Bayana News

Bayana News भरतपुर समाचार

 #भरतपुर: नदबई थाने के अंदर कॉन्स्टेबल पर हमला करके आरोपी हमलावर हो गया फरार...पीड़ित कांस्टेबल ने आरोपी के खिलाफ कराया ...
21/09/2025

#भरतपुर: नदबई थाने के अंदर कॉन्स्टेबल पर हमला करके आरोपी हमलावर हो गया फरार...
पीड़ित कांस्टेबल ने आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज,
Bharatpur Police



 #भरतपुर : अवैध उर्वरक गोदाम पर भरतपुर में बड़ी कार्यवाही,जिला कलक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग ने अवैध गोदाम पर छापा मारक...
21/09/2025

#भरतपुर : अवैध उर्वरक गोदाम पर भरतपुर में बड़ी कार्यवाही,
जिला कलक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग ने अवैध गोदाम पर छापा मारकर उर्वरक के 2555 कट्टे जब्त किए,उर्वरक को क्रय विक्रय समिति में जमा करवाया,

भरतपुर 21. सितम्बर। जिले में आवंटित उर्वरक की कलाबाजरी रोकने के लिए जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देश पर गठित कृषि विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को ऊँचा नगला में अवैध गोदाम पर छापा डालकर उर्वरक के 2555 कट्टे जब्त किए है।

सँयुक्त निदेशक कृषि सुरेश गुप्ता ने बताया कि ऊंचा नगला स्थित मैसर्स- बजरंग खाद बीज भण्डार के एक अवैध गोदाम की सूचना मिली जिसपर कृषि विभाग की टीम ने छापा मारकर उर्वरक को जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि गोदाम अवैध पाये जाने पर विभाग की टीम ने पुलिस का सहयोग लेकर कार्यवाही की जिसमे बड़ी मात्रा में उर्वरक पाया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में युरिया एनएफएल के 70 कट्टे, एचपीके के 67 कट्टे, एसएसपी के 452 कट्टे, एमओपी के 08 कट्टे, पीडीएम बायोपोस्ट के 1320 कट्टे, सिटी कम्पोस्ट के 90 कट्टे, सुपर फास्फेट के 400 कट्टे, सुपर फास्फेट (रामबाण) के 18 कट्टे, कैल्सियम नाईट्रेट के 40 जब्त कर सम्बंधित फर्म के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जब्त शुदा उक्त उर्वरक को भरतपुर किसान कम विक्रम सहकारी समिति भरतपुर के प्रतिनिधि सुकेश कुमार को सुपुर्द कर अवैध गोदाम को सील किया गया।

उन्होंने बताया को कार्यवाही में उपनिदेशक उधान जनक राज मीना, सहायक निदेशक कृषि चरन सिंह, कृषि अधिकारी डॉ. सीमा, सहायक कृषि अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह सालकी, कृषि पर्यवेक्षक जयराम सोलंकी मौजूद रहे। उक्त कार्यवाही कृषि अधिकारी मनोज कुमार एवं उर्वरक निरीक्षक द्वारा की गई।
Bharatpur Police
CMO Rajasthan
Jawahar Singh Bedam



21/09/2025

#कोटा : सवारियों से भरी रोडवेज बस में लगी भीषण आग, मच गई अफरा-तफरी,

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में सवारियों से भरी रोडवेज बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना रविवार सुबह 10.50 बजे की है। जब अजमेर से आ रही बस के कोटा में प्रवेश करने से पहले भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि कोई जन​हानि नहीं हुई है। लेकिन, रोडवेज बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक सवारियों से भरी राजस्थान रोडवेज की बस अजमेर से कोटा आ रही थी। तभी कोटा-बूंदी रोड पर स्थित टाउनशिप के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
Bayana News
CMO Rajasthan
Jawahar Singh Bedam



21/09/2025

#कोटा में प्रेमी-प्रेमिका का पुलिस की गाड़ी के ऊपर हंगामा,युवती को घर से भगाकर लाया था युवक, पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज

कोटा में एक युवक-युवती पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए। दोनों ने जमकर हंगामा किया और युवक ने गाली-गलौज भी की। पुलिस के अनुसार लड़का नशे की हालत में था। उसे गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है। मामला रामपुरा थाना क्षेत्र सब्जी मंडी रोड का शुक्रवार देर रात का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लड़का नाबालिग को घर से भगाकर लाया था। लड़की के परिवार ने कोटा के नान्ता थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है।

पुलिस को देखकर भागे थे दोनों

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान सरोवर टॉकीज के पास खड़े युवक-युवती पुलिस को देखकर भागने लगे। शक के आधार पर पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों अंदर बैठने की बजाय ऊपर चढ़ गए। इसके बाद करीब 10 मिनट तक हंगामा करते रहे।
Bayana News
CMO Rajasthan
Jawahar Singh Bedam



