
29/07/2025
#यूपी में चौंकाने वाला मामला आया समाने.....गर्भाशय की जगह लीवर में पल रहा था बच्चा...
यूपी के बुलंदशहर में प्रेग्नेंसी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आम लोग तो ही नहीं डॉक्टर्स भी हैरान रह गए हैं। इस जिले की एक 30 साल की महिला को पिछले दो महीने से पेट में लगातार दर्द और उल्टी की शिकायत थी. जब वह इस दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची और तमाम इलाजों के बाद भी राहत नहीं मिली, तो उसे एमआरआई जांच के लिए एक निजी सेंटर भेजा गया. एमआरआई रिपोर्ट में पता चला की महिला प्रग्नेंट तो हैं लेकिन उसका गर्भाशय यानी यूट्रस खाली है।
हैरानी की बात ये थी कि 12 हफ्ते का गर्भ उसके गर्भाशय में नहीं, बल्कि लीवर के दाहिने हिस्से में पल रहा था।
गर्भ में धड़कन भी थी, यानी भ्रूण पूरी तरह से ज़िंदा था. इस मामले की पुष्टि करने वाले डॉक्टर के.के. गुप्ता, जो एक रेडियोलॉजिस्ट हैं ने कहा कि इतने सालों के वो इस काम को कर रहे हैं लेकिन उनके करियर में ऐसा केस पहली बार आया है।
पूरी दुनिया में अभी तक ऐसे सिर्फ 18 केस ही सामने आए हैं और भारत में यह पहला मामला हो सकता है।