Bayana News

Bayana News भरतपुर समाचार

 #यूपी में चौंकाने वाला मामला आया समाने.....गर्भाशय की जगह लीवर में पल रहा था बच्चा...यूपी के बुलंदशहर में प्रेग्नेंसी क...
29/07/2025

#यूपी में चौंकाने वाला मामला आया समाने.....गर्भाशय की जगह लीवर में पल रहा था बच्चा...

यूपी के बुलंदशहर में प्रेग्नेंसी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आम लोग तो ही नहीं डॉक्टर्स भी हैरान रह गए हैं। इस जिले की एक 30 साल की महिला को पिछले दो महीने से पेट में लगातार दर्द और उल्टी की शिकायत थी. जब वह इस दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची और तमाम इलाजों के बाद भी राहत नहीं मिली, तो उसे एमआरआई जांच के लिए एक निजी सेंटर भेजा गया. एमआरआई रिपोर्ट में पता चला की महिला प्रग्नेंट तो हैं लेकिन उसका गर्भाशय यानी यूट्रस खाली है।
हैरानी की बात ये थी कि 12 हफ्ते का गर्भ उसके गर्भाशय में नहीं, बल्कि लीवर के दाहिने हिस्से में पल रहा था।
गर्भ में धड़कन भी थी, यानी भ्रूण पूरी तरह से ज़िंदा था. इस मामले की पुष्टि करने वाले डॉक्टर के.के. गुप्ता, जो एक रेडियोलॉजिस्ट हैं ने कहा कि इतने सालों के वो इस काम को कर रहे हैं लेकिन उनके करियर में ऐसा केस पहली बार आया है।
पूरी दुनिया में अभी तक ऐसे सिर्फ 18 केस ही सामने आए हैं और भारत में यह पहला मामला हो सकता है।


29/07/2025

#बयाना विधायक ऋतु बनावत ने चिकित्सा मंत्री से की मुलाकात,
अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति और संसाधन बढ़ाने की मांग, कहा-डॉक्टर बिना धूल फांक रहीं सोनोग्राफी मशीनें।
Bharatpur Police


   #बयाना  7 साल से फरार वांछित स्थाई वारंटी विनोद उर्फ चुन्नी गिरफ्तार,जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगंत आनंद के निर्देशन...
29/07/2025

#बयाना 7 साल से फरार वांछित स्थाई वारंटी विनोद उर्फ चुन्नी गिरफ्तार,

जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगंत आनंद के निर्देशन में उदघोशित / ईनामी / स्थाई वारण्टी / टॉप-10/पैण्डिग मुकदमों में वांछित मुलजिमों की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी बाबूलाल थाना अधिकारी के नेतृत्व में श्री बिजेन्द्रसिंह ASI मय जाप्ता द्वारा थाना बयाना के मु.नं. 654/2018 धारा 279, 337 आईपीसी व 41.42 वन अधिनियम एवं एमएमआरडी एक्ट में एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी विनोद उर्फ चुन्नी पुत्र शिवराम गुर्जर निवासी चुरारी डांग थाना रुदावल को किया गिरफ्तार।
Bharatpur Police


29/07/2025

#बयाना : गंभीर_नदी में लोगों की बड़ी
#लापरवाही

#जान_जोखिम में डालकर नदी बहाव क्षेत्र से निकल रहे हैं लोग..
यह नजारा रिजवास और मोरोली के बीच पुलिया का है यहां पर प्रशासन को एक्टिव होने की जरूरत है...
पांचना बांध 4 गेटों से पानी की निकासी। सतर्क रहें नदी क्षेत्र व पानी के वहाव क्षेत्र से रहे दूर।
Bharatpur Police


29/07/2025

#बयाना उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है।
वहीं गंभीर एवं कुकंद नदी खतरे के निशान से करीब 3 फिट ऊपर चल रही है।
जिसको लेकर प्रशासन ने पूरे उपखंड क्षेत्र में अलर्ट जारी कर रखा है।साथ ही लोगों को नदी के बहाव एवं जलभराव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
वहीं कई जगह निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
Bharatpur Police


29/07/2025

पुलिस जीप थी गश्त पर, पुलिसकर्मियों को अचानक मिला नया 'साथी'

मंदसौर के भानपुरा में भारी बारिश के बीच डायल 100 पुलिस की गाड़ी में घुसा एक 12 फीट का अजगर,
पुलिसवाले पहले तो गए चौंक, फिर नहीं समझ पाए कि खुद इमरजेंसी को करें डायल या जाएँ जीप से भाग,
अजगर निकला बड़ा 'संवेदनशील', बिना किसी को नुकसान पहुंचाए,
खुद ही जीप से निकल किया जंगल की ओर रुख
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जमकर हो रहा वायरल।


29/07/2025

#झारखंड के देवघर में 18 कांवड़ियों की मौत। कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हुई। बस के परखच्चे उड़ गए। करीब 20 कांवड़िए घायल भी हैं।

#बिहार

 #बिहार-झारखंड सीमा पर देवघर के मोहनपुर में बस और गैस सिलेंडर ट्रक की टक्कर से 18 कांवरियों की मौत हो गई और 23 घायल हुए....
29/07/2025

#बिहार-झारखंड सीमा पर देवघर के मोहनपुर में बस और गैस सिलेंडर ट्रक की टक्कर से 18 कांवरियों की मौत हो गई और 23 घायल हुए. कमेंट बॉक्स में पूरी जानकारी



29/07/2025

#बयाना क्षेत्र में प्रशासन का अलर्ट जारी....

बयाना उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है।
जिसको लेकर प्रशासन ने पूरे उपखंड क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए अलर्ट जारी रखा है।
वहीं जलभराव एवं नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की आमजन से प्रशासन ने अपील की है।
*वही फिलहाल में बयाना उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालाबाद के नदी का गांव मार्ग पर स्थित गंभीर नदी की सपाट पर करीब 3 फीट पानी चल रहा है।*
जिसको लेकर राहगीरों एवं स्थानीय ग्रामीणों से नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
Bharatpur Police


29/07/2025

#रुदावल थाना क्षेत्र के माडापुरा गांव की सपाट पर पानी काफी तेज बहाव.... सावधान रहें सतर्क रहें....*
Bharatpur Police

28/07/2025

#बयाना हिंडौन मार्ग पर समोगर पुल के पास स्टेट मार्ग पर बरसाती पानी से गहरा गड्ढा हो गया है।
लेकिन प्रशासन के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
वहीं टोल कर्मियों द्वारा मनमर्जी से वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है।
लेकिन RSRDC और जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को शायद किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है।
Bharatpur Police


 #जम्मू_कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दाछीगाम फॉरेस्ट क्षेत्र में सोमवार को सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरा...
28/07/2025

#जम्मू_कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दाछीगाम फॉरेस्ट क्षेत्र में सोमवार को सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं. ऑपरेशन महादेव के तहत यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस इलाके में तीन आतंकियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि ये विदेशी आतंकी हो सकते हैं. टॉप सूत्रों की मानें तो ये वही आतंकी हो सकते हैं, जो पहलगाम हमले में शामिल थे.

Address

Bayana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bayana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bayana News:

Share