विवेक गुप्ता पंकज जॉर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश

  • Home
  • India
  • Basti
  • विवेक गुप्ता पंकज जॉर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश

विवेक गुप्ता पंकज जॉर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश News Reporter
(1)

यूपी / बस्ती - महिला सुरक्षा केंद्र/एंटी रोमियो टीम थाना सोनहा द्वारा  #मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं/छात्...
23/10/2025

यूपी / बस्ती - महिला सुरक्षा केंद्र/एंटी रोमियो टीम थाना सोनहा द्वारा #मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किया गया जागरूक व मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही, दिनांक 23.10.2025 को थाना सोनहा के उ0नि0 जय प्रकाश तिवारी, उ0नि0 देव मुनि सिंह, का0 विमलेश यादव, का0 अर्चना यादव के द्वारा उत्तर प्रदेश में महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिगत चल रहे अभियान मिशन शक्ति 5.0 के तहत थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम चंदोखा , ग्राम शंकरपुर, शेखापुर, दरियापुर , भोलापुर, आदमपुर थाना सोनहा जनपद बस्ती में महिलाओं तथा बालिकाओं की उपस्थिति में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी सशक्तिकरण संबंधित बातों के बारे बताते हुए कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरुक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई तथा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर एंटी रोमियो चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान 25 व्यक्तियों को चेक किया गया व 02 लोगों से माफीनामा भरवाया कर भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुर्नवृत्ति न होने की हिदायत दिया गया।

बस्ती - माता लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान SO पुरानी बस्ती महेश सिंह और चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा ओपी मिश्रा ने क...
23/10/2025

बस्ती - माता लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान SO पुरानी बस्ती महेश सिंह और चौकी प्रभारी दक्षिण दरवाजा ओपी मिश्रा ने किया निरीक्षण

यूपी / बस्ती - प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रभारी डॉक्टर शालिनी सिंह मय मिशन शक्ति केंद्र/ एंटी रोमियो टीम महिला थाना द...
23/10/2025

यूपी / बस्ती - प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रभारी डॉक्टर शालिनी सिंह मय मिशन शक्ति केंद्र/ एंटी रोमियो टीम महिला थाना द्वारा #मिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण, बचाव, सम्मान, स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए बहू-बेटी सम्मलेन का आयोजन कर उनके बचाव/ सुरक्षा व शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया |*
आज दिनांक-23.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शालिनी सिंह मय मिशन शक्ति केंद्र/ एंटी रोमियो टीम महिला थाना म0हे0का0 शांति यादव, म0का0 रश्मि सिंह, पी०आर०डी० छाया देवी व पी०आर०डी० सुनीता देवी द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसा तकिया में #मिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण, बचाव, सम्मान, स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय आशा बहुएं, समूह सखी, महिला चौकीदार व अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे, जहां बहू-बेटियों कि संख्या लगभग 50 थी जिन्हें उनके बचाव/ सुरक्षा व शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया |
*1-* महिलाओं (बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं/ महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाआदि के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया |
*2-* सार्थक व सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया है |
बहू-बेटी सम्मेलन के दौरान बहुओं से उनकी समस्याओं को जान कर बताया गया एवं साथ ही बहुओं को बताया गया कि जब भी आपात स्थिति/ किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल 1090-वीमेन पावर लाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 102-स्वास्थ्य सेवा, 108-एंबुलेंस सेवा, 1930-साइबर हेल्पलाइन नंबर आदि हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करें, तदोपरांत पुलिस तत्काल आपकी सहायता करेगी | एक बहु के परिजनों को भी थाने पर बुलाकर समझाया गया तो दोनों पक्ष आपस में विचार-विमर्श करके स्वेच्छा से राजी खुशी एक साथ रहने को तैयार हो गये, जिसके उपरांत बहू द्वारा बताया गया कि इस बहू सम्मेलन से अत्यन्त ही लाभ प्राप्त हुआ है । मैं पहले महिला हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में अवगत नही थी ।
इसी प्रकार एक बहू ने बताया कि मेरी सास मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करती है और हमेशा ताना मारती है जिनकी सास को बुलाकर समझाया गया एवं यह भी बताया गया कि दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा के अन्तर्गत कानूनन अपराध है । बहू सम्मेलन में आयी हुई अन्य बहुओं ने भी विभिन्न समस्याएं बतायी, जिसमें तत्काल उनके परिजनों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया । इस कार्यक्रम से बहू बेटियों में अत्याधिक उत्साह का माहौल था जिन्होंने बढ़-चढकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया व बताया गया कि इस कार्यक्रम से हम लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है |

