12/06/2025
Air India फ्लाइट AI171 (अहमदाबाद से लंदन) आज दोपहर करीब 1:20 बजे हुआ क्रैश।
हादसा अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में स्थित मेंटल हॉस्पिटल कैंपस के ऊपर हुआ। विमान में कुल 242 यात्री सवार*थे। State Police Control Room ने हादसे की पुष्टि कर दी है
आसमान में धुएं का बड़ा गुबार देखा गया, जिससे चारों ओर हड़कंप मच गया।
राहत एवं बचाव कार्य जारी है मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें पहुंच चुकी हैं।
इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन तेज़ी से चलाया जा रहा है।
DGCA ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पूरा देश स्तब्ध है — अहमदाबाद के आसमान में मातम छा गया है। विमान में सवार यात्रियों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश जारी है।
ITN National सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा की प्रार्थना करता है। 🙏