 अलोक सिंह पर हुआ था जानलेवा हमला, ग्राम महसों निवासी नरेन्द्र प...
01/07/2025

जानलेवा हमला मे एक और गिरफ्तार।
-
बस्ती। दिनांक 27.05.2025 अलोक सिंह पर हुआ था जानलेवा हमला, ग्राम महसों निवासी नरेन्द्र पाल को देखने आया था युवक, जानलेवा हमले मे पुलिस द्वारा धारा BNS 109 (307) व अन्य धाराओं मे 8 नामजद सहित 3 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा।

जानलेवा हमले मे गोविन्द पाल, दुर्गेश पाल, शैलेश पाल, शांतनु, सुमन, रीमा, अंजली, राहुल भट्ट और 3 अज्ञात थे शामिल।

इसके क्रम मे थाना लालगंज पुलिस टीम ने आज गोविन्द बहादुर पाल को गिरफ्तार करके जिला कारागार बस्ती भेज दिया गया हैँ।

पहले से दुर्गेश उर्फ बड़े पाल व शैलेश उर्फ छोटे पाल जिला कारागार बस्ती मे हैं बंद।

ग्राम महसों पूरब टोला थाना लालगंज जनपद बस्ती की घटना

UP Police Government of UP Manish Pal Manish Thakur MrSahaj Mahson Chaurasiya Hi Take Mahson Chief Minister Office Uttar Pradesh

बच्चे को था हार्ट प्रॉब्लम और कर रहे थे निमोनिया का इलाज- परिजनों का आरोपबस्ती।  भगवान के रूप कहे जाने वाले डॉक्टर पर लग...
26/06/2025

बच्चे को था हार्ट प्रॉब्लम और कर रहे थे निमोनिया का इलाज- परिजनों का आरोप

बस्ती। भगवान के रूप कहे जाने वाले डॉक्टर पर लगा आरोप करीब डेढ़ साल के मासूम बच्चे के मौत का परिजनों ने डाक्टर को बताया दोषी। बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज मॉल के पीछे डॉक्टर एस के गौड़ का एक अस्पताल है जहां पर तीन दिनों पहले एक महिला अपने बच्चों के इलाज के लिए भर्ती करती है और आज बच्चे की मौत हो जाती है, बच्चे की मौत की सूचना पाते ही परिजन आक्रोशित हो जाते हैं और डॉक्टर के खिलाफ वहीं पर मीडिया को बुलाकर डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहते हैं जिसमें मृतक मासूम के पिता ने कहा कि मेरे बच्चे को 3 दिन पहले यहां पर भर्ती कराया गया था डॉक्टर ने बताया था कि निमोनिया है और आज उन्होंने बताया कि हॉट प्रॉब्लम है, एक जांच के लिए मुझे बाहर भेजा गया और मैं जांच 55 मिनट में कर कराके ले आया रिपोर्ट दिया तब तक हमारा बच्चा खत्म हो गया था, अगर डॉक्टर पहले हमें बता देते कि हमारे बच्चे को निमोनिया नहीं हार्ड प्रॉब्लम है और यहां से रेफर कर देते तो हम अपने बच्चों का सही इलाज करा सकते थे, लेकिन डॉक्टर द्वारा हमारे बच्चे की इलाज में लापरवाही बरती गई और हमसे झूठ बोला गया जिससे हमारे बच्चे की मौत हुई, इसलिए प्रशासन से और डीएम साहब से हमारा निवेदन है कि अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करें जिससे आने वाले दिनों में अन्य परिजनों के बच्चे इसका शिकार ना हो सके, मृतक बच्चे की मृत्यु की सूचना पाकर बस्ती कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी और चौकी इंचार्ज इंद्रजीत मौके पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए वहीं पुलिस ने परिजनों से कही तहरीर दीजिए आगे कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अगर आप वहां होते तो आपका भी दिल दहल जाता क्योंकि एक मां जो बच्चे की मां थी अपने बच्चों को खोया था उसका रो-रो कर बुरा हाल था,
वही डॉक्टर एस के गौड़ ने बातचीत करने के दौरान कहा कि हमने सहमति लेटर पर साइन करवा लिया था उनके परिजनों को सारी बात बताई गई थी।

बस्ती पहुंचे चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के खिलाफ महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी, “रेप के आरोपी को जेल भेजो” का लगाया नारा।बस्...
22/06/2025