21/09/2025

#कोटा में पत्नी, सास और रिश्तेदार पर चाकू से हमला:युवक की मौत, पत्नी पर अफेयर का था शक, आरोपी पति को पकड़ा

कोटा में एक युवक ने पत्नी से अफेयर के शक में रिश्तेदार की चाकू मारकर हत्या कर दी। पत्नी और सास पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल पत्नी और सास का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
आरोपी को शक था कि पत्नी का उसकी मौसी के पोते से अफेयर है। पति को पत्नी की मौसी के पोते का घर पर आना पसंद नहीं था। घटना बोरखेड़ा थाना इलाके की शनिवार सुबह 8:30 बजे की है।
सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ASI करतार सिंह ने बताया- आरोपी चंद्रप्रकाश (33) ने पत्नी रेखा (30), सास रुक्मणी (62) और पत्नी की मौसी के पोते दीपक (32) पर चाकू से हमला किया।
तीनों घायलों को गंभीर हालत में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को डिटेन कर लिया है।
दीपक का घर पर आना जाना पसंद नहीं था घायल सास रुक्मणी ने बताया कि मेरी बेटी रेखा घर पर सो रही थी। तभी दामाद चंद्रप्रकाश गांव से लौटकर आया। आते ही रेखा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। मेरी बहन का पोता दीपक मिलने आया था।
चंद्रप्रकाश को दीपक का घर आना जाना पसंद नहीं था। शक के चलते उसने दीपक पर भी चाकू से हमला कर दिया। जब मैं बीच-बचाव करने आई तो दामाद ने मेरे हाथ पर भी चाकू मार दिया।
रुक्मणी ने बताया कि हाल ही में मेरी आंखों का ऑपरेशन हुआ था, इसलिए बेटी आई हुई थी। हम लाल बाई मंदिर की कॉलोनी में रहते हैं। दीपक सिर्फ मिलने आया था, लेकिन दामाद ने शक के चलते हमला कर दिया।
हमले में घायल रेखा, रुक्मणी और दीपक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दीपक की मौत हो गई।
पति दीपक को पत्नी का प्रेमी मानता था बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया- आरोपी चंद्रप्रकाश तालेड़ा स्थित अपने गांव से पत्नी से मिलने कोटा आया था। यहां उसने दीपक को देखा तो दोनों में झगड़ा हो गया।
आरोपी चंद्रप्रकाश दीपक को पत्नी का प्रेमी मानता था। इसको लेकर उसने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी चंद्रप्रकाश को डिटेन कर लिया गया है। जांच की जा रही है।




CMO Rajasthan
Jawahar Singh Bedam

21/09/2025

प्रेमिका के बेटे को 6 घंटे बंधक बनाकर बैठा रहा:कनपटी पर तमंचा, मुंह में कारतूस; कन्नौज SOG ने सिरफिरे को गोली मारी, बच्चा सुरक्षित

21/09/2025

गाय ने बुजुर्ग पर किया हमला, कुचल-कुचलकर कर दिया अधमरा, शख्स की हालत है गंभीर,

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग शांत मन से सड़क पर टहल रहे थे। अचानक एक गाय उन पर टूट पड़ी। पहले तो उसने सींगों से बुजुर्ग को गिरा दिया और फिर लगातार अपने पैरों और सींगों से उन पर वार करती रही।
कानपुर के कल्याणपुर इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को दहला दिया। यह मामला इतना खौफनाक है कि इसे सुनकर या देखकर किसी का भी मन विचलित हो सकता है। दरअसल, यहां रोज की तरह सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक एक गाय ने हमला कर दिया। यह हमला इतना खतरनाक था कि बुजुर्ग खुद को बचा ही नहीं पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग शांत मन से सड़क पर टहल रहे थे। अचानक एक गाय उन पर टूट पड़ी। पहले तो उसने सींगों से बुजुर्ग को गिरा दिया और फिर लगातार अपने पैरों और सींगों से उन पर वार करती रही। यह पूरा मंजर इतना डरावना था कि देखने वालों की सांसें थम गईं। बुजुर्ग पूरी कोशिश करते रहे कि किसी तरह उठकर भाग जाएं, लेकिन गाय उन्हें लगातार दौड़ाती रही और बार-बार हमला करती रही। इस दौरान बुजुर्ग की हालत बेहद नाजुक हो गई।


21/09/2025

यादें रह जाती हैं वक्त गुर्जर जाता है,
फूल खिलता है खिलकर बिखर जाता है... स्व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला
Vijay Bainsla
#गुर्जरसमाज

21/09/2025

#जयपुर में आसमान से आग के गोले गिरे, VIDEO:रहस्यमयी तेज रोशनी ने चौंकाया; एक्सपर्ट बोले- उल्कापिंड हो सकते हैं,

