08/09/2025
मेरी सरकार से एक ही मांग है किसान साथियों को एक एकड़ खेत के लिए एक लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए इस प्रकार जिस किसान के पास जितनी जमीन है उस को उसी हिसाब से रुपए मिलने चाहिए अब बात आई उन लोगों की जो मजदूर वर्ग से आते है उनको भी सरकार ने एक महीने में 10000 या आर्थिक सहायता देनी चाहिए एक वर्ष तक ऐसे ही रुपए देने चाहिए अब कुछ लोग बोलेंगे इतने रुपए कहां से आएगे तो में बता दूं सरकार ने जो GST घटाया उसे दोबारा से एक वर्ष के लिए लागू कर दिया जाए इस प्रकार किसानों को हम बचा सकते है जय जवान जय किसान जय मजदूर 🙏🙏🙏🚜🇮🇳🚜 आप को ये सलाह कैसी लगी कॉमेंट करके बताए 🙏🙏🙏