29/04/2024
मोदी और अमित शाह के अलावा बीजेपी का एक भी नेता नहीं है जो चाहता हो कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने । सबको पता है कि जब तक मोदी की विदाई नहीं होगी तब तक उन्हें यही ज़िंदगी जीनी होगी जो वो जी रहे हैं । दस साल से सरकार चल रही है लेकिन किसी एक मंत्री की इतनी हैसियत नहीं है कि अपने मंत्रालय का भी वो कोई निर्णय ले सके । शिलान्यास से लेकर उदघाटन तक किसी भी मंत्रालय का हो , सिर्फ़ और सिर्फ़ मोदी जी ही कर सकते हैं । मोदी जी के साथ तो किसी भी नेता को बड़ी वाली माला तक में घुसने की इजाज़त नहीं है । मोदी जी स्टेज से हाथ हिलाए तो कोई दूसरा नेता उनके साथ हाथ तक नहीं हिला सकता । अब ऐसे में कोई भी बीजेपी का नेता शुद्ध हवा में साँस तो तभी ले पाएगा ना जब मोदी जी जाएँगे । राजस्थान , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्रियों के चयन की प्रक्रिया ने बीजेपी के नेताओ को और परेशानी में डाल दिया है । बीजेपी का हर नेता सिर्फ़ इतना चाह रहा है कि वो अपनी सीट जीत जाए और किसी तरह से बाक़ी सीट पर बीजेपी हार जाये । इसीलिए बीजेपी का कोर वोटर उदासीन है और वोट करने नहीं निकल रहा है ।
फिर विपक्ष की घेराबंदी बहुत मज़बूत है । अब तक मोदी जी ने जितने भी मुद्दे चुनाव भटकाने के लिए उठाये हैं , उन पर विपक्ष की समझदारी की वजह से ख़ास कामयाबी नहीं मिली है । इंडिया गठबंधन का मैनिफ़ेस्टो ऐसा है कि अगर कोई वोटर पढ़ ले तो वोट गठबंधन को देने को मजबूर हो जाए । बहुत ही ज़बर्दस्त मैनिफ़ेस्टो बनाया है इंडिया गठबंधन ने , हर समाज का उसमें ख़याल रखा गया है ।
मीडिया के प्रॉपगैंडा से बाहर निकलकर ठंडे दिमाग़ से सोचिए । सरकार बदलने जा रही है ।