23/10/2025                                                                            
                                    
                                                                            
                                            यूपी / बस्ती - प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रभारी डॉक्टर शालिनी सिंह मय मिशन शक्ति केंद्र/ एंटी रोमियो टीम महिला थाना द्वारा  #मिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण, बचाव, सम्मान, स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए बहू-बेटी सम्मलेन का आयोजन कर उनके बचाव/ सुरक्षा व शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया |*
आज दिनांक-23.10.2025 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शालिनी सिंह मय मिशन शक्ति केंद्र/ एंटी रोमियो टीम महिला थाना म0हे0का0 शांति यादव, म0का0 रश्मि सिंह, पी०आर०डी० छाया देवी व पी०आर०डी० सुनीता देवी द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसा तकिया में  #मिशन_शक्ति_फेज_5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, सशक्तिकरण, बचाव, सम्मान, स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय आशा बहुएं, समूह सखी, महिला चौकीदार व अन्य टीम के सदस्य मौजूद रहे, जहां बहू-बेटियों कि संख्या लगभग 50 थी जिन्हें उनके बचाव/ सुरक्षा व शासन-प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया | 
*1-* महिलाओं (बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं/ महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाआदि के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया |
*2-* सार्थक व सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर अपराधों, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया है |
बहू-बेटी सम्मेलन के दौरान बहुओं से उनकी समस्याओं को जान कर बताया गया एवं साथ ही बहुओं को बताया गया कि जब भी आपात स्थिति/ किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल 1090-वीमेन पावर लाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 102-स्वास्थ्य सेवा, 108-एंबुलेंस सेवा, 1930-साइबर हेल्पलाइन नंबर आदि हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करें, तदोपरांत पुलिस तत्काल आपकी सहायता करेगी |  एक बहु के परिजनों को भी थाने पर बुलाकर समझाया गया तो दोनों पक्ष आपस में विचार-विमर्श करके स्वेच्छा से राजी खुशी एक साथ रहने को तैयार हो गये, जिसके उपरांत बहू द्वारा बताया गया कि इस बहू सम्मेलन से अत्यन्त ही लाभ प्राप्त हुआ है । मैं पहले महिला हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में अवगत नही थी । 
 इसी प्रकार एक बहू ने बताया कि मेरी सास मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करती है और हमेशा ताना  मारती है जिनकी सास को बुलाकर समझाया गया एवं यह भी बताया गया कि दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा के अन्तर्गत कानूनन अपराध है । बहू सम्मेलन में आयी हुई अन्य बहुओं ने भी विभिन्न समस्याएं बतायी, जिसमें तत्काल उनके परिजनों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया । इस कार्यक्रम से बहू बेटियों में अत्याधिक उत्साह का माहौल था जिन्होंने बढ़-चढकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया व बताया गया कि इस कार्यक्रम से हम लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है |