
26/05/2025
https://youtu.be/LvAs5uiKhhc?si=HY7JEexb6qgptQJ0
हिस्ट्रीशीटर बजरी माफिया तेजपाल सिंह के अवैध ठिकानों पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा... प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कई हिस्ट्रीशीटर, भू माफिया व बजरी माफिया हो गए है रफूचक्कर
भारत टाइम्स
ब्यावर जिले के सराधना गांव निवासी याकूब काठात को कथित रूप से अगवा कर जेसीबी से लटकाकर तीन घंटे बेरहमी से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रायपुर में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। सोमवार को उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर क्षेत्र में पनप रहे माफियाओं को सीधा संदेश से दिया है कि किसी सूरत में अराजकता और गुंडा गर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिस्ट्रीशीटर बजरी माफिया तेजपाल सिंह के अवैध ठिकानों पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा... प्रशासन की इस कार्रवाई के बा.....