21/09/2025
#भरतपुर : अवैध उर्वरक गोदाम पर भरतपुर में बड़ी कार्यवाही,
जिला कलक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग ने अवैध गोदाम पर छापा मारकर उर्वरक के 2555 कट्टे जब्त किए,उर्वरक को क्रय विक्रय समिति में जमा करवाया,
भरतपुर 21. सितम्बर। जिले में आवंटित उर्वरक की कलाबाजरी रोकने के लिए जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर गठित कृषि विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को ऊँचा नगला में अवैध गोदाम पर छापा डालकर उर्वरक के 2555 कट्टे जब्त किए है।
सँयुक्त निदेशक कृषि सुरेश गुप्ता ने बताया कि ऊंचा नगला स्थित मैसर्स- बजरंग खाद बीज भण्डार के एक अवैध गोदाम की सूचना मिली जिसपर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारकर उर्वरक को जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि गोदाम अवैध पाये जाने पर विभाग की टीम ने पुलिस का सहयोग लेकर कार्यवाही की जिसमे बड़ी मात्रा में उर्वरक पाया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में युरिया एनएफएल के 70 कट्टे, एचपीके के 67 कट्टे, एसएसपी के 452 कट्टे, एमओपी के 08 कट्टे, पीडीएम बायोपोस्ट के 1320 कट्टे, सिटी कम्पोस्ट के 90 कट्टे, सुपर फास्फेट के 400 कट्टे, सुपर फास्फेट (रामबाण) के 18 कट्टे, कैल्सियम नाईट्रेट के 40 जब्त कर सम्बंधित फर्म के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब्त शुदा उक्त उर्वरक को भरतपुर किसान कम विक्रम सहकारी समिति भरतपुर के प्रतिनिधि सुकेश कुमार को सुपुर्द कर अवैध गोदाम को सील किया गया।
उन्होंने बताया को कार्यवाही में उपनिदेशक उधान जनक राज मीना, सहायक निदेशक कृषि चरन सिंह, कृषि अधिकारी डॉ. सीमा, सहायक कृषि अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह सालकी, कृषि पर्यवेक्षक जयराम सोलंकी मौजूद रहे। उक्त कार्यवाही कृषि अधिकारी मनोज कुमार एवं उर्वरक निरीक्षक द्वारा की गई।
Bharatpur Police
CMO Rajasthan
Jawahar Singh Bedam