बस्ती पहुंचे चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के खिलाफ महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी, “रेप के आरोपी को जेल भेजो” का लगाया नारा।

बस्ती। डॉ. रोहणी घावरी के मामले को लेकर विश्व हिंदू महासंघ की मातृ शक्ति महामंत्री प्रिंसी सिंह के नेतृत्व में आधा दर्जन महिलाओं ने रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह महिलाएं चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सर्किट हाउस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं और “रेप के आरोपी को जेल भेजो” व “सांसद सदस्यता रद्द करो” जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी महिलाएं रावण और रोहणी के पोस्टर लेकर पहुंचीं। इस दौरान चंद्रशेखर के समर्थकों और विरोध कर रहीं महिलाओं के बीच तीखी झड़प हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए प्रिंसी सिंह और उनके समर्थकों को वहां से हटाया।यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाक बंगले के पास की है। भारी पुलिस बल तैनात कर हालात को काबू में किया गया।

19/06/2025

कुआनो नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत:

बस्ती के थाना लालगंज अंतर्गत ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बरामद किए शव, घर से नदी में नहाने के लिए निकले थे।
थाना लालगंज के सुसीपार गांव के थे दोनों बालक
-
3 घंटे खोज बिन के बाद शव बरामद।

गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मनमानी के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ल ‘सैनिक’।-बस्ती। जनपद मे...
19/06/2025

गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मनमानी के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ल ‘सैनिक’।
-
बस्ती। जनपद में लगातार गिरती कानून व्यवस्था, हत्या, हिंसा, राजस्व, बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी, उत्पीड़न, धन उगाही आदि घटनाओं को लेकर बुधवार से सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ ने ‘एक रहेंगे, सेफ रहेंगे’ के नारे के साथ शास्त्री चौक के निकट अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय हुई है, पुलिस अनेक गंभीर मामलों का खुलासा कर पाने में पूरी तरह विफल है और सवाल करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा लोगों को अपमानित कर दिया जाना उनकी कार्यशैली का हिस्सा हो गया है। इससे लोगों में पुलिस कर्मियों से भय व्याप्त है। कहा कि जब तक समस्याओं के प्रभावी समाधान का आश्वासन नहीं मिल जाता व्यापक जनहित और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये उनका धरना जारी रहेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ के प्रमुख मांगों में नगर थाना क्षेत्र के खुटहन गांव में दो सगे भाईयों की करंट से मौत मामले में परिजनों को समुचित मुआवजा दिये जाने, दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई, पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में बालिका की हत्या मामले में पैकोलिया थानाध्यक्ष के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पीडित परिवार को न्याय दिलाने, लालगंज थाना क्षेत्र में मासूम दलित बालिका से दुराचार, हत्या मामले में थानाध्यक्ष और बीट निरीक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई, बस्ती शहर के मालवीय रोड पर जमीनी विवाद मामले में पुलिस के भूमिका की जांच को सार्वजनिक कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई, कोतवाली थाना क्षेत्र के कटेश्वर पार्क में बालिका के साथ दुराचार और मालवीय रोड के जमीनी विवाद मामले में दोषियों पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाई, उभाई मंें युवक की हत्या मामले में सीबीसी प्रेेरक मिश्रा की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई आदि की मांग शामिल है। आशीष शुक्ल ‘सैनिक’ ने कहा कि जनपद में पुलिस कर्मियों द्वारा जमीनी विवाद या अन्य सामान्य मामलों में दोनों पक्षो से धन उगाही सामान्य बात हो गई है। इस पर अंकुश लगना चाहिये।
पुलिस की मनमानी के विरूद्ध शुरू धरने को मुख्य रूप से सत्यम पाण्डेय, सुनैना गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, प्रमोद कन्नौजिया, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, पंकज कुमार चोधरी, देवता पाण्डेय, सोनू श्रीवास्तव, अमरनाथ चौरसिया, विष्णु भाष्कर शुक्ल ‘प्रिन्स’, प्रियांक शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह, सुधाकर तिवारी, आदित्य श्रीवास्तव, रजत विश्वकर्मा, अजय शुक्ल, राकेश कुमार, पवन मिश्र, रितेश श्रीवास्तव, शिवम त्रिपाठी, प्रदीप चौधरी, हार्दिक पाण्डेय, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’, अमित गुप्ता, प्रदीप कुमार मौर्य, राजन कन्नौजिया, अभ्यु पाण्डेय, अतुल भट्ट, प्रिन्स भट्ट, राघवेन्द्र सिंह, राहुल पटेल, टुनटुन सोनी के साथ ही अनेक लोगों ने अपना समर्थन दिया।