जयपुर के आसमान में हुई खगोलीय घटना ने लोगों काे चौंका दिया। शुक्रवार आधी रात शहर के अलग-अलग हिस्सों से आसमान में आग के गोले नजर आए।
करीब 1 मिनट तक दिखे ये गोले क्या थे, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, खगोलीय एक्टिविटी पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट उल्कापिंड होने की संभावना जता रहे हैं।
आसमान में रात करीब 1.21 मिनट पर ये आग के गोले दिखे थे। राजस्थान में बीते 2 दशक में उल्कापिंड गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए एक्सपर्ट के दावे को मजबूत माना जा रहा है।

करीब 200 मीटर नीचे तक दिखाई दिए

जयपुर शहर के साथ ये आग के गोले जिले के कोटपूतली और अन्य क्षेत्रों में भी दिखे। एक्सपर्ट के अनुसार ये नीचे गिरते हुए 200 मीटर तक दिखाई दिए। इनकी संख्या एक से ज्यादा थी।
इनकी स्पीड करीब 72 किलोमीटर प्रति/सेकेंड थी। इन आग के गोलों के वीडियो को रहस्यमयी रोशनी बताकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है।
Bayana News
CMO Rajasthan



21/09/2025

#भरतपुर #बयाना उपखंड के चहल गांव में टूटी पुलिया की मरम्मत आखिरकार शुरू हो गई है, लेकिन यह सवाल छोड़ गई है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जागने में इतना समय क्यों लग गया। गांव के बच्चों को रोज़ अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करनी पड़ती थी। कई बार हादसों से बाल-बाल बचे, ग्रामीणों ने बार-बार शिकायतें कीं, लेकिन न जनप्रतिनिधि हिले, न प्रशासन। आखिरकार मीडिया में खबरें आने और शुक्रवार को ग्रामीणों के धरने के बाद ही अधिकारियों ने हरकत दिखाई। शनिवार को PWD और अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों का कहना है कि यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था ताकि बच्चों की जान खतरे में न पड़ती। यह घटना एक बार फिर प्रशासनिक सुस्ती और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को उजागर करती है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अगर समय पर कार्रवाई की जाती, तो शायद यह स्थिति नहीं बनती।

मीडिया और ग्रामीणों की भूमिका

मीडिया में खबरें आने और ग्रामीणों के धरने के बाद ही प्रशासन ने कार्रवाई की। इससे पता चलता है कि मीडिया और ग्रामीणों की सक्रियता ने प्रशासन को जागने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भविष्य के लिए सबक

इस घटना से हमें यह सबक मिलता है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और समय पर कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रामीणों और बच्चों की सुरक्षा और सुविधा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए

इसमें शामिल वीरेंद्र कुमार चहल ,समंदर कुशवाहा , राजकुमार चहल पूरन जाटव, किशन सिंह कुशवाहा संजय जाटव , नरेश जाटव, दीवान सिंह कुशवाह आदि समस्त ग्रामीण मौजूद थे....
Bayana News
Bharatpur Police
CMO Rajasthan



 #भरतपुर  #बयाना : सेवा पखवाडा 2025 के अंतर्गत निक्षय पोषण किट दिवस  पीएमओ डॉ जोगेंद्र सिंह जी के सानिध्य में उप जिला अस...
20/09/2025

#भरतपुर #बयाना : सेवा पखवाडा 2025 के अंतर्गत निक्षय पोषण किट दिवस पीएमओ डॉ जोगेंद्र सिंह जी के सानिध्य में उप जिला अस्पताल बयाना में आयोजित किया गया।
जिसमें क्षय रोग के मरीजों के लिए पोषण वितरण कार्यक्रम किया गया।
डॉक्टर जोगेंद्र जी ने बताया कि सरकार छह रोग के मरीजों के लिए चलाई गई। पोषण किट पहल बहुत ही शानदार है अगर मरीजो को दवाई के साथ साथ पोषण किट मिलेगी तो मरीज जल्द स्वस्थ होगा।
इस मोके पर ब्लॉक क्षय रोग प्रभारी ललित पांडेय, बयाना क्षय रोग प्रभारी सत्यप्रकाश छावड़ी अरुणा बागरी लोधे शर्मा रवि कौशल अग्रवाल के के आदि मौजूद रहे।




Jawahar Singh Bedam

20/09/2025

#धौलपुर: करीब 3 साल पुराने मर्डर केस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास,

अपर जिला सेशन न्यायालय धौलपुर ने सुनाया फैसला, साथ ही 10 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडित, लेबर युवक ने ही की थी अपने साथी की हत्या, धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2022 का है मामला, अपर लोक अभियोजक मुकेश सिकरवार ने दी जानकारी।




Dholpur SP
CMO Rajasthan

Address

Bayana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bayana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bayana News:

Share