24/10/2025
6_बहनों ने कैदी भाइयों के साथ जिला कारागार में हर्षोल्लाश के साथ मनाया भैया दूज का पर्व। खबर उत्तर प्रदेश के बदायूं से है जहां भैया दूज के पर्व पर बहनों ने कैदी भाइयों को जिला कारागार पहुंचकर भाइयों के माथे पर तिलकल गाया जिला कारागार में बहनों के लिए की गई थी विशेष व्यवस्था भैया दूज के पर्व पर आई सभी बहनों को नंबर से बारी-बारी करके अंदर भेजा गया जिला कारागार में व्यवस्थाओं को देखकर जिला कारागार प्रशासन की बहनों ने की तारीफ जिला कारागार में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर सभी का त्यौहार मनवाया गया