18/06/2025

जानलेवा मे हमले अभी तक 2 की गिरफ्तारी, बाकी की तलाश जारी
-
बस्ती। ग्राम महसों थाना लालगंज निवासी नरेन्द्र पाल के घर दिनांक 27.05.2025 को शाम 4:30 बजे मिलने रिश्तेदार अलोक सिंह आ रहे थे घर के पास रास्ते मे रोककर रंजिशवस गोविन्द बहादुर पाल, उनके दोनों पुत्र दुर्गेश बड़े पाल / शैलेश उर्फ छोटे पाल, बड़े पाल का साला शांतुनू, गोविन्द पाल की बहु अंजली, उसकी बेटी सुमन रीमा राहुल भट्ट सहित 3 अज्ञात लोगों ने लोहे राड लाठी डंडो से जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके सम्बन्ध मे थाना लालगंज द्वारा 109 BNS सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी, जिसमे गोविन्द पाल के दोनों पुत्र दुर्गेश उर्फ बड़े पाल व शैलेश उर्फ छोटे पाल को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया हैं वो दोनों इस टाइम जिला कारागार बस्ती मे बंद हैँ बाकी की तलाशी जारी हैँ।

आला कत्ल के साथ पैकोलिया पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-घटना में प्रयुक्त चाकू व डन्डा भी ...
18/06/2025

आला कत्ल के साथ पैकोलिया पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

-घटना में प्रयुक्त चाकू व डन्डा भी हुआ बरामद

बस्ती - विगत रविवार को थाना पैकोलिया क्षेत्र के अऩ्तर्गत ग्राम जीतीपुर मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक बच्ची की चाकू घोपकर हत्या कर दिये जाने के मामले में मुकामी पुलिस द्वारा घटना में नामजद अभियुक्तों को पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब 22.55 बजे गोपालपुर प्राथमिक विद्यालय के पास गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान अमरनाथ, दूधनाथ व रजिन्दर के रूप में की गई हैं तथा अभियुक्त दूधनाथ की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व अभियुक्त अमरनाथ की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 04 अदद लाठी/ डन्डे को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के इसी क्रम में मंगलवार समय करीब 8.00 बजे गुलरियहवा मस्जिद के पास मुकदमे मे नामित कुसुम व फुलकुमारी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गौरतलब हैं कि घटना के सम्बन्ध में पैकोलिया पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 102/25 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191(3), 333, 109(1), 103(1), 351(3), 126(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।

16/06/2025

1 जुलाई 2025 से बदल जाएंगे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम!
जानिए क्या बदलेगा और आम यात्रियों को इससे क्या फायदा मिलेगा?

15/06/2025

थाना पैकोलिया के ग्राम जीतीपुर में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान एक लड़की की मृत्यु हो जाने पर पुलिस द्वारा शांति/कानून व्यवस्था स्थापित करते हुए तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकरण व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही के संबंध में

सदर द्वारा दी गयी बाईट - UP Police

15/06/2025

बस्ती। जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र मे हुआ जमीनी विवाद बदला खूनी संघर्ष में, कल जमीन की हुई थी पैमाइश।

पुरानी जमीन रंजिश मे खूब हुई चाकूबाजी, 14 वर्षीय छात्रा की मौत तीन घायल।

चाकूबाजी के दौरान छात्रा की तड़प तड़प कर मौत।

#ब्रेकिंगन्यूज

13/06/2025

थोड़ी देर के लिए मुझे ऐसा लगा कि मैं भी मरने वाला हूं।

मेरी नज़रों के सब सामने हुआ था,

लेकिन जब मेरी आंख खुली तो मैंने देखा मैं तो जिंदा हूं,

मुझे खुद पर विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे उसमें से जिंदा बाहर निकल गया।

: रमेश विश्वास, प्लेन क्रैश के इकलौते सर्वाइवर

Address

Basti

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when V L News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to V L News:

Share

VL News

V L News Is The Best News Portal of india, Visit Us https://www.vlnews.online/ page - facebook.com/vlnewslive/ twitter - twitter.com/vlnews/