23/10/2025

बस्ती जिले में माता लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाते

बस्ती जिले में माता लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाते- 3
23/10/2025

बस्ती जिले में माता लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाते- 3

 #मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर टीम द्वारा आपसी मन-मुटाव व मतभेद के कारण एक-दूसरे से अल...
23/10/2025

#मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर टीम द्वारा आपसी मन-मुटाव व मतभेद के कारण एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के एक जोड़े की काउंसलिंग कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया,
#मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-23.10.2025 को आपसी मन-मुटाव व पारिवारिक मतभेद/कलह के कारण विगत कुछ दिनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के एक जोड़े की काउंसलिंग कर उनके मध्य उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद व पारिवारिक कलह के कारणों को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर सुलह-समझौता करा कर उन्हें हंसी-ख़ुशी विदा किया गया

बस्ती -  #मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर टीम द्वारा आपसी मन-मुटाव व मतभेद के कारण एक-दूस...
23/10/2025

बस्ती - #मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर टीम द्वारा आपसी मन-मुटाव व मतभेद के कारण एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के एक जोड़े की काउंसलिंग कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर हंसी-ख़ुशी विदा किया गया,
#मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र सर्किल सदर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-23.10.2025 को आपसी मन-मुटाव व पारिवारिक मतभेद/कलह के कारण विगत कुछ दिनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे पति-पत्नी के एक जोड़े की काउंसलिंग कर उनके मध्य उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद व पारिवारिक कलह के कारणों को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर सुलह-समझौता करा कर उन्हें हंसी-ख़ुशी विदा किया गया

बस्ती - प्रभारी मिशन शक्ति केंद्र कोतवाली मय टीम द्वारा  #मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किया ग...
23/10/2025

बस्ती - प्रभारी मिशन शक्ति केंद्र कोतवाली मय टीम द्वारा #मिशन_शक्ति_5 अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किया गया जागरूक, दिनांक 23.10.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र के मनहनडीह में प्रभारी मिशन शक्ति केंद्र कोतवाली उपनिरीक्षक रानी पांडेय मय टीम म0का0 पूजा पाठक द्वारा बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय आशा बहुएं,समूह सखी,महिला चौकीदार पूरी टीम के साथ उपस्थित रही लगभग 70 की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया और क्रमशः उनके घर जाकर एवं गांव में घूमकर उनसे संपर्क कर उनको जागरूक किया गया उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तत्पश्चात उनको एक जगह एकत्र कर सरकार द्वारा चलाई गई समस्त योजनाओं एवं मिशन शक्ति से संबंधित समस्त जानकारी दी गई ।
इसी प्रकार एक बहू ने बताया कि मेरी सास द्वारा मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करती है और हमेशा ताना मारती है । उसकी सास को बुलाकर समझाया गया एवं यह भी बताया गया कि दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा के अन्तर्गत कानूनन अपराध है । इसी प्रकार बहू सम्मेलन में आई हुई अन्य बहुओं ने भी विभिन्न समस्याएं बताई, जिससे तत्काल उनके परिजनों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया । इस कार्यक्रम से बहू बेटियों में अत्याधिक उत्साह का माहौल था उन्होंने बढ़ चढकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बताया कि इस कार्यक्रम से हम लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

23/10/2025
बस्ती - मिशन शक्ति टीम थाना कलवारी द्वारा  #मिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण, बचाव, सम...
23/10/2025

बस्ती - मिशन शक्ति टीम थाना कलवारी द्वारा #मिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण, बचाव, सम्मान, स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए बहू-बेटी सम्मलेन का आयोजन कर उनके बचाव/ सुरक्षा व शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया, आज दिनांक-23.10.2025 को मिशन शक्ति टीम थाना कलवारी म0का0 सुभांगी, म० पी०आर०डी० निर्मला द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनैला खास में #मिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण, बचाव, सम्मान, स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन कर उनके बचाव/ सुरक्षा व शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया |
1- महिलाओं (बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं/ महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाआदि के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया |
2- सार्थक व सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया है |
बहू-बेटी सम्मेलन के दौरान बहुओं से उनकी समस्याओं को जान कर बताया गया एवं साथ ही बहुओं को बताया गया कि जब भी आपात स्थिति/ किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल 1090-वीमेन पावर लाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 102-स्वास्थ्य सेवा, 108-एंबुलेंस सेवा, 1930-साइबर हेल्पलाइन नंबर आदि हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करें, तदोपरांत पुलिस तत्काल आपकी सहायता करेगी |

Address

Basti

Telephone

+919628737521

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विवेक गुप्ता पंकज जॉर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to विवेक गुप्ता पंकज जॉर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश:

Share