कुश श्रीवास्तव

कुश श्रीवास्तव KHABRO KE LIYE SAMPARK KARE OR PAGE KO JARUR FOLLOW KARE

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी संजय पांड...
23/10/2025

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी संजय पांडेय के पक्ष के नामांकन वापस ले लिया।

वहीं नरकटियागंज से कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय वर्मा ने भी नामांकन वापस ले लिया। हालांकि नरकटियागंज से महागठबंधन की ओर से राजद के दीपक यादव और कांग्रेस के शाश्वत केदार ने नामांकन दाखिल किया है।

दोनों में किसी एक के नामांकन वापस लेने की चर्चा थी। लेकिन , अंतिम समय तक संभवत: नेतृत्व स्तर पर सहमति नहीं बनी। अब महागठबंधन के राजद और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच दोस्ताना लड़ाई होगी।

चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक प्रकाश राय ने गुरुवार को नामांकन वापस ले लिया। वे भाजपा के स्थानीय नेताओं पर टिकट कटवाने का आरोप लगाकर काफी गुस्से में थे। इस लिए नामांकन दाखिल किए थे। क्षेत्र में जनसंपर्क भी तेज किए थे।

23/10/2025

ब्रेकिंग हरिद्वार।

हरिद्वार में नहीं थम रहा जंगली हाथियों का आतंक।

जमालपुर कलां में घुसे हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात।

हाथियों को देखकर लोगों में मची अफरा तफरी।

धान और गन्ने की रौंदी फसलें।

झुंड में शामिल थे आठ हाथी।

घंटों की मशक्कत के बाद वन प्रभाग द्वारा खदेड़े गए हाथी।

23/10/2025

BREAKING NEWS

रामनगर की बैलपड़ाव चौकी में हिंदूवादी संगठनों का हंगामा,
कथित गौमांस से भरे दो पिकअप वाहन पकड़े गए! हिंदूवादी संगठनों का आरोप,बैलपड़ाव पुलिस और फॉरेस्ट विभाग ने पैसे लेकर छोड़ी गाड़ियां, कार्रवाई की उठी मांग

23/10/2025

सांसद अजय भट्ट ने चकरपुर व लेवड़ा पुल का स्थलीय निरीक्षण किया,अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

23/10/2025

सामाजिक कार्यकर्ता अरुण शर्मा ने उप जिला चिकित्सालय बाजपुर के संदर्भ में सांसद अजय भट्ट से की वार्ता,वीडियो में सुनिए क्या बोले सांसद जी....

बाजपुर न्यूज :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::25 सितंबर 2025 को लेवड़...
22/10/2025

बाजपुर न्यूज
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
25 सितंबर 2025 को लेवड़ा व चकरपुर पुल का निर्माण सम्भतः आगामी सप्ताह भर में प्रारम्भ होने जा रहा है–गौरव शर्मा
बाजपुर। भाजपा नेता गौरव शर्मा ने कहा कि नगरपालिका चुनाव में मेरे द्वारे किए गए वादे के क्रम में वार्ड 11,12 एवं वार्ड 13 में विधुत संबंधित समस्या का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद और सांसद अजय भट्ट के सहयोग से कार्य गतिमान है ,उसी क्रम में बाजपुर को बाढ़ से राहत दिलाने के वादे पर मेरा खुलकर कहना था "कि यदि मै चुनाव जीतता हूं तब भी मै बाढ़ से निजात दिलाये बिना चैयरमैन की कुर्सी पर नही बैठूंगा ! अतः उसी क्रम में 25 सितंबर 2025 को लेवड़ा ओर चकरपुर पुल का निर्माण सम्भतः आगामी सप्ताह भर में प्रारम्भ होने जा रहा है। और बुधवार को लोकप्रिय सांसद अजय भट्ट ने बाजपुर पहुंचकर दोनों निर्माण स्थल पुलों का जायजा लिया।

बाजपुर न्यूज :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::काश 20 गांव की भूमि पर...
22/10/2025

बाजपुर न्यूज
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
काश 20 गांव की भूमि पर भी सांसद से कोई स्थानीय नेता सवाल कर लेते
बाजपुर।भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि बुधवार को क्षेत्रीय सांसद बाजपुर के दौरे पर थे विभिन्न स्थानों पर जाना हुआ जो भी दावे किए गए या निरीक्षण किए गए वह आम जनमानस के सामने है मेरा मानना है कि काश बाजपुर का कोई नेता सांसद महोदय से 20 गांव के हजारों परिवारों के संबंध में भी कोई सवाल कर लेता और जानकारी दे देता कि इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी क्या कर रही है..?

बाजपुर न्यूज :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::केवल फोटो सेशन का स्थल...
22/10/2025

बाजपुर न्यूज
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
केवल फोटो सेशन का स्थल न बनाएं,जमीनी समस्याओं की ओर ध्यान दे–अरविंद यादव

बाजपुर। समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कहा कि यह अत्यंत खेद का विषय है कि बाजपुर, जो कई जमीनी समस्याओं से जूझ रहा है, उसे भारतीय जनता पार्टी के नेतागण मात्र "फोटो सेशन" का स्थल बना चुके हैं। जब भी सांसद अजय भट्ट को दिल्ली अथवा अन्यत्र कहीं जाना होता है, तो वे प्रस्थान से पूर्व बाजपुर में कुछ फोटो खिंचवाने के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जो कि केवल दिखावे तक ही सीमित रह जाते हैं।बाजपुर की जनता की प्रमुख समस्याएं—जैसे कि जलभराव व बाढ़ का स्थायी समाधान, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी, और स्थायी अग्निशमन केंद्र की स्थापना—वर्ष 2019 से जस की तस बनी हुई हैं। इन समस्याओं का समाधान सांसद के पिछले कार्यकाल में भी नहीं हो सका और वर्तमान में भी इन पर कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है।जनता ने जनप्रतिनिधियों को केवल प्रचार के लिए नहीं, बल्कि समस्याओं के समाधान के लिए चुना है। बार-बार की तस्वीरें और उद्घाटन समारोहों से जनता को कोई राहत नहीं मिलती। आवश्यक है कि इन बुनियादी मुद्दों पर त्वरित, ठोस और स्थायी कार्य योजना बनाई जाए और उसे लागू किया जाए।
बाजपुर की जनता अब दिखावों से नहीं, कार्यों से भरोसा जताएगी।

22/10/2025

बाजपुर न्यूज़, @8193906100

22/10/2025

बिजनौर ब्रेकिंग न्यूज़।वायरल वीडियो

बिजनौर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल.दो पक्षो मे हुये विवाद को लेकर एक पक्ष के घर पर पहुंची पुलिस पर महिलाओ को खींचकर लेजाने व बदसलूकी करने का लगा गंभीर आरोप।पुलिस किस तरह का कर रही बर्ताव।देखिये इस वायरल वीडियो मे।जब इस मामले मे एसपी अभिषेक से बात करनी चाही उन्होंने फोन रीसीव नही किया।

बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के दारानगर गंज का मामला।

22/10/2025

क्रिकेट खेल के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, एक युवक घायल,दोनों पक्षों का कोतवाली में भी हुआ विवाद

21/10/2025

: विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष तैयार,हल्द्वानी ,आगामी नवंबर के महीने में राज्य सरकार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने जा रही है, जिसको लेकर राज्यपाल की तरफ से शासनादेश भी जारी किया गया है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार चरम पर है। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है। सरकार के कहने के लिए कुछ नहीं है, सिर्फ प्रदेश के अंदर लूट मचा रखी है। उन्होंने कहा शहीदों का जो सपना उत्तराखंड राज्य बनाने का था वह अभी तक पूरा नहीं हो सका है उन्होंने कहा सरकार अपनी छवि को चमकाने के लिए 1000 करोड रुपए विज्ञापनों में खर्च कर रही है। यदि भाजपा सरकार ईमानदार है तो वह इन सभी सवालों का जवाब सदन में दें उन्होंने कहा 2 दिन के सत्र में वह अपनी बात को रखेंगे और यह दो दिन का सत्र सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। : यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

Address

Bajpur Uttrakhand
Bazpur
262401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुश श्रीवास्तव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share