Im With Congress

Im With Congress With Congress is volunteers driven initiative to bring people who support Indian National Congress.

हमारे अजीज़ और प्रिय भाई कांग्रेस कमेटी अम्बेडकर नगर के जिला उपाध्यक्ष Imran Ahmad  जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।...
04/08/2024

हमारे अजीज़ और प्रिय भाई कांग्रेस कमेटी अम्बेडकर नगर के जिला उपाध्यक्ष Imran Ahmad जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वो आपको राजनीति के बुलंदियों पर पहुंचाए।
Happy Birthday Bhai

29/04/2024

मोदी और अमित शाह के अलावा बीजेपी का एक भी नेता नहीं है जो चाहता हो कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने । सबको पता है कि जब तक मोदी की विदाई नहीं होगी तब तक उन्हें यही ज़िंदगी जीनी होगी जो वो जी रहे हैं । दस साल से सरकार चल रही है लेकिन किसी एक मंत्री की इतनी हैसियत नहीं है कि अपने मंत्रालय का भी वो कोई निर्णय ले सके । शिलान्यास से लेकर उदघाटन तक किसी भी मंत्रालय का हो , सिर्फ़ और सिर्फ़ मोदी जी ही कर सकते हैं । मोदी जी के साथ तो किसी भी नेता को बड़ी वाली माला तक में घुसने की इजाज़त नहीं है । मोदी जी स्टेज से हाथ हिलाए तो कोई दूसरा नेता उनके साथ हाथ तक नहीं हिला सकता । अब ऐसे में कोई भी बीजेपी का नेता शुद्ध हवा में साँस तो तभी ले पाएगा ना जब मोदी जी जाएँगे । राजस्थान , छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्रियों के चयन की प्रक्रिया ने बीजेपी के नेताओ को और परेशानी में डाल दिया है । बीजेपी का हर नेता सिर्फ़ इतना चाह रहा है कि वो अपनी सीट जीत जाए और किसी तरह से बाक़ी सीट पर बीजेपी हार जाये । इसीलिए बीजेपी का कोर वोटर उदासीन है और वोट करने नहीं निकल रहा है ।

फिर विपक्ष की घेराबंदी बहुत मज़बूत है । अब तक मोदी जी ने जितने भी मुद्दे चुनाव भटकाने के लिए उठाये हैं , उन पर विपक्ष की समझदारी की वजह से ख़ास कामयाबी नहीं मिली है । इंडिया गठबंधन का मैनिफ़ेस्टो ऐसा है कि अगर कोई वोटर पढ़ ले तो वोट गठबंधन को देने को मजबूर हो जाए । बहुत ही ज़बर्दस्त मैनिफ़ेस्टो बनाया है इंडिया गठबंधन ने , हर समाज का उसमें ख़याल रखा गया है ।

मीडिया के प्रॉपगैंडा से बाहर निकलकर ठंडे दिमाग़ से सोचिए । सरकार बदलने जा रही है ।

 #डुमारियागंज_लोकसभा_60_से_INDIA गठबंधन से ब्राम्हण शिरोमणि श्री Bhishma Shankar Tiwari उर्फ़  कुशल तिवारी जी को प्रत्याश...
14/04/2024

#डुमारियागंज_लोकसभा_60_से_INDIA गठबंधन से ब्राम्हण शिरोमणि
श्री Bhishma Shankar Tiwari उर्फ़ कुशल तिवारी जी को प्रत्याशी बनाये जाने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जीत के लिए अग्रिम बधाई जय गठबन्धन तय गठबन्धन इंडिया गठबंधन जिंदाबाद।
कुशल तिवारी जी जिंदाबाद

एक तिवारी
सबपर भारी

13/04/2024

सोना 73000 पार
डॉलर ₹83 पार
बाप का गेहूं बिक नही रहा 2500 पार,
और बेटा व्हाट्सप पर लिख रहा है अबकी बार 400 पार🤪🔥💯

15/03/2024

माननीय उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े यूनिक अल्फान्यूमरिक कोड नहीं बताने के मामले में नोटिस जारी किया है। दो दिन बाद यानी 18 तारीख यानी सोमवार को एसबीआई को माननीय उच्चतम न्यायालय को जवाब देना होगा।
इसी कोड के ज़रिए इलेक्टोरल बॉन्ड्स से चुनावी चंदा देने वालों और राजनीतिक पार्टियों के बीच मिलान संभव होगा। यानी पता चलेगा कि किस कंपनी या व्यक्ति ने किस राजनीतिक पार्टी को चुनावी चंदे के रूप में कितनी रक़म दी है।
शुक्रवार को माननीय उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने एसबीआई से कहा, ''हमने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सभी अहम जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा था। इनमें बॉन्ड के ख़रीदार, बॉन्ड की रक़म और ख़रीदने की तारीख़ शामिल हैं। बॉन्ड के सीरियल नंबर को आपने नहीं बताया है. हमने अपने फ़ैसले में सभी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा था।''
लोकतंत्र में मतदाता को ये जानने का हक है कि किस राजनैतिक दल ने किस कार्पोरेट कम्पनी से, किस व्यक्ति से कितना चंदा लिया है। राजनैतिक दलों और मतदाताओं के मध्य पारदर्शिता होना बेहद जरूरी है। सरकार और सरकारी तंत्र इसे कयों रोकने की कोशिश कर रहे हैं ??????

Address

Basti

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Im With Congress